REET 2022 Questions on Psychology: एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘साइकोलॉजी’ के इन सवालों का जवाब देकर, जाने! अपना स्कोर

Spread the love

Important Questions on Psychology for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु रीट परीक्षा का आयोजन आगामी 23 और 24 जुलाई को करने जा रहा है जिसमें अपने शिक्षक बनने के सपने को लिए अनेक उम्मीदवार शामिल होंगे यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो अंतिम तिथि से पूर्व  जल्द ही इसके लिए आवेदन कर देना चाहिए.

 राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं साथी विगत वर्ष में पूछे गए सवाल भी शेयर  किए जा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम आपके लिए ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें.

परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व मनोविज्ञान के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवे—Important Questions on Psychology for REET level 1 And 2 Exam 2022

Q. इरिक्सन ने कौनसे तत्व को मानव प्रकृति में महत्वपूर्ण नहीं माना है ?

(a) पूर्णतावाद (Perfectionism)

(b) पर्यावरणीयता (Environmentality)

(c) परिवर्तनशीलता (Variability)

(d) प्रयोगशीलता (Experimetation)

उत्तर- (d)

Q. सिग्मण्ड फ्रायड के अनुसार किस अवस्था में काम-प्रवृत्ति का मार्गान्तीकरण हो जाता है.

(a) गुदीय अवस्था

(b) लैंगिक अवस्था

(c) अदृश्यावस्था

(d) जननेन्द्रिय अवस्था

उत्तर – (c)

Q. जब लैंगिक संतुष्टि आवश्यकताओं से अधिक या आवश्यकता से कम होती है तो व्यक्ति में कुछ गुण स्थायी हो जाते हैं, जिसे कहा जाता है 

(a) युक्तिकरण

(b) स्थाईकरण

(c) स्थितिकरण

(d) स्थिरीकरण

उत्तर- (d)

Q. अधिगम के सोपानों का सही क्रम है 1

(a) आवश्यकता

(b) तत्परता

(c) बाधाऐं

(d) अनुभवों का संगठन

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 4, 2, 3, 1

(c) 2, 3, 4, 1

(d) 1, 3, 2, 4

उत्तर- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत यह दर्शाता है कि अपेक्षित व्यवहार के सन्निकट सकारात्मक प्रतिक्रिया तथा पुनर्बलन के फलस्वरूप विकास किया जा सकता है ?

(a) शास्त्रीय अनुबंधन

(b) वाद्य अनुबंधन

(c) ऑपरेन्ट अनुबंधन

(d) सामाजिक अनुबंधन

उत्तर – (c)

Q. सीखने की दो अनुक्रियाऐं प्रतिवादी अनुक्रिया व क्रियाप्रसूत अनुक्रिया का वर्णन किसने किया ?

(a) थॉर्नडाइक

(b) पॉवलाव

(c) स्किनर

(d) क्लार्क हल

उत्तर – (c)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा शास्त्रीय अनुबंधन से संबंधित नहीं है ?

(a) विलोपन

(b) सामान्यीकरण

(c) विभेदन

(d) शेपिंग

उत्तर – (d)

Q. निमितिवादी सीखने के सिद्धांतों के विषय में निम्नलिखित में कौन सा सत्य नहीं है ?

(a) शिक्षार्थी अपने स्वयं के ज्ञान एवं समझ का निर्माण करते हैं।

(b) नवीन जानकारी का निर्माण पूर्ण ज्ञान से किया जाता है।

(c) सम्पूर्ण प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होती है।

(d) सीखना एवं सक्रिय एवं गतिशील प्रक्रिया है।

उत्तर – (c)

Q. संज्ञानात्मक अधिगम व आनुभाविक अधिगम प्रकार किसके द्वारा बताये गये ?

(a) कार्ल रोजर्स

(b) गुथरी

(c) टॉलमेन

(d) ब्रुनर

उत्तर – (a)

Q. प्रतिवर्ती, / अनैच्छिक अनुक्रिया होती है,

(a) अनअनुबन्धित उद्दीपक के प्रति 

(b) बिना सीखा हुआ उद्दीपक के प्रति 

(c) स्वाभाविक उद्दीपक के प्रति

(d) सभी के प्रति

उत्तर -(d)

Q. मानसिक परीक्षण CAVD में कौनसा असंगत है ?

(a) संज्ञान परीक्षण

(b) अंकगणित परीक्षण

(c) शब्दावली परीक्षण

(d) निर्देश परीक्षण

उत्तर- (a)

Q. ग्राहम वॉल्स द्वारा सृजनात्मक चिंतन का सही क्रमबद्ध चरण कौन-सा है ?

(a) तैयारी→  उदभवन → प्रदीप्तिकरण → मूल्यांकन → समीक्षा 

(b) उद्भवन → तैयारी → मूल्यांकन→  प्रदीप्तिकरण → समीक्षा 

(c) उद्भवन→  प्रदीप्तिकरण → तैयारी → मूल्यांकन → समीक्षा 

(d)तैयारी → मूल्यांकन → उद्भवन → प्रदीप्तिकरण → समीक्षा

उत्तर – (a)

Read more:

REET 2022 Education Psychology: जुलाई में आयोजित होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, पूछे जाएंगे शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

REET EXAM 2022: शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी देखें

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ (Important Questions on Psychology for REET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.


Spread the love

Leave a Comment