Education Psychology for REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अब 10 दिन से भी कम समय शेष बचा है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 30 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से चार पालीयों में आयोजित की जाएगी, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है, ताकि बेहतर परिणामों से सफलता हासिल की जा सके.
आज के इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पैटर्न के अनुसार ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए यदि आप राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देने जा रहे हैं तो फ्री मॉक टेस्ट पाने के लिए Exambaaz App डाउनलोड करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है.
रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न—education psychology questions for REET exam 2022 level 1 and 2
प्रश्न-1 निम्न में से किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है ?
(1) औसत बुद्धि के बच्चे
(2) ग्रामीण बच्चे
(3) अध्ययनशील बच्चे
(4) कुशाग्र बुद्धि के बच्चे
Ans- 4
प्रश्न – 2 कक्षा में विद्यार्थियों को अधिगम के लिए प्रेरित करने हेतु किस युक्ति का अनुप्रयोग आप नही करेंगे ?
(1) छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित करना
(2) उन्हें आत्म गौरव की अनुभूति
(3) उनकी अत्यधिक प्रशंसा करना कराना
(4) गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम विधियों का अनुप्रयोग करना
Ans- 3
प्रश्न- 3 शैक्षिक विकास में मूल्यांकन का अर्थ है ?
(1) छात्रों की प्रगति का आकलन
(2) कक्षा अभिलेखों का मूल्यांकन
(3) कार्य निष्पादन का मूल्यांकन
(4) ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन
Ans- 1
प्रश्न-4 संज्ञानात्मक विकास को चार चरणों में किसने बताया जो MASTER कि सर्वप्रसिद्ध है ?
(1) हिलगार्ड
(2) स्टाट
(3) हरलोक
(4) पियाजे
Ans- 4
प्रश्न 5 घंटी बजने पर दरवाजा खोलना किस प्रकार का व्यवहार है?
(1) प्रति क्रियात्मक व्यवहार
(2) ऑपरेंट व्यवहार
(3) क्रियात्मक व्यवहार
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans- 2
प्रश्न 6 पुनर्बलन सिद्धांत किस श्रेणी में आता है –
(1) क्षेत्र सिद्धांत
(2) मनःऊर्जा सिद्धांत
(3) साहचर्य सिद्धांत
(4) अंतर्दृष्टि सिद्धांत
Ans- 3
प्रश्न 7 सर्वप्रथम शिक्षण मशीन का प्रतिपादन किया–
(1) सिडनी एल प्रैसे
(2) स्किनर
(3) टॉल मैन
(4) गोत्री
Ans- 2
प्रश्न:-8 अनुभव के द्वारा व्यवहार में होने वाले परिवर्तन को सीखना MAS या अधिगम कहते हैं यह परिभाषा है।
[1] गेट्स
[2] वुड बर्थ
[3] मरफी
[4] क्रो एंड क्रो
Ans- 1
प्रश्नः -9 बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्मदाता है ?
(1) फ्रांसिस गॉल्टन
(2) अल्फ्रेड बिने
(3) लेवेटर
(4) विलयम स्टर्न
Ans- 2
प्रश्नः -10 सीखना विकास की प्रक्रिया है, कथन किसका है ?
(1) वुडवर्थ
(2) योकम
(3) सिम्पसन
(4) डॉ मैके
Ans- 1
प्रश्नः -11 निम्न में से कौन SR अधिगम सिद्धान्त से सम्बंधित नही है ?
(1) थार्नडाइक
(2) स्किनर
(3) पावलव
(4) ब्रूनर
Ans- 4
प्रश्न:-12 कौनसा अभिप्रेरणा का घटक नही है ?
(1) आवश्यकताए
(2) स्मृति
(3) अन्तरनोद
(4) प्रोत्साहन
Ans- 2
प्रश्नः -13 कौनसा व्यक्तिगत भिन्नताओं का कारण नही है ?
(1) वंशानुक्रम
(2) वातावरण
(3) परीपक्वता
(4) निर्देशन
Ans- 4
प्रश्न:-14 सीखने या अधिगम शब्दों में वातावरण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए व्यवहार में होने वाले सभी प्रकार के परिवर्तन सम्मिलित हैं यह परिभाषा दी है
(1) गेट्स
(2) वूडवर्थ
(3) मरफ्री
(4) क्रो एंड क्रो
Ans- 3
प्रश्न:-15 प्रत्यागमन के सिद्धांत अनुसार – ?
(1) प्रतिभाशाली माता पिता की संतान प्रतिभाशाली होती है
(2) प्रतिभाशाली माता पिता की संतान अंतर्मुखी होती है
(3) प्रतिभाशाली माता पिता की संतान बहिर्मुखी होती है
(4) प्रतिभाशाली माता पिता की संतान मन्द बुद्धि होती है
Ans- 4
Read More:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का (Education Psychology for REET 2022) अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।