REET 2022 Most Scoring Topics for level-l and level-ll: रीट परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जाते हैं अधिक सवाल, जानें क्या बदलाव हुए हैं इस बार 

REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन 23 व 24 जुलाई 2022 को कराया जाएगा। यह परीक्षा ऑफ-लाइन माध्यम से कराई जाएगी। REET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यह जानने की उत्सुकता होगी की इस वर्ष किन टॉपिक से अधिक सवाल पूछे जा सकते हैं, जिससे उन्हें तैयारी करने में आसानी हो। उन सभी अभ्यर्थियों की मदद करने के लिए हम इस आर्टिकल में कुछ टॉपिक बताने वाले हैं, जिनसे परीक्षा में अधिक सवाल आने की संभावना है। 

REET परीक्षा दो लेवल में कराई जाती है। लेवल l कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पदों के लिए व लेवल ll कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों के लिए आयोजित कराई जाती है। जिन अभ्यर्थियों नें दोनों लेवल की परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होना आवश्यक होगा।

क्या है नया सिलैबस, क्या हुए हैं कोई नए बदलाव, यहाँ जानें- 

बोर्ड द्वारा रीट (REET) परीक्षा के लिए नया सिलैबस जारी किया गया है। इस वर्ष परीक्षा के सिलैबस में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट में 150 अंक के कुल 150 प्रश्न हल करने होंगे। आपको बता दें, कि परीक्षा में किसी भी प्रकार कि नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। REET परीक्षा के दोनों लेवल कि परीक्षाओं का एक्ज़ाम पैटर्न नीचे दिया गया है। 

REET Exam Pattern for Level l (For Class l to V)

S.No.SubjectsNo. of QuestionsMarks
1Child Development and Pedagogy 3030
2Language I (compulsory)3030
3Language II (compulsory)3030
4Mathematics3030
5Environmental Studies3030
Total150150

REET Exam Pattern for Level ll (For Class Vl to Vll) –

S.No.SubjectsNo. of QuestionsMarks
1Child Development and Pedagogy3030
2Language I (compulsory)3030
3Language II (compulsory)3030
4Mathematics & ScienceOr Social Studies/Social ScienceOr Any Other Subject6060
Total150150

लेवल l व लेवल ll मे कॉमन होते हैं ये विषय- 

REET परीक्षा में लेवल l तथा लेवल ll की परीक्षाओं में तीन विषय कॉमन होते हैं, और साथ ही इनका सिलैबस भी बिल्कुल समान है केवल लेवल ll में प्रश्नों का स्तर लेवल l की अपेक्षाकृत कठिन होता है। ये विषय है-

1. Child Development and Pedagogy

2. Language-I

3. Language-II

इन टॉपिक से पूछे जा सकते हैं अधिक प्रश्न- (REET 2022 Most Scoring Topics)

अब अभ्यर्थियों के पास तैयारी करने के लिए कम समय बचा है। ऐसे में यदि उन्हें महत्वपूर्ण टॉपिक पता चल जाएँ तो यह उनके लिए सहायक होंगे। आपकी सहायता के लिए इस आर्टिकल में हमनें कुछ चुनिन्दा टॉपिक बताए हैं, जिनसे अधिक प्रश्न आने की संभावना है। 

लेवल l के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक-

  1. Child Development & Pedagogy
  • Concept of Learning and its Implications
  • Teaching-learning Activities
  • Understanding the Diverse Learners
  • The Teaching-Learning Process and Strategies
  1. Language 
  • Basic Knowledge of Hindi Grammar
  • Basic Knowledge of Phonetic Sounds and English Sounds
  1. Mathematics
  • Basic Mathematical Operations
  • Number Systems
  • LCM & HCF
  • Basic Square Root & Cube Root
  • Tables
  • Profit & Loss
  • Ratio & Proportion
  • Time, Distance and Work
  • Mensuration & Statistics
  • Percentage
  • Geometry
  1. Science
  • Force and Energy
  • Light
  • Sound
  • State of Matter
  • The Human Body
  • Daily Life 
  • Environmental and Natural Resources
  • Creatures
  • Health
  1. Environmental Studies
  • Environmental Education Learning 
  • Water & Food
  • Travel
  • Family and Friends 

लेवल ll के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक- 

  1. Child Pedagogy
  • Learning Difficulties and Challenges
  • Meaning of Assessment
  • Factors that Affect Learning
  • Heredity and Environment and its Role in Learning
  • Intelligence
  1. Language 
  • Basic Knowledge of Phonetic Sounds and English Sounds
  • Communicative Approach to Teaching the English Language
  • Phrasal Verbs, Idioms, Modal Auxiliaries, Literary Terms
  1. Mathematics
  • Mathematical Operations
  • Number Systems
  • Basic Square Root & Cube Root
  • Tables
  • Mensuration & Statistics
  • Percentage
  • Geometry
  1. Science
  • Force and Motion
  • Science & Technology
  • Micro-Organisms
  • Matter Structure
  • Nature and Structure of Science
  1. Social Studies Science
  • Current Affairs
  • Policy
  • Geography (Mostly Rajasthan)
  • History (Mostly Rajasthan)

ये भी पढ़ें-

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022 Sanskrit Model Paper: अगले माह आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है

1 thought on “REET 2022 Most Scoring Topics for level-l and level-ll: रीट परीक्षा में इन टॉपिक से पूछे जाते हैं अधिक सवाल, जानें क्या बदलाव हुए हैं इस बार ”

Leave a Comment