REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘हिंदी शिक्षण विधि’ पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े

REET Hindi Teaching Method MCQ: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह लेकर आने को अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम हिंदी शिक्षण विधि पर आधारित कुछ (REET Hindi Teaching Method MCQ) ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछ ले जाते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर करें.

हिंदी शिक्षण विधि से जुड़े यह महत्वपूर्ण सवाल, जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—REET Hindi Teaching Method MCQ for level 1 and 2 exam

Q. हरबर्ट विधि का एक दोष नहीं है?

(a) यह शिक्षण के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित है।

(b) यह शिक्षण को अधिक स्वतंत्रता नहीं देती। 

(c) इसमें अधिगम की अपेक्षा शिक्षण पर अधिक बल दिया जाता है।

(d) रसानुभूति वाले पाठों के शिक्षण हेतु अधिक उपयुक्त नहीं है।

Ans.a

Q. पढ़ना सीखाना के लिए साहचर्य प्रणाली का निर्माण किसने किया?

(a) फ्रोबेल

(b) मोंटेसरी

(c) जॉन डीवी

(d) मैजिल

Ans.b

Q. शिक्षण विधियों के संदर्भ में कौनसा कथन सही नहीं है?

(a) शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन विधि में छात्र प्रश्न का उत्तर स्वयं बनाता है।

(b) ध्वन्यात्मक विधि वर्णमाला सीखाने से संबंधित है। 

(c) भाषा शिक्षण यंत्र में सीतावाद्य यंत्रों का प्रयोग किया जाता है।

(d) व्याख्यान विधि में विभिन्न प्रयोगों व दृष्टांतों का उपयोग किया जा सकता है।

Ans.a

Q. यदि हम चाहते हैं कि विद्यार्थियों का भाषा पर पूरा पूरा अधिकार हो, तो उन्हें ऐसे लेखकों की रचनाएँ पढ़ने को दी जाए जिनका भाषा पर अच्छा अधिकार है। निम्न में से  कौन सी टीचिंग मेथड के संदर्भ में यह कथन दिया गया है

(a) भाषा संसर्ग

(b) सूत्र विधि

(c) पाठ्यपुस्तक विधि 

(d) प्रयोग विधि.

Ans.a

Q. श्रुतलेखन विधि का उद्देश्य नहीं है

(a) एकाग्रचित्तता का विकास

(b) लेखन गति का विकास

(c) शुद्ध व स्पष्ट लेखन का विकास 

(d) वाचन गति का विकास

Ans.d

Q. कुदर रिचर्डसन विधि का इस्तेमाल………..का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है।

(a) वैधता

(b) विश्वसनीयता

(c) प्रयोज्यता

(d) वस्तुनिष्ठता

Ans.b

Q. निचली कक्षाओं में शिक्षण की खेल पद्धति मूल रूप से आधारित है?

(a) शिक्षण पद्धति के सिद्धांतों पर 

(b) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों पर 

(c) शिक्षण के समाजशास्त्रीय सिद्धांतों पर 

(d) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर

Ans.b

Q. वह विधियाँ जिनके प्रयोग में विद्यार्थियों की स्व पहल व प्रयास शामिल हैं, निम्न में से किसका उदाहरण है?

(a) निगमनात्मक विधि

(b) अधिगमकर्ता केन्द्रित विधि

(c) परम्परागत विधि

(d) अन्तर्वैयक्तिक बुद्धि 

Ans.b

Q. उदाहरण, निरीक्षण विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण निम्नलिखित में से किस विधि के सोपान है?

(a) निगमन विधि

(b) आगमन विधि

(c) अन्तदर्शन विधि

(d) बहिर्दर्शन विधि

Ans.b

Q. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि किससे संबंधित है?

(a) फ्रोबेल

(b) जॉन डीवी

(c) आर्मस्ट्रांग

(d) मेक्ड्यूगल

Ans.b

Q.निम्न में से कौन-सी टीचिंग मेथड प्राथमिक कक्षा के बालकों के लिए उपयुक्त है?

(a) प्रयास व भूल विधि

(b) अनुकरण विधि

(c) व्याख्यान विधि

(d) खेल विधि

Ans.d

Q. कक्षा तीन के विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित में से शिक्षण का सबसे अच्छा तरीका कौनसा होगा?

(a) प्रयोगशाला विधि

(b) समूह वार्तालाप

(c) व्याख्यान विधि

(d) सृजनात्मक क्रियाकलाप

Ans.d

Q. फ्रोबेल ने निम्नलिखित में से किस खेल पर प्रमुख बल दिया?

(a) गेंद का खेल

(b) ब्लॉक का खेल

(c) आकृतियों का खेल 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.a

Read more:-

REET 2022 Education Psychology MCQ: शिक्षा मनोविज्ञान से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

REET 2022 Education Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्द, इन सवालों से चेक करें परीक्षा कीं तैयारी

1 thought on “REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘हिंदी शिक्षण विधि’ पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़े”

Leave a Comment