Environment Questions for REET level 1: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली REET परीक्षा शिक्षण को अपना जॉब प्रोफेशन के रूप में चुनने वाले अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है इस परीक्षा में प्रदेश के अनेकों ऐसे युवा शामिल होंगे जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं यदि 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में आप भी शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन (EVS) के अंतर्गत ‘सामाजिक बुराइयों’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवाल—Environment Important Questions for REET 1st level Exam 2022
Q. भारत में बालश्रम को प्रतिबंधित करने के लिए बालश्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया?
(a) 1938
(b) 1988
(c) 1986
(d) 2017
Ans.c
Q. नशीली दवाओं की लत को नियंत्रित करने हेतु आमतौर पर प्रयुक्त की जाने वाली औषधि का क्या नाम है?
(a) फॉलिक अम्ल
(b) कोकीन
(c) एस्कॉर्बिक अम्ल
(d) पैथिंडीन
Ans.d
Q. भारत में बाल विवाह निरोध अधिनियम निम्नलिखित में से किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 2006
(b) 2008
(c) 2011
(d) 1997
Ans.a
Q. निम्नांकित विकल्पों में से राष्ट्रीय बालश्रम उन्मूलन प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
(a) 16 अगस्त, 1996
(b) 5 जून, 1990
(c) 22 जुलाई, 2002 3 4
(d) 26 सितम्बर, 1994
Ans.d
Q. भारत में लड़के व लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 21 व 18 वर्ष
(b) 18 व 21 वर्ष
(c) 18 व 18 वर्ष
(d) 18 वर्ष व 16 वर्ष
Ans.a
Q. बालश्रम का प्रमुख कारण क्या है?
(a) अशिक्षा
(b) गरीबी
(c) अधिक जनसंख्या
(d) उक्त सभी
Ans.b
Q. शारदा एक्ट का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(a) बाल-विवाह
(b) दहेज प्रथा
(c) बाल श्रम
(d) अनिवार्य शिक्षा
Ans.a
Q. अवसादक होते हैं.
(a) वे दवाएँ जो मन में विभ्रांति उत्पन्न कर देती है।
(b) शरीर में अत्यधिक ऊर्जा का संचार करने वाली दवाएँ।
(c) मस्तिष्क की क्रियाशीलता को कम करने वाली दवाएँ ।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.c
Q. सामाजिक संरचना की केन्द्रीय इकाई है?
(a) वंश
(b) परिवार
(c) गौ
(d) उक्त सभी
Ans.b
Q. बच्चों एवं वृद्ध माता-पिता की उचित देखभाल होती है?
(a) एकल परिवार में
(b) संयुक्त परिवार में
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.b
Q. दहेज प्रथा के संबंध में गलत है –
(a) दहेज निषेध अधिनियम 1961 लागू 1 जुलाई 1961
(b) दोषी पक्षकार को 2 वर्ष की सजा या ₹15000 का जुर्माना
(c) आईपीसी की धारा 498A, धारा 304B, धारा 406 में दहेज को एक अपराध माना गया है और सजा का प्रावधान किया गया है।
(d) दहेज एक चल व अचल सामग्री है जो वधू पक्ष द्वारा वर पक्ष को दी जाती है।
Ans.b
Q. धूम्रपान / नशाखोरी के संबंध में असत्य है –
(a) धूम्रपान निषेध अधिनियम 2008, लागू – 2 अक्टूबर 2008
(b) नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी, स्थापना- 26 नवंबर 2005
(c) कॉटपा कानून 2003, लागू – 18 मई 2003
(d) भारत में तंबाकू अनुसंधान केंद्र राजामुंद (आंध्र प्रदेश)
Ans.b
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए बेहद महत्वपूर्ण (Environment Questions for REET level 1) पर्यावरण अध्ययन से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें.