Rajasthan Ke Durg Question Answer || राजस्थान के दुर्ग एवं किले

Spread the love

Rajasthan Ke Durg Question Answer

इस पोस्ट में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत राजस्थान के दुर्ग एवं किले से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर (Rajasthan Ke Durg Question Answer) का अध्ययन करेंगे। राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हमने राजस्थान के प्रमुख दुर्ग एवं किले से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शेयर किए हैं। आशा है यह प्रश्न आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। 

राजस्थान के दुर्ग एवं किले से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न (Rajasthan Ke Durg Question Answer)




1. कावड़ कला किससे संबंधित है?

(a) प्रस्तर शिल्प

(b) काष्ठ शिल्प

(c) मृदा शिल्प

(d) लौह शिल्प

Ans: (b)

2. तेलिन का प्रसिद्ध महल स्थित है?

(a) लक्ष्मणगढ़ दुर्ग

(b) कुचामन का किला

(c) नागौर दुर्ग

(d) फतेहपुर दुर्ग

Ans: (d)

3. ‘साबात’ होता है?

(a) किले में जौहर करने के लिए बनाया गया स्थान

(b) किले की प्राचीर पर हमला करने के लिए रेत और अन्य वस्तुओं से निर्मित एक ऊँचा चबूतरा

(c) गाय या भैंस के मोटे चमड़े की छावन से ढँका हुआ एक चौड़ा रास्ता जिसमें किले वालों की मार से सुरक्षित बचकर आक्रांता किले के बहुत नजदीक तक पहुँच जाते थे

(d) किले तक गोपनीय रूप से पहुँचने के लिए बनाई गई सुरंग

Ans: (c)

4. कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) उत्तरी-पूर्वी सोनारगढ़ सीमा का (जैसलमेर प्रहरी दुर्ग)

(b) सुवर्ण गिरि जालौर दुर्ग

(c) राजस्थान का अजयमेरु दुर्ग जिब्राल्टर

(d) दुर्गों का चित्तौड़ दुर्ग सिरमौर

Ans: (a)

5. कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) चित्तौड़ दुर्ग चित्रांगद मौर्य

(b) अचलगढ़ दुर्ग राणा कुंभा

(c) लोहागढ़ दुर्ग नरेश भूपत

(d) गढ़बीठली अजयपाल

Ans: (c)

6. जोधपुर के दुर्ग ‘मेहरानगढ़’ का अन्य नाम है?

(a) सोनारगढ़ दुर्ग

(b) लोहागढ़ दुर्ग

(c) सुदर्शन गढ़

(d) मयूरध्वज गढ़ (मोरध्वज)

Ans: (d)

7. मैग्जीन (अकबर का किला) स्थित है?

(a) आमेर

(b) जयपुर

(c) अजमेर

(d) अलवर

Ans: (c)

Rajasthan GK For Rajasthan Police 2020: click here




8. मेवाड़ में सर्वाधिक दुर्गों का निर्माण करवाया?

(a) महाराणा प्रताप ने

(b) महाराणा सांगा ने

(c) महाराणा कुंभा ने

(d) रावल रतनसिंह ने

Ans: (c)

9. निम्नलिखित में कौन-सा किला अरावली पर्वतमाला में स्थित नहीं है?

(a) अचलगढ़

(b) चित्तौड़गढ़

(c) कुंभलगढ़

(d) गागरोन

Ans: (d)

10. निम्नांकित में से जो किला ‘जल-दुर्ग’ की श्रेणी में आता है, वह है?

(a) सुवर्णगिरि

(b) आमेर

(c) सिवाना

(d) गागरोन

Ans: (d)

11. राजस्थान के किस किले पर सबसे अधिक बार आक्रमण हुए?

(a) तारागढ़ (अजमेर)

(b) आमेर

(c) चित्तौड़गढ़

(d) कुंभलगढ़

Ans: (a)

12. राजस्थान का जलदुर्ग गागरोन किन दो नदियों के संगम पर स्थित है?

(a) कालीसिन्ध-आहू

(b) कालीसिन्ध-पार्वती

(c) कालीसिन्ध-परवन

(d) कालीसिन्ध-चंबल

Ans: (a)

13. नाहरगढ़ का पुराना नाम?

(a) सुदर्शनगढ़

(b) आमेरगढ़

(c) विजयगढ़

(d) सवाईगढ़

Ans: (a)

14. फतह प्रकाश महल है?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में

(b) मेहरानगढ़ दुर्ग में

(c) सिवाणा दुर्ग में

(d) सिटी पैलेस, उदयपुर में

Ans: (a)

16. लाल पत्थरों से निर्मित मेहरानगढ़ दुर्ग किस पहाड़ी पर अवस्थित है?

(a) नाकोड़ा पर्वत

(b) चिड़ियाटूक पहाड़ी

(c) नाग पहाड़ी

(d) सुफा पर्वत

Ans: (b)

17. तैमूरलंग ने भटनेर किले पर आक्रमण कब किया था?

(a) दिसंबर, 1397

(b) नवंबर, 1398

(c) दिसम्बर, 1305

(d) दिसंबर, 1399

Ans: (b)

ये भी पढे : राजस्थान के लोक देवी-देवताओं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न



18. हाड़ौती अंचल का वह दुर्ग, जिसका नाम शेरशाह सूरी के नाम पर शेरगढ़ पड़ा?

(a) कोशवर्द्धन दुर्ग

(b) गागरोन दुर्ग

(c) तारागढ़

(d) जयगढ़ दुर्ग

Ans: (a)

19. दोहरे परकोटे वाला मिट्‌टी से बना वह दुर्ग, जिसे अंगे्रज भी जीत नहीं पाए थे?

(a) सूरतगढ़ का किला

(b) बीकानेर का किला

(c) भरतपुर का किला

(d) जैसलमेर का किला

Ans: (c)

20. सम्राट अकबर के दरबारी लेखक अबुल फजल ने राजस्थान के किस दुर्ग के बारे में कहा है कि ‘यह दुर्ग इतनी बुलन्दी पर बना हुआ है कि नीचे से ऊपर की ओर देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है’।

(a) रणथम्भौर दुर्ग

(b) कुंभलगढ़ दुर्ग

(c) सिवाणा का किला

(d) तारागढ़ (अजमेर)

Ans: (b)

21. ‘सिंघगमन, सत्पुरूष वचन, कदली फलै इक बार। तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढ़ै न दूजी बार’।। उपर्युक्त दोहा राजस्थान के किस प्रसिद्ध दुर्ग के शासक से संबंधित है?

(a) रणथम्भौर दुर्ग

(b) मेहरानगढ़ दुर्ग

(c) गागरोन दुर्ग

(d) अजयमेरू दुर्ग

Ans: (a)

22. राजस्थान के किस दुर्ग को ‘चिल्ह का टीला’ भी कहते हैं?

(a) सोनार किला

(b) नागौर दुर्ग

(c) जयगढ़ दुर्ग

(d) भाद्राजून दुर्ग

Ans: (c)

24. महाराणा कुम्भा की हत्या, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म एवं महाराणा उदय सिंह के राज्याभिषेक से संबंधित दुर्ग कौन है?

(a) कुंभलगढ़ दुर्ग

(b) अचलगढ़ दुर्ग

(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(d) मांडलगढ़ दुर्ग

Ans: (a)

Rajasthan Government Schemes list:click here 

25. ‘सामरिक दृष्टि से इतना मजबूत और सुरक्षित किला मैंने भारत में कहीं नहीं देखा’ तैमूरलंग द्वारा ‘तुजुक-ए-तैमूरी’ में उल्लिखित वाक्य राजस्थान के किस किले से संबंधित है?

(a) भटनेर किला

(b) रणथम्भौर दुर्ग

(c) गागरोन किला

(d) मेहरानगढ़ दुर्ग

Ans: (a)

26. किस दुर्ग में औरंगजेब द्वारा निर्मित मीठेशाह की दरगाह स्थित है?

(a) सुवर्ण गिरि

(b) सोनारगढ़

(c) मेहरानगढ़

(d) गागरोन दुर्ग

Ans: (d)

27. मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी जौहर का अनुष्ठान किये जाने के ऐतिहासिक प्रमाण किस दुर्ग में मिलते हैं?

(a) भटनेर का किला

(b) रणथम्भौर दुर्ग

(c) सिवाणा का किला

(d) गागरोन दुर्ग

Ans: (a)

28. किस दुर्ग का सबसे ऊँचा भाग मीरां साहब की दरगाह कहलाता है?

(a) रणथम्भौर दुर्ग (सवाई माधोपुर)

(b) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)

(c) तारागढ़ दुर्ग (बूँदी)

(d) जूनागढ़ दुर्ग (बीकानेर)

Ans: (b)

29. ‘राजस्थान का जिब्राल्टर’ कौन-सा दुर्ग कहा जाता है?

(a) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर)

(b) कुंभलगढ़ दुर्ग

(c) विजय मंदिर गढ़

(d) रणथम्भौर दुर्ग

Ans: (a)

30. मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे पहाड़ी पर स्थित दुर्ग है?

(a) जालौर दुर्ग

(b) सिवाणा दुर्ग

(c) सोजत दुर्ग

(d) बसन्तगढ़ दुर्ग

Ans: (a)

ये भी जाने : राजस्थान के सभी लोक नृत्य




31. अबुल फजल ने किस दुर्ग के संबंध में कहा था कि ‘अन्य सब दुर्ग नंगे हैं जबकि यह दुर्ग बख्तर बंद है’?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(b) कुंभलगढ़ दुर्ग

(c) रणथम्भौर दुर्ग

(d) मेहरानगढ़ दुर्ग

Ans: (c)

32. राजस्थान का दक्षिण-पूर्वी द्वार किस किले को कहा जाता है?

(a) रणथम्भौर दुर्ग

(b) गागरोन दुर्ग

(c) चितौड़ दुर्ग

(d) तारागढ़ दुर्ग

Ans: (b)

34. ‘विजयगढ़ी’ किस दुर्ग में स्थित है?

(a) नागौर दुर्ग

(b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(c) मेहरानगढ़ दुर्ग

(d) जयगढ़ दुर्ग

Ans: (d)

35. राजस्थान का कौन-सा दुर्ग ‘दुर्गाधिराज’ कहलाता है?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(b) कुंभलगढ़ दुर्ग

(c) रणथम्भौर दुर्ग

(d) मेहरानगढ़ दुर्ग

Ans: (a)

 37. संत मलिक शाह की दरगाह अवस्थित है?

(a) गागरोन दुर्ग

(b) जालौर दुर्ग

(c) शेरगढ़ दुर्ग, धौलपुर

(d) सिवाणा का दुर्ग

Ans: (b)

39. शक्तिशाली तोप ‘गर्भगुंजन’ स्थित है?

(a) बूँदी का किला

(b) जयगढ़ दुर्ग

(c) तारागढ़, अजमेर

(d) शेरगढ़ दुर्ग

Ans: (a)

42. डीग के दुर्ग का निर्माण किसने और कब कराया?

(a) बदन सिंह ने, 1730 ई॰ में

(b) जवाहर सिंह ने, 1765 ई॰ में

(c) महाराजा सूरजमाल ने, 1755 ई॰ में

(d) महाराजा कुशल सिंह ने, 1770 ई॰ में

Ans: (a)

43. ‘उडणा राजकुमार’ के नाम से प्रसिद्ध ‘कुँवर पृथ्वीराज’ की छतरी स्थित है?

(a) जूनागढ़ किला, बीकानेर

(b) लालगढ़, बीकानेर

(c) जोधपुर दुर्ग, मेहरानगढ़

(d) कुंभलगढ़ दुर्ग

Ans: (d)

44. जालौर दुर्ग का  निर्माण किसने करवाया था?

(a) प्रतिहार नरेश नागभट्‌ट प्रथम ने

(b) परमार राजा भोज ने

(c) राव जोधा के पुत्र निम्बा ने

(d) वीर नारायण पँवार ने

Ans: (a)

45. सुपारी महल एवं जौरांभौरां स्थित है?

(a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग में

(b) कुंभलगढ़ दुर्ग में

(c) अचलगढ़ दुर्ग में

(c) रणथम्भौर दुर्ग में

Ans: (d)

46. राजस्थान के माउण्ट आबू स्थित दिलवाड़ा मन्दिर किसलिए विख्यात्‌ है?

(a) शैव मूर्तिकला के लिए

(b) वैष्णव मूर्तिकला के लिए

(c) जैन मूर्तिकला के लिए

(d) शाक्त मूर्तिकला के लिए

Ans: (c)



For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे  


Spread the love

Leave a Comment