Rajasthan CET Art and Culture MCQ Test: Rajasthan CET (Common Eligibility Test) परीक्षा में कला और संस्कृति का विषय अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास से जुड़ा हुआ है। इस लेख में, हम आपको राजस्थान के कला और संस्कृति पर आधारित महत्वपूर्ण MCQs (बहुविकल्पीय प्रश्नों) का संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं। इन प्रश्नों का अभ्यास करने से न केवल आपकी तैयारी बेहतर होगी, बल्कि आप परीक्षा में बेहतर स्कोर करने में भी सक्षम होंगे।
आइए, राजस्थान की अनोखी कला और संस्कृति को समझने और सीखने की इस यात्रा को प्रारंभ करें। यह संग्रह न केवल आपकी तैयारी को दिशा देगा बल्कि आपको CET परीक्षा के पैटर्न को भी समझने में मदद करेगा। अभी से अभ्यास शुरू करें और अपनी सफलता सुनिश्चित करें!
राजस्थान कला संस्कृति के बेहद रोचक सवाल, परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—Rajasthan CET Exam art and culture of Rajasthan practice MCQ
1. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है –
(a) नृत्य गणेश अलवर
(b) बाजणा गणेश- सिरोही
(c) हेरम्ब गणेश बीकानेर
(d) बोहरा गणेश – राजसमंद
Ans- d
2. निम्नलिखित में से झालावाड़ में स्थित हवेली नहीं है –
(a) काले बाबू की हवेली
(b) सात खाँ की हवेली
(c) गुलजार की हवेली
(d) नाना जी की हवेली
Ans- d
3. निम्नलिखित में से असत्य कथन है –
(a) आचार्य श्री तुलसी जी का जन्म वर्ष 1914 में हुआ।
(b) तेरापंथ संप्रदाय के प्रथम आचार्य बनें।
(c) आचार्य तुलसी ने वर्ष 1949 में अणुव्रत आंदोलन प्रारंभ किया।
(d) आचार्य तुलसी ने सुजानगढ़ में मर्यादा महोत्सव का आयोजन करवाया।
Ans- b
4. निम्नलिखित में से असत्य कथन है –
(a) सास-बहू का मंदिर कैलाशपुरी, उदयपुर में स्थित है।
(b) यह मंदिर 975 ई. में बनाया गया था।
(c) इसमें दो मंदिर हैं।
(d) छोटा मंदिर बहू का मंदिर कहलाता है जिसे पंचायतन शैली में बनाया गया है।
Ans- a
5. निम्नलिखित में से सत्य युग्म नहीं है –
(a) कोड़ा मार होली भिन्नाय (अजमेर)
(b) पत्थर मार होली – चौहटन (बाड़मेर)
(c) लठमार होली – नाथद्वारा (राजसमंद)
(d) देवर-भाभी होली – ब्यावर (अजमेर
Ans- c
6. राजस्थान में झोरावा’ गीत है –
(a) एक विरह गीत
(b) एक जन्मोत्सव गीत
(c) वधू विदाई गीत
(d) फसल रोपण के समय गाया जाने वाला गीत
Ans- a
7. चौतारा, कामायचा कौन-से लोकवाद्य परंपरा से जुड़े हैं?
(a) तत् वाद्य
(b) घन वाद्य
(c) अवनद्ध वाद्य
(d) सुषिर वाद्य
Ans- a
8. मुड़िया लिपि का आविष्कार किसके द्वारा किया गया?
(a) राजा टोडरमल
(b) जॉर्ज ग्रियर्सन
(c) सीताराम लालस
(d) एल.पी. टेसीटोरी
Ans- a
9. श्री सरस्वती पुरस्तकालय, जो अलभ्य एवं दुर्लभ साहित्यों का अप्रतिम खजाना है, स्थित है
(a) लाडनू (नागौर)
(b) फतेहपुर (सीकर)
(c) भीनमाल (जालोर)
(d) शाहपुरा (भीलवाड़ा)
Ans- b
10. चित्रकला की किस शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय डॉ. फैय्याज अली को है?
(a) चावण्ड शैली
(b) देवगढ़ शैली
(c) अजमेर शैली
(d) किशनगढ़ शैली
Ans- d
11. राजस्थानी चित्रशैली का सबसे पहला वैज्ञानिक विभाजन किसके द्वारा किय गया था?
(a) डॉ. सत्यप्रकाश
(b) वी.एस. वाकणकर
(c) आनंद कुमार स्वामी
(d) एरिक डिक्सन
Ans- c
12. मेवाड़ शैली में रचित एवं चित्रित प्रथम उपलब्ध ग्रन्थ कौन-सा है?
(a) सुपासनाह चरियम्
(b) कल्पसूत्र
(c) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्रचूर्णि
(d) पंचशतक प्रकरण वृत्ति
Ans- c
13. निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है –
(a) भैंसों का चितेरा – परमानन्द गोयल
(b) गाँवों का चितेरा – भूरसिंह शेखावत
(c) नीड़ का चितेरा – बाबा गोवर्धनलाल
(d) ऊँट का चितेरा – हिशामुद्दीन उस्ता
Ans- c
14. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन छांटिए
(A) राजस्थान में फूलेरा रासलीलाओं का प्रमुख केन्द्र हैं।
(B) बिसाऊ की रामलीला मूकाभिनय पर आधारित है।
(C) सनकादिकों की लीलाएँ के लिए भरतपुर- डीग प्रमुख केन्द्र है।
(D) रसिया दंगल घोसण्डा एवं बस्सी क्षेत्र में खेले जाते हैं।
(a) A, B, C
(b) A, C
(c) C, D
(d) A, B, C, D
Ans- c
15. निम्नलिखित कथनों को सही सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
A. मेनार गाँव 1. आंगिया गैर
B. लाखेरा गाँव 2. अग्नि नृत्य
C.पादरला गाँव 3. तलवार गैर
D.कतरियासर गाँव 4. तेरहताली नृत्य
कूट :
(a) A-2 B-4 C-1 D-3
(b) A-3 B-1 C-4 D-2
(c) A-3 B-2 C-4 D-1
(d) A-4 B-1 C-2 D-3
Ans-b
16. राजस्थान में “पपेट्री” या कठपुतली का प्राचीनतम केंद्र किस जिले में स्थित है?
a) जयपुर
b) उदयपुर
c) जोधपुर
d) बीकानेर
उत्तर: a) जयपुर
17. राजस्थान के किस किले को “सोनार किला” कहा जाता है?
a) चित्तौड़गढ़ किला
b) जैसलमेर किला
c) कुंभलगढ़ किला
d) मेहरानगढ़ किला
Ans-b
18. राजस्थान की लोकनृत्य शैली ‘चरी नृत्य’ मुख्य रूप से किस क्षेत्र में प्रचलित है?
a) बाड़मेर
b) अलवर
c) बीकानेर
d) जयपुर
Ans- c
19. “पिछवाई चित्रकला” की उत्पत्ति राजस्थान के किस क्षेत्र से हुई है?
a) मेवाड़
b) मारवाड़
c) शेखावाटी
d) हाड़ौती
Ans- a
20. राजस्थान के किस त्योहार में “गेर नृत्य” का प्रदर्शन होता है?
a) गणगौर
b) होली
c) तीज
d) दीपावली
Ans-b
21. किस लोक गायक को ‘राजस्थान का तानसेन’ कहा जाता है?
a) अल्ला ज़िला बाई
b) मंगणियार
c) गवड़ी गायन
d) वंदे मातरम् मिश्र
Ans-b
22. राजस्थान की प्रसिद्ध ‘फड़ पेंटिंग’ किस लोक देवता की कथा पर आधारित होती है?
a) पाबूजी
b) तेजाजी
c) रामदेवजी
d) गोगाजी
Ans- a
23. राजस्थान का कौन सा शहर “ब्लू सिटी” के नाम से प्रसिद्ध है?
a) जयपुर
b) जोधपुर
c) उदयपुर
d) अजमेर
Ans-b
24. “रूपमंदिर” नाट्य शैली की शुरुआत किसने की थी?
a) राजा मान सिंह
b) राजा सूरजमल
c) ठाकुर केसरी सिंह बारहठ
d) महाराणा कुंभा
Ans- d
25. राजस्थान में “तेरहताली नृत्य” मुख्यतः किस जाति से संबंधित है?
a) भील
b) कालबेलिया
c) कमार
d) गरासिया
Ans-b
26. राजस्थान का कौन सा लोक वाद्य “कमायचा” कहलाता है?
a) सितार
b) सरंगी
c) रावणहत्था
d) मंजीरा
Ans- c
27. राजस्थान में “गणगौर पूजा” मुख्य रूप से किसके लिए की जाती है?
a) धन के लिए
b) संतान के लिए
c) अच्छे पति की कामना के लिए
d) स्वास्थ्य के लिए
Ans- c
28. “कुंभलगढ़ किले” की दीवार को किससे तुलना की जाती है?
a) चीन की महान दीवार
b) रोमन दीवार
c) ग्रीक दीवार
d) मिस्र की दीवार
Ans- a
29. राजस्थान के लोकनाट्य ‘तमाशा’ की उत्पत्ति किस क्षेत्र से मानी जाती है?
a) बीकानेर
b) जयपुर
c) अजमेर
d) भरतपुर
Ans-b
30. “मोलेला टेराकोटा कला” राजस्थान के किस क्षेत्र की विशेषता है?
a) अलवर
b) उदयपुर
c) नागौर
d) डूंगरपुर
Ans-b
इन प्रश्नों का अभ्यास राजस्थान की कला और संस्कृति से जुड़े तथ्यों को याद रखने और परीक्षा में बेहतर स्कोर करने में आपकी मदद करेगा।
Read More: