REET

REET 2022: जुलाई में होने वाली रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण शिक्षा मनोविज्ञान के यह प्रश्न, अभी पढ़ें!

REET Education Psychology Revision Questions: राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो पारियों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे  जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस और उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज  के इस आर्टिकल में हम ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ (REET Education Psychology Revision Questions) चुनिंदा सवाल आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी—education psychology revision questions for REET exam 2022

Q. किशोरों का यह महसूस करना सभी मेरी ओर देख रहे है को संज्ञा दी जा सकती है

A. व्यक्तित्व मिथक (Personal Fable)

B. काल्पनिक दर्शक (Imaginary Avdience )

C. एनोरेक्सिया नर्वोसा (Anorexia Nervosa)

D. बुलिमिया नर्वोसा (Bulimia Nervosa)

Ans-(B)

Q. मनोविज्ञान में सामाजिक विकास से क्या अभिप्राय है ?

A. समाज में प्रतिष्ठित स्थान बनाना ।

B. दूसरों के साथ अच्छे संबंधों का विकास

C. सामाजिक समूह बनाना ।

D. उपर्युक्त सभी

Ans-(B)

Q. शरीर के आकार में वृद्धि होती है, क्योंकि…

A. नैतिक विकास

B. संवेगात्मक विकास

C. संज्ञानात्मक विकास

D. शारीरिक औश्र गत्यात्मक विकास

Ans-(D)

Q. लारेन्स कोहलबर्ग निम्नांकित में से विकास के  किस क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते है ?

A. संज्ञानात्मक

B. शारीरिक

C. नैतिक

D. गामक

Ans-(C)

Q. ‘मानव जीवन की मनोभोतिक एकता’ कहलाती है ?

A. मन तथा शरीर का विकास

B. शरीर तथा हड्डियों का विकास

C. शरीर तथा हृदय का विकास

D. आत्मा तथा माँसपेशियों का विकास

Ans-(A)

Q. वंशानुक्रम के सिद्धांत से असंगत है

A. समानता का सिद्धांत

B. प्रत्यागमन का सिद्धांत

C. तत्परता का सिद्धांत

D. विभिन्नता का सिद्धांत

Ans-(C)

Q. शैशवस्था की मुख्य विशेषता क्या नहीं है ?

A. सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता

B. जिज्ञासा की प्रवृत्ति

C. चिंतन प्रक्रिया

D. अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृत्ति

Ans-(C)

Q. विकासकाल के दौरान भ्रूण के सिर का विकास उसके पैरों से पहले होता है। यह विकास की कौनसी प्रवृत्त की सर्वोत्तम व्याख्या है ?

A. केन्द्र से बाहर की ओर (Proximo-distal)

B. सिर से पैर की ओर (Cephalo – cauclal)

C. समरूपता (Uniformity )

D. एकीकरण (Integration)

Ans-(B)

Q. ‘सूर्य बच्चे के साथ-साथ चलता है, उसके मुड़ने का अनुकरण करता है और बच्चे की बात सुनता है’ यह कथन बालक की किस लक्षण की ओर इंगित करता है —

A. पराहम् केन्द्रियता

B. केन्द्रियता

C. सजीव चिन्तन

D. वस्तु स्थैतर्य

Ans-(C)

Q. गुणसूत्रों के जोड़ों की संख्या कितनी होती है सामान्य संयुक्त कोशिकाओं में-

A. 22

B. 23

C. 44

D. 46

Ans-(B)

Q. लारेंस कोहलबर्ग के द्वारा प्रस्तावित निम्नलिखित चरणों में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे किन चरणों के अनुसरण करते है ?

A. आज्ञापालन और दण्ड उन्मुखीकरण

B. वैयक्तिकता और विनियम

C. अच्छ अंतर्वैयक्तिक सम्बंध

D. सामाजिक अनुबंध और व्यक्तिगत अधिकार

Ans-(A)

Q. विधायकता की मूल प्रवृत्ति किस अवस्था में विकसित होती है ?

A. शिशु अवस्था में

B. किशोर अवस्था में

C. युवा अवस्था में

D. बाल्य अवस्था में

Ans-(D)

Read more:

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘जीन पियाजे’ और ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (REET Education Psychology Revision Questions) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button