REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘लोक कलाओं’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Spread the love

Rajasthan Folk Art Important MCQ: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 2 दिन बाद 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा दो Shift में किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी पंजीकृत हैं परीक्षा के आयोजन को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है परंतु एडमिट कार्ड जारी ना होने की वजह से अभ्यर्थियों के बीच थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, उम्मीद है जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए हमारे द्वारा रोजाना पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत राजस्थान की ‘लोक कलाओं’ से जुड़े सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित राजस्थान की लोक कलाओं पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan Folk Art Important MCQ for REET Exam 2022

प्रश्न:- राजस्थान की किस लोक कला में लोक नाट्य, गायन, वादन, मौखिक साहित्य, चित्रकला और लोकधर्म का अद्भुत संगम दिखाई देता है?

A काष्ठ कला

B सांझी

C पाने

D फड़

Ans- D

प्रश्न:- राजस्थान का कौनसा कस्वा परंपरागत फड़ चित्रकला के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है ?

A सरनाल

B रामदेवरा

C शाहपुरा

D कोल

Ans- C

प्रश्न:- पदमश्री श्रीलाल जोशी का संबंध किस लोक कला/ हस्त कला से है?

A थेवा कला

B उस्ता कला 

C मीनाकारी

D फड़ चित्रांकन

Ans- D

प्रश्न:- देश की प्रथम फड़ चितेरी महिला है:-

A श्रीमती दुर्गा देवी जोशी

B श्रीमती पार्वती जोशी

C श्रीमती रमा देवी पांडे 

D श्रीमती शांता त्रिवेदी

Ans- B

प्रश्न:- राजस्थान की सबसे लोकप्रिय फड़ ‘पाबूजी की फड़’ का वाचन करते समय किस वाय यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?

A जंतर

B रावणहत्था

C माठ

D उपर्युक्त दो व तीन दोनों

Ans- B

प्रश्न:- ‘यह सबसे लंबी गाथा वाली तथा सबसे अधिक चित्रांकन वाली सबसे पुरानी फड़ है’ उक्त कथन किस फड़ की ओर इंगित कर रहा है ?

A पाबूजी की फड़

B देवनारायण जी की 

C रामदेवजी की फड़

D भैंसासुर की फड़

Ans- B

प्रश्न:-रामदला व कृष्णदला की फड़ सर्वाधिक गाई जाती है ?

A पश्चिमी राजस्थान

B मेवात क्षेत्र

C हाड़ौती क्षेत्र

D मेवाड़ क्षेत्र

Ans- C

प्रश्न:- निम्न में से कौनसा स्थान कावड़ व बेवाण के लिए प्रसिद्ध है ?

A मोलेला

B बस्सी

C आकोला

D शाहपुरा

Ans- A

प्रश्न:-गोदना, मांडणे, पाने, सांझी इत्यादि क्या है ?

A राजस्थानी परिधान

B राजस्थानी लोक गीत 

C राजस्थानी लोक साहित्य के अंग

D राजस्थानी लोक कला के अंग

Ans- D

प्रश्नः- कदली के पत्तों की सांझी विख्यात है ?

A उदयपुर

B नाथद्वारा

C जयपुर

D भीलवाड़ा

Ans- B

प्रश्न:- ‘संझया कोट’ क्या है?

A सांझी का लघु रूप 

B सांझी का बड़ा रूप

C मांझी स्थल

D उपर्युक्त सभी

Ans- B

प्रश्न:-राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक आलेख पद्धति है, जिसे आरायश वा आलागिला कहते है, राजस्थान में सर्वप्रथम इस पद्धति की शुरुआत कहां से हुई? 

A उदयपुर मे

B जयपुर से 

C भीलवाड़ा से

D बीकानेर से

Ans- B

प्रश्न:-निम्नलिखित में से कौनसा एक लोक चित्रकला का अंग नहीं है?

A पथवारी

B बणी-ठणी

C सांझी

D फड़

Ans- B

Read more:

REET 2022 RAJASTHAN GK: राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रमुख मेले, महोत्सव और नृत्य पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022: राजस्थान के प्रमुख ‘लोकनाट्य’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए राजस्थान की कला और संस्कृति के अंतर्गत ‘लोक कलाओं’ पर आधारित (Rajasthan Folk Art Important MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment