REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘थार्नडाइक’ और ‘स्किनर’ के सिद्धांत से REET परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Spread the love

MCQ On Thorndike and Skinner Theory for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी आगामी माह में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे यदि आप भी पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े मनोवैज्ञानिक थार्नडाइक और बीएफ स्किनर के सिद्धांत के महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं थार्नडाइक और स्किनर के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल—REET level 1 and 2 Exam 2022 MCQ on Thorndike and Skinner Theory

प्रश्न-थार्नडाइक के सीखने के नियम के अनुसार गौण नियमों में निम्न में से कौन सा सम्मिलित नहीं है ?

(1) बहु अनुक्रिया का नियम 

(2) प्रभाव का नियम

(3) मानसिक स्थिति का नियम 

(4) आंशिक क्रिया का नियम

उत्तर – 2

प्रश्न- क्रियाप्रसुत अनुबन्धन में – ?

(1) व्यवहार उद्दीपक के प्रति अनिवार्य होता है

(2) ऐच्छिक व्यवहार उसके परिणामो पर आधारित होता है

(3) व्यवहार सूझ पर आधारित होता है

(4) स्वतः अधिगम होता है

उत्तर – 2

प्रश्न- शिक्षक अपनी संपूर्ण विषय सामग्री को छोटे-छोटे खंड में अधिगम के किस नियम पर आधारित करता है ?

(1) आंशिक क्रिया का नियम 

(2) बहुप्रतिक्रिया का नियम

(3) अभ्यास का नियम 

(4) प्रभाव का नियम

उत्तर – 1

प्रशन- क्रिया की सफलता से संतोष एवं असफलता से असंतोष होता है थार्नडाइक का कौन सा नियम इंगित करता है ?

(1) अभ्यास का नियम

(2) ततपरता का नियम

(3) प्रभाव का नियम

(3) कोई नही

उत्तर – 3

प्रश्न- थार्नडाइक द्वारा कौनसी थ्योरी दी गई है ?

(1) आर एस थ्योरी

(2) एस आर थ्योरी

(3) क्लासीकल थ्योरी 

(4) इनमे से कोई नही

उत्तर 1

प्रश्न- स्किनर ने किस प्रकार के अनुबंध पर बल दिया है ?

(1) टाइप -S

(2) टाइप – R

(3) TYPE – SR

(4) कोई नही

उत्तर -2

प्रश्न – थार्नडाइक ने बुद्धि का कौनसा सिद्धान्त दिया ?

(1) बहुबुद्धि का सिद्धान्त 

(2) बुद्धि का त्रितन्त्रीय सिद्धान्त

(3) बुद्धि का बहुतत्व सिद्धान्त 

(4) बुद्धि का एक तत्व सिद्धान्त

उत्तर -3

प्रश्न-  थार्नडाइक जनक है ?

(1) शिक्षा मनोविज्ञान

(2) प्रयोगात्मक मनोविज्ञान के

(3) बाल मनोविज्ञान  

(4) मनोविज्ञान के

उत्तर- 1

प्रश्न- सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम संबंधित है ?

(1) अभ्यास कार्य

(3) प्रशंसा से

(2) परिणाम की अपेक्षा

(4) ततपरता से

उत्तर -4

प्रश्न- एक बच्चा अतीत की समान परिस्थिति में की गई अनु क्रियाओं के आधार पर नई स्थिति के प्रति अनुक्रिया करता है यह किससे संबंधित है ?

(1) सीखने की प्रक्रिया का अभिवृत्ति नियम

(2) सीखने का ततपरता का नियम

(3) सीखने का सादृश्यता का नियम

(4) सीखने का प्रभाव का नियम

उत्तर – 3

प्रश्न- बार-बार दोहराने से अधिगम को बढ़ावा मिलता है किस नियम से इसकी पुष्टि होती है ?

(1) अभ्यास का नियम

(2) प्रयास का नियम

(3) दोहराने का नियम

(4) अनुकरण का नियम

उत्तर -1

प्रश्न-अभिक्रमित अधिगम के सम्प्रत्यय निर्माण में निम्न में से किस विचारक का योगदान है ?

(1) थार्नडाइक का प्रभावित नियम

(2) स्किनर का सक्रिय अनुबंध नियम

(3) वाटसन का अधिगम सिद्धान्त

(4) पियाजे का सिद्धान्त

उत्तर -2

प्रश्न- कक्षा 8 के एक छात्र ने यह आदत बना ली है कि उसे पुरस्कार प्राप्ति हेतु पढ़ना है, यह उदाहरण निम्न में से सम्बंधित है ? 

(1) क्रियाप्रसुत सिद्धान्त 

(2) उत्तेजना अनुक्रिया सिद्धान्त

(3) प्रतिक्रिया उत्तेजना सिद्धान्त 

(4) sr सिद्धान्त

उत्तर – 1

प्रश्न- सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है, यह कथन है ?

(1) क्रो एंड क्रो का 

(2) पियाजे का

(3) स्किनर का 

(4) कोहलर का

उत्तर -3

प्रश्न- निम्न में से कौनसा क्रियाप्रसुत व्यवहार नही है ?

(1) कांटा लगने पर पैर हटाना 

(2) हांथ पैरों का चलाना

(3) भोजन करना 

(4) खड़े होकर इधर उधर चहल कदमी करना

उत्तर – 1

Read more:

REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देने से पूर्व ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों पर एक नजर, अवश्य डालें

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ (MCQ on Thorndike and Skinner Theory for REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment