Sanskrit Grammar Important Questions for REET 2022: राजस्थान में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं का आयोजन अगले माह 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में होगी. जिसमें शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के उद्देश्य से लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आज हम आपके लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिनसे आपको परीक्षा में प्रश्न देखने को मिल सकते हैं इसलिए इनका अध्ययन ध्यानपूर्वक एक बार जरूर करें.
रीट परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें—REET EXAM 2022 Sanskrit Grammar Important Question
1. अघोलिखितेषु असंगतमस्ति
कर्तृवाच्य कर्मवाच्य
A. सः ग्रामं गच्छति – तेन ग्रामः गम्यते ।
B. बालकः पत्रं लिखति – बालकेन पत्रं लिख्ये ।
C. सः कथां शृणोति – तेन कथा श्रूयते ।
D. गायक: गीतं गायति – गायकैः गीत: गायते ।
Ans- D
2. क्रियायोगे प्रादीनां का संज्ञा भवति ?
A. अव्यय
B. धातु
C. उपसर्ग
D. कारक
Ans- C
3. उपसर्ग संज्ञा विधायकं सूत्रम् –
A. प्रादयः उपसर्गा: क्रियायोगे
B. उपसर्गाच्च
C. उपसर्गादृति धातौ
D. उपसर्गस्य
Ans- A
4. उपसर्गाः भवन्ति ?
A. 20
B. 22
C. 28
D. 24
Ans- B
5. अधोलिखितेषु उपसर्गों नास्ति ?
A. सु
B. उत्
C. अति
D. अधिक
Ans- D
6. उपसर्गों का समूह नहीं है ?
A. अधि, अपि, अति, अभि
B. प्र, परा, प्रति, परि
C. निस्, निर्, दुस्, दुर्
D. अनु, अव, अप, आड्
E. सिप्, तिप्, सुप्, तिड्
Ans- E
7. ‘सम्’ उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है?
A. संसार
B. संसर्ग
C. संकल्प
D. सम्यक्
Ans- D
8. ‘आड्’ उपसर्ग युक्त शब्द हैं ?
A. आहार:
B. आचार:
C. आगमनम्
D. उपर्युक्त सभी
Ans- D
9. “सदृशं त्रिषु …….. सर्वासु च ……. च सर्वेषु यन्नव्येति तदव्ययम्” क्रमशः रिक्तस्थानं पूरयत –
A. विभक्तिषु, लिङ्गेषु, वचनेषु
B. वचनेषु, लिङ्गेषु, विभक्तिषु
C. लिङ्गेषु, विभक्तिषु, वचनेषु
D. विभक्तिषु वचनेषु, लिङ्गेषु
Ans- C
10. अव्यय पदेषु असंगतमस्ति –
A. प्रातः, पुनः, उच्चैः शनैः, ऋते
B. गत्वा, आगत्य, पठितुम् लेखितुम्
C. सर्वतः, अत्र, सर्वथा, एकधा, अनेकशः
D. अघुना, इदानीम्, रमा, नदी, एवम्
Ans- D
11. ‘रामः सदा सत्यं वदति’ इत्यत्र अव्ययपदमस्ति –
A. रामः
B. सदा
C. सत्यं
D. वदति
Ans- B
12. ‘स नक्तं भोजनं करोति’ इत्यत्र अव्ययपदमस्ति–
A. सः
B. भोजनं
C. नक्तम्
D. करोति
Ans- C
13. ‘असकृत’ अव्यय का अर्थ है ?
A. एकबार
B. बार-बार
C. असत्य
D. जल्दी
Ans- B
14. प्रातः काल के अर्थ में अव्यय पद है?
A. प्रत्यषुः
B. पूर्वम्
C. प्रायः
D. परेद्युः
Ans- A
15. छन्दः पादौ तु
A. इतिहासस्य
B. वेदस्य
C. शास्त्रस्य
D. पुराणस्य
Ans- B
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘संस्कृत व्याकरण’ से पूछे जाने वाले (Sanskrit Grammar Important Questions for REET 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-