REET Exam 2022 Answer Key Date : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन 23 और 24 जुलाई को सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है, अब रीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को आंसर की जारी होने का बेसब्री से इंतजार है तो आपको बता दें की नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार REET एग्जाम की आंसर की को लेकर बोर्ड ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है तथा आंसर-की जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट पर reetbser2022.in, rajeduboard.rajsthan.gov.in पर जारी कर दी जाएगी।
आखिर कब तक जारी होगी रीट परीक्षा की आन्सर-की
आपको बता दें कि, वैसे तो रीट एग्जाम की आंसर की जारी होने की कोई अधिकारीक सूचना तो नहीं दी गई है, लेकिन बोर्ड इसको लेकर कोई देरी नहीं करना चाहता है। अतः उम्मीद जताई जा रही है कि, रीट परीक्षा की आन्सर की जल्द ही 4 या 5 दिनों के अंदर जारी की जा सकती है।
रीट आन्सर की के जारी होने के बाद परीक्षार्थियों को आन्सर की पर आप्पति दर्ज करने का भी मौक़ा दिया जाएगा, जिसके बाद बोर्ड द्वारा फ़ाइनल आन्सर-की तथा रिज़ल्ट जारी किया जाएगा।
आन्सर की के लिए 14 लाख उम्मीदवारों का इंतेजार
हाल ही मे 23 और 24 जुलाई को हुई रीट परीक्षा कुल 2 पारीयो मे सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है, जिस में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 14 लाख थी। बता दे कि, पेपर 1 के लिए 3 लाख 86 हजार 508 जबकि पेपर दो के लिए 12 लाख 57 हजार 738 उम्मीदवार रीट की परीक्षा मे शामिल हुए थे।
How to download REET Answer key 2022
STEP-1 सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2002.in पर जाए।
STEP-2 वेबसाईट ओपन होने के बाद होमपेज पर REET2022 Answer Key पर क्लिक करे।
STEP-3 आन्सर की आपकी स्क्रीन पर शो होने लगेगी ।
STEP-4 इसके बाद आंसर की को डाउनलोड करले व प्रिन्ट निकलवा ले।
आपको बता दें कि बोर्ड पहले प्रोविसनल आन्सर की जारी करता है फिर उसके बाद परीक्षा मे शामिल हुए अभ्यर्थियों से आपत्ति जमा करवाने के लिए सुधार विंडो खोली जाती है। जिसके बाद बोर्ड फाइनल आन्सर की जारी करता है। आन्सर की जारी होने के बाद परीक्षा का रीज़ल्ट की 2 या 3 दिन मे जारी होने की सम्भावना रहती है।
ये भी पढ़ें-
- REET Mains Exam Rajasthan GK: राजस्थान मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए राजस्थान जीके से जुड़े इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें
- REET Result 2022: रीट के रिज़ल्ट का इंतज़ार, लाखों अभ्यर्थी रह जाएंगे इस नियुक्ति से वंचित, जानें आखिर क्या है मामला?