REET Answer key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई को सफलता पूर्वक किया जा चुका है इसके साथ ही अब परीक्षा में शामिल हुए 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी आन्सर की तथा रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़र कर रहे है। नवीतनम प्राप्त जानकारी के अनुसार RBSE द्वारा आन्सर-की अगस्त के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है।
REET में नॉर्मलाइजेशन को लेकर क्या है अपडेट?
इस बार रीट परीक्षा का आयोजन 23-24 जुलाई को कुल मिलकर 4 शिफ़्ट में किया गया था जिसमें 23 जुलाई को पहली शिफ़्ट में लेवल 1 परीक्षा ली गई थी वहीं 23 जुलाई की दूसरी शिफ्ट और 24 जुलाई की पहली और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा में लेवल 2 पेपर लिया गया था। चूकी लेवल 2 परीक्षा कुल तीन शिफ़्ट में आयोजित हुई थी ऐसें में सम्भावना जताई जा रही है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लेवल 2 परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को अपनाया जा सकता है, हालाँकि बोर्ड द्वारा नॉर्मलाइजेशन के सम्बंध में अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
आपको बता दे कि रीट में आयोजित किए गए लेवल 1 परीक्षा प्राइमरी शिक्षक (कक्षा 1-5) तथा लेवल 2 परीक्षा अपर प्राइमरी शिक्षक (कक्षा 6-8) के लिए ली गई थी। इस बार पेपर 1 के लिए 3 लाख 86 हजार 508 जबकि पेपर दो के लिए 12 लाख 57 हजार 738 उम्मीदवार रीट की परीक्षा मे शामिल हुए थे
प्रोवीजनल आन्सर की पर मिलेगा आपत्ति दर्ज करने का मौक़ा, देना होगा आपत्ति शुल्क
REET Provisional Answer key: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही प्रोवीजनल आन्सर की जारी की जाएगी जिसपर अभ्यर्थीयो को आप्पति दर्ज करने का मौक़ा दिया जाएगा। हालाँकि इसके लिए प्रति प्रश्न शुल्क देना होगा, विगत वर्ष 2021 में रीट परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रति प्रश्न 300 रुपए शुल्क लिया था। उम्मीद है कि इस बार भी इतना ही आप्पति शुल्क लिया जाएगा।
REET Answer key 2022 Download | Click Here |
CHEKC MORE UPDATE | Click Here |