REET 2022: ‘बुद्धि’ और ‘बुद्धि के सिद्धांत’ से जुड़े ऐसे प्रश्न जो शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

Spread the love

REET Question on Intelligence Theory: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही माह का समय शेष है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को दो पालीयों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे

यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने के इच्छुक हैं और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों के  प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के अंतर्गत बुद्धि और उसके सिद्धांत से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है इन्हें एक नजर अवश्य पढ़े.

शिक्षा मनोविज्ञान में बुद्धि से पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—education psychology question on Intelligence theory for REET exam 2022 level 1 and 2

Q. फ्लिन्न प्रभाव ( Flynn Effect ) का सम्बंध है।

A. औसत बुद्धिलब्धि प्राप्तांक में वृद्धि से।

B. औसत बुद्धिलब्धि प्राप्तांक में कमी से।

C. औसत बुद्धिलब्धि प्राप्तांक में स्थिरता से ।

D. औसत बुद्धिलब्धि प्राप्तांक में भारी गिरावट से।

Ans-A

Q. वह प्रसिद्ध महिला मनोचिकित्सक जिन्होनें मानसिक रोगियों को अस्पताल में उपचार देने से पहले उनकी बुद्धि की स्थूल जानकारी प्राप्ति हेतु परीक्षण बनाया हैं –

A. डॉ. हरलॉक

B. डॉ. गुडएनफ

C. डॉ. मीड

D. डॉ. मार्गेट

Ans-B

Q. भाटिया बुद्धि परीक्षण से असंगत है

A. यह क्रियात्मक परीक्षण बैटरी है।

B. यह 11-16 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए हैं।

C. यह सन् 1955 में निर्मित किया है।

D. इसमें कुल 10 परीक्षण शामिल होते हैं।

Ans-D

Q. अमूर्त बुद्धि किसी व्यक्ति की मदद करती है।

A. इंजीनियर बनने में

B. समस्या सुलझाने में

C. औद्योगिक कार्यकर्ता बनने में

D. सामाजिक कार्यकर्ता बनने में

Ans-B

Q. बुद्धि ‘ए’, बुद्धि ‘बी’, बुद्धि ‘सी’ की संज्ञा किसने दी ?

A. थर्सटन (Thurstone)

B. गिलफोर्ड (Guilford )

C. हेब (Hebb)

D. थॉर्नडाइक (Thorndike )

Ans-C

Q. एक शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों की विभिन्न अधिगम शैलियों को संतुष्ट करने के लिए वैविध्यपूर्ण कार्यों का उपयोग करती है, वह से प्रभावित है।

A. कोहलबर्ग का नैतिक विकास सिद्धांत

B. गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत सिद्धांत

C. वाइगोत्सकी के सामाजिक सांस्कृतिक

D. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास

Ans-B

Q. गिलफोर्ड द्वारा प्रतिपादित बौद्धिक संरचना के मॉडल में कितने तत्वों को सम्मिलित किया गया है ?

A. 100

B. 120

C. 200

D. 150

Ans-D

Q. निम्न में से बुद्धि का बहुखण्ड सिद्धांत प्रतिपादन किसने किया ?

A. बिने

B. स्पीयरमैन

C. थर्स्टन

D. थॉर्नडाइक

Ans-D

Q. बुद्धि का पास  मॉडल (PASS-Planning, Attention, Simultaneous, Successive ) सम्बंधित है-

A. जैक नागलीरी से

B. जे. पी. दास से

C. किर्वी से

D. उपरोक्त सभी से

Ans-D

Q. बुद्धि इन चार शब्दों में निहित है ज्ञान, आविष्कार, निर्देश, आलोचना।’ यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

A. स्पियरमैन

B. थॉर्नडाइक

C. रायबर्न

D. अलफ्रेड बिने

Ans-D

Q. बुद्धि सिद्धांत में सम्मिलित मानसिक प्रक्रियाओं (जैसे मेटाघटक ) और बुद्धि द्वारा लिये जा सकने वाले विविध रूपों (जैसे सर्जनात्मक बुद्धि) को शामिल करता है, वह है –

A. स्पीयरमैन का ‘जी’ कारक

B. स्टर्नबर्ग का बुद्धिमता का त्रितंत्र सिद्धांत

C. बुद्धि का पदानुक्रमित सिद्धांत

D. थर्स्टन का प्राथमिक मानसिक योग्यताएँ

Ans-B

Q. स्पीयरमैन के अनुसार, सभी संज्ञानात्मक कार्यों में शामिल मानसिक ऊर्जा या क्षमता को क्या नाम दिया गया ?

A. पी- कारक 

B. ए-कारक

C. एस- कारक

D. जी-कारक

Ans-D

Read more:

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल कर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई में होगी आयोजित, पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘बुद्धि’ और ‘बुद्धि के सिद्धांत’ (REET Question on Intelligence Theory) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment