REET Exam 2022 CDP Expected Questions: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई को किया जाएगा. इस परीक्षा में 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें…
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे. इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम क्षणों में नए टॉपिक स्कूल न पढ़कर रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. रीट परीक्षा में दो पेपर आयोजित होंगे लेवल 1 और लेवल 2, इन दोनों ही पेपर में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र विषय से समान रूप से सवाल पूछे जाएंगे. इस आर्टिकल में हम बाल विकास शिक्षा शास्त्र कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है.
Child Development and Pedagogy Model Questions for REET EXAM
Q.1 Who established the first psychological lab in U.S.A?/ U.S.A में पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला किसने स्थापित की?
(a) STANLEY HALL / स्टेनले हॉल
(b) KURT LEWIN / कर्ट लेविन
(c) WILLIAM WUNDT / विलियम वुड
(d) NONE OF THE ABOVE / उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- a
Q.2 Who started scientific study on CREATIVITY ? / रचनात्मकता पर वैज्ञानिक अध्ययन किसने शुरू किया?
(a) Guilford / गलफोर्ड
(b) Torrance / टारेंस
(c) Galton /
(d) Mednick / मेडनिक
Ans- a
Q.3 For how many seconds, SHORT TERM MEMORY holds information ?/ शॉर्ट टर्म मेमोरी कितने सेकंड के लिए जानकारी रखती है?
(a) 30 sec Or less
(b) 50 sec
(c) More than 50 seconds
(d) Lifelong
Ans- a
Q.4 Evolutionary psychology is originated from whose work?/ विकासवादी मनोविज्ञान की उत्पत्ति किसके काम से हुई है?
(a) Darwin / डार्विन
(b) Mendel / मेंडेल
(c) William James
(d) William Wundt
Ans- a
Q.5 How many stages are described in Sigmund Freud’s theory of psychosexual development? / सिग्मंड फ्रायड के मनोलैंगिक विकास के सिद्धांत मे कितनी अवस्थाओं का वर्णन किया गया है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans- d
Q.6 Who emphasized the need to study what is observable / जो देखने योग्य है उसका अध्ययन करने की आवश्यकता पर किसने बल दिया
(a) PAVLOV/ पावलोय
(b) FREUD/45
(c) J. B. WATSON / जेबी वाटसन
(d) CARL JUNG / कार्ल युंग
Ans- c
Q.7 Who was father of CULTURAL HISTORICAL psychology?/ सांस्कृतिक ऐतिहासिक मनोविज्ञान के जनक कौन थे?
(a) William Wundt
(b) Lev Vygotsky
(c) Carl rogers
(d) Toleman
Ans- b
Q.8 Who presented the “Intelligence Structural Model / Theory / बुद्धि का संरचनात्मक मोडल/सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया
(a) Sternberg / स्टर्नवर्ग
(b) Spearman / स्पीयरमैन’
(c) Guilford / गिलफोर्ड
(d) Cattell / कैटल
Ans- c
Q.9 BOOK “Principles of topological psychology”written by/ पुस्तक टोपोलॉजिकल मनोविज्ञान के सिद्धांत” द्वारा लिखित
(a) LEWIN / लेविन
(b) WATSON / वाटसन
(c) SKINNER / स्किनर
(d) HULL / हल
Ans- a
Q.10 What are the stages of development described by Jerome S. Bruner/ जेरोम एस. बूनर ने विकास की कितनी अवस्थाएं बताई है
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans- b
Q.11 The theory is given by Lev Vygotsky / लेव वाइगोत्सकी के द्वारा दिए गए सिद्धांत है
(a) Social constructivism / सामाजिक निर्मितवाद
(b) Socio-Cultural Theory/ सामाजिक-सांस्कृतिक सिद्धांत
(c) Social-Learning Theory / सामाजिक अधिगम सिद्धांत
(d) Both A & B above / उपरोक्त A & B दोनों
Ans- d
Q.12 Programmed instruction was based on whose theory / क्रमादेशित निर्देश किसके सिद्धांत पर आधारित था?
(a) Pavlov / पावलोव
(b) Thorndike / थार्नडाइक
(c) Skinner / स्किनर
(d) Kohler / कोहलर
Ans- c
Q.13 The book “Psychopathology of everyday life “written by / पुस्तक “रोजमर्रा की जिंदगी की साइकोपैथोलॉजी” द्वारा लिखित
(a) FREUD / फ्रायड
(b) LEWIN / लेविन
(c) THRONDIKE / थोडाइक
(d) SKINNER / स्किनर
Ans- a
Q.14 The theory is given by Jean Piaget / जीन पियाजे द्वारा दिया गया सिद्धांत है
(a) Cognitive Constructivism / संज्ञानात्मक संरचनावाद
(b) Social Constructivism / सामाजिक संरचनावाद
(c) Original Constructivism / मोलिक रचनावाद
(d) Cultural constructivism / सांस्कृतिक रचनावाद
Ans- a
Q.15 When the knowledge learned in one situation helps in another situation, it is called / एक परिस्थिति में सीखा गया ज्ञान जब दुसरी परिस्थिति में सहायता करता है तो इसे कहते हैं
(a) Positive transfer of learning / सकारात्मक अधिगम स्थानान्तरण
(b) Negative transfer of learning / नकारात्मक अधिगम स्थानान्तरण
(c) Zero transfer of learning / शून्य अधिगम स्थानान्तरण
(d) Bilateral transfer of learning / द्विपार्श्विक अधिगम स्थानान्तरण
Ans- a
ये भी पढ़ें-
REET 2022: कल आयोजित होगी रीट परीक्षा, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें CDP के ये सवाल