REET 2021 Exam Date: @Live Update राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट की तिथि बदलने की मांग को लेकर जैन समाज द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है वही राजस्थान सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) बोर्ड राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 को 25 अप्रैल, 2021 को कराने पर अड़े हुए हैं।
राज्य में 31,000 शिक्षकों की भर्ती होनी है। परीक्षा के लिए अब तक कुल 16.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। दरअसल, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 रविवार, 25 अप्रैल, 2021 को होनी है। इस दिन महावीर स्वामी जयंती का अवकाश है।
परीक्षा मे हो सकता है बड़ा बदलाव-
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को चिट्ठी लिखकर रीट परीक्षा को महावीर जयंती को नहीं करवाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में रिपोर्ट आने तक रीट की तारीखों को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। महावीर जयंती के अलावा सरकार की ईडब्ल्यूएस श्रेणी में दी गई नई छूट भी इस तिथि में पेंच पैदा कर रही है। बेरोजगार संगठनों की ओर से भी अब ईडब्ल्यूएस श्रेणी में नए सिरे से आवेदन लेकर परीक्षा कराने की मांग प्रदेश में गूंजने लगी है। कोरोना की दूसरी लहर का असर भी देखने को मिल सकता है। महावीर जयंती की वजह से भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई विधायक रीट भर्ती की तिथि बदलने की मांग मुख्यमंत्री से कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता के बाद होगा फैसला-
रीट परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी मुख्यमंत्री से वार्ता की बात कह चुके हैं। सीएम गहलोत ने कमेटी को 3 दिन का समय दिया गया है। ऐसे में अब गहलोत सरकार 26 मार्च को परीक्षा की तिथि में बदलाव पर विचार करेगी। ज्ञात हो कि जैन समाज शुरू से ही महावीर जयंती के दिन परीक्षा करवाने का विरोध कर रहा था। लेकिन परीक्षा की तारीख बदलने की मांग नहीं मानी गई थी। अब राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने तारीख बदलने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान REET परीक्षा से जुड़ी सही नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे हमारे social media handles पर follow जरूर करे लिंक नीचे दी गई है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |