RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिज़ल्ट, Rajeduboard.rajasthan.gov.in पर करें ऐसे करें चेक

RBSE 10th Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) द्वारा कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। ये रिज़ल्ट राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला द्वारा जारी किया जाएगा। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in  पर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे। 

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला नें अभ्यर्थियों को दी अग्रिम बधाई

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला नें अपने आधिकारिक ट्वीटर हेंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी, कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिज़ल्ट दिनांक 13 जून 2022 को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। साथ ही उन्होनें अभ्यर्थियों को अग्रिम शुभकामनाएँ भी दी।

बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं कि परीक्षाएँ 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई गई थी। ये परीक्षाएँ ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई गई थी। बता दें, इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 11 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा हाल ही में 1 जून 2022 कक्षा 12वीं के कॉमर्स एवं विज्ञान संकाय का रिज़ल्ट जारी किया गया था। विज्ञान संकाय में अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.53% रहा, वहीं कॉमर्स संकाय में 97.53% अभ्यर्थी उत्तीर्ण रहे। 

ऐसे चेक कर सकेंगे रिज़ल्ट 

अभ्यर्थी रिज़ल्ट जारी होते ही नीचे बताए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे-

1. सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड कि आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in  पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘RBSE class 10th result 2022’ पर क्लिक करें। 

3. रोल न. दर्ज कर सबमिट करें। 

4. रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा इसका प्रिंट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें-

UPMSP 10th 12th Result 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं का रिज़ल्ट इसी सप्ताह होगा जारी, पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment