REET EXAM 2022 Rajasthan Art and Culture MCQ: जुलाई में होगी रीट परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे ‘राजस्थान कला और संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

Rajasthan Art and Culture Questions for REET: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों ऐसे युवा का सपना अब साकार होने जा रहा है क्योंकि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा इस वर्ष आगामी 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम REET के नाम से जानते हैं का आयोजन किया जाएगा इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी 46 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन के पात्र होंगे. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें.

इस परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं साथी हम विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को भी आपके लिए शेयर करते रहते हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम राजस्थान जीके के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘राजस्थान कला और संस्कृति’ की कुछ बेहद रोचक सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान की कला और संस्कृति से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें—Rajasthan Art and Culture Practice Questions for REET Exam 2022

1.राजस्थानी चित्रशैली का सबसे पहला वैज्ञानिक विभाजन किसने किया ?

(a) आनंद कुमार स्वामी

(b) रामकृष्ण दास

(c) कर्नल जेम्स टॉड

(d) टेस्सीटोरी

Ans.a

2.राजस्थान का पहला चित्रित ग्रंथ माना जाता है

(a) श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि

(b) सुपार्श्वनाथ चरित

(c) रागमाला

(d) कलीला दमना

Ans.a

3.असत्य कथन है

(a) नाथद्वारा चित्रशैली पिछवाई चित्रण हेतु प्रसिद्ध है। 

(b) बणी ठणी नामक चित्र पर 1973 में डाक टिकट जारी हुआ। 

(c) साहिबा नामक महिला चित्रकार का संबंध अजमेर चित्रशैली 

(d) जैसलमेर चित्रशैली में पारदर्शी कपड़े चित्रित किये गये।

Ans.d

4.राजस्थान में सबसे पहले चित्र प्रदर्शनी लगाने का श्रेय किसे है

(a) कुंदनलाल मिस्त्री

(b) रामगोपाल विजयवर्गीय

(c) भूरसिंह शेखावत

(d) देवकीनंदन शर्मा

Ans.b

5.भैंसरोड़गढ़ का किला स्थित है 

(a) चंबल व काली सिंध के संगम पर 

(b) चंबल व बामनी के संगम पर 

(c) आहू व काली सिंध के संगम पर 

(d) गंभीरी व बेड़च के संगम पर

Ans.b

6.राजस्थान में गुर्जर प्रतिहार शैली का अंतिम व सबसे भव्य मंदिर है

(a) सेवाड़ी जैन मंदिर

(b) किराडू का सोमेश्वर मंदिर

(c) चित्तौड़ का समिद्वेश्वर मंदिर 

(d) मेनाल का महानालेश्वर मंदिर

Ans.b

7.पत्थर की जाली एवं कटाई के कारण विश्व प्रसिद्ध हवेली है

(a) सालिम सिंह की हवेली

(b) नथमल की हवेली

(c) पटवों की हवेली

(d) सोने चांदी की हवेली

Ans.c

8.निम्नलिखित में से असत्य कथन है

(a) ब्लू पॉटरी मूलत: ईरान की कला है।

(b) राजस्थान में ब्लू पॉटरी आमेर के राजा मानसिंह प्रथम लेकर आए

(c) ब्लू पॉटरी का सर्वाधिक विकास आमेर के राजा माधोसिंह के काल में हुआ

(d) ब्लू पॉटरी के लिए प्रसिद्ध कलाकार कृपाल सिंह शेखावत है।

Ans.c

9. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ? 

(a) देवनारायण जी फड़ सबसे लोकप्रिय फड़ है। की 

(b) पाबूजी की फड़ का वाचन करते समय रावणहत्था वाद्ययंत्र बजाया जाता है। 

(c) रामदेवजी की फड़ का वाचन कामड़ जाति के भोपों द्वारा किया जाता है। 

(d) भैंसासुर की फड़ का वाचन नहीं किया जाता।

Ans.a

10.बीकानेर में उस्तां कला की शुरूआत किसके शासनकाल में हुई?

(a) रायसिंह

(b) कर्णसिंह

(c) अनूपसिंह

(d) गंगा सिंह

Ans.c

Read more:

REET 2022 Rajasthan Art and Culture: राजस्थान भाषा और साहित्य से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

REET 2022 History of Rajasthan MCQ: राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल, जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु राजस्थान की ‘राजस्थान कला और संस्कृति’ (Rajasthan Art and Culture Questions for REETसे संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment