Teaching Method Practice MCQ for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली रेप परीक्षा में इस वर्ष अनेकों युवा शामिल होंगे परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा शिक्षक बनने का सपना देखने वाले ऐसे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसे उन्हें हाथ से नहीं जाने देना चाहिए परीक्षा में अच्छे अंक उसे सफलता अर्जित करने के लिए आवश्यक है सिलेबस को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना साथ ही mock test और प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विगत वर्षों में पूछे गए सवाल और विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए शिक्षण विधियों पर आधारित कुछ 15 चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
आपको बता दें कि: 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह लिए प्रदेश के लाखों युवा शामिल होंगे. जिसमें दो पेपर होंगे – पेपर-1 (लेवल-2) सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जबकि पेपर-2 (लेवल-1) दोपहर 03 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. रीट एडमिट कार्ड, परीक्षा शुरू होने से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे .
यदि देने जा रहे हैं REET की परीक्षा तो शिक्षण विधियों के इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ लेवे—REET level 1 and 2 Exam 2022 Teaching Method Practice MCQ
1. शिक्षण का सामान्य सिद्धांत है
(a) तत्परता का सिद्धांत
(b) अभ्यास का सिद्धांत
(c) सृजनात्मकता का सिद्धांत
(d) निश्चित उद्देश्य का सिद्धांत
Ans.d
2. करके सीखने का सिद्धांत है
(a) क्रियाशीलता का सिद्धांत
(b) प्रेरणा का सिद्धांत
(c) रूचि का सिद्धांत
(d) मनोरंजन का सिद्धांत
Ans.a
3. पाठ्य वस्तु को सरल व बोधगम्य बनाने के लिए कौनसा सिद्धांत उपर्युक्त है ?
(a) विभाजन का सिद्धांत
(b) रूचि का सिद्धांत
(c) प्रेरणा का सिद्धांत
(d) क्रियाशीलता का सिद्धांत
Ans.a
4. निम्न लिखित में कौन-सा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 ढांचे में मार्गदर्शक सिद्धांत नहीं है ?
(a) स्कूल से बाहर जीवन को ज्ञान से जोड़ना
(b) परीक्षा को अधिक लचीला और कक्षा जीवन में एकीकृत करना
(c) अधिगम की रटना विधि को सुविधाजनक बनाना
(d) पाठ्यपुस्तक केन्द्रित रहने की बजाए बच्चों के समग्र विकास के लिए समृद्ध पाठ्यचर्या प्रदान करना।
Ans.c
5. प्राथमिक कक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन के लिए निम्नलिखित सभी सामान्य उपागमों को अनुपालन किया जाना है। निम्न में से किसका अनुपालन नहीं करना चाहिए ?
(a) मूर्त से अमूर्त
(b) सरल से कठिन
(c) स्थानीय से वैश्विक
(d) अमूर्त से मूर्त
Ans.d
6. प्रायोजना विधि में कितने प्रमुख सोपान होते है ?
(a) चार
(b) तीन
(c) आठ
(d) छः
Ans.d
7. प्रायोजना एक समस्यामूलक कार्य है, जिसे स्वाभाविक परिस्थिति में पूरा किया जाए
(a) किलपैट्रिक
(b) बैलार्ड
(c) स्टीवेन्सन
(d) स्पेन्सर
Ans.c
8. निम्न में से कौनसा प्रायोजना विधि की विशेषता नहीं है
(a) व्यावहारिक ज्ञान की प्राप्ति
(b) वास्तविक ज्ञान की प्राप्ति
(c) रटने की प्रवृत्ति
(d) चिन्तन शक्ति का विकास
Ans.c
9. किस शिक्षण सूत्र के अनुसरण में रूचि जागृत होती है ?
(a) पूर्ण से अंश की ओर
(b) मूर्त से अमूर्त की ओर
(c) विशिष्ट से सामान्य की ओर
(d) आगमन से निगमन की ओर
Ans.d
10. कक्षा में प्रश्न पूछना, साहित्यक कार्यक्रम कराना, प्रश्नों का अभ्यास करना, मौखिक व लिखित कार्य करना आदि किस सिद्धांत के अन्तर्गत आते है
(a) क्रियाशीलता का सिद्धांत
(b) अनुकरण का सिद्धांत
(c) अभिप्रेरण व रूचि का सिद्धांत
(d) अनुबन्धन का सिद्धांत
Ans.a
11. आगमन विधि का सूत्र है ?
(a) नियम से उदाहरण की ओर
(b) अज्ञात से ज्ञात की ओर
(c) उदाहरण से नियम की ओर
(d) विश्लेषण से संश्लेषण की ओर
Ans.c
12. प्राय गणित व विज्ञान विषयों में शिक्षण प्रक्रिया चलती है
(a) पूर्ण से अंश की ओर
(b) विशेष से सामान्य की ओर
(c) सरल से जटिल की ओर
(d) मनौवैज्ञानिक से तकीत्मक की ओर
Ans.b
13. निम्नांकित में से कौनसी शिक्षण विधि को औपचारिक कक्षा व्यवस्था में प्रयोग करना कठिन है ?
(a) आगमनात्मक
(b) निगमात्मक
(c) प्रायोजना
(d) विश्लेषणात्मक
Ans.c
14. प्रायोजना विधि किस विधि विचारक की देन है ?
(a) स्टीवेन्सन
(b) हरबर्ट
(c) किलपैट्रिक
(d) थार्नडाइक
Ans.c
15. दो या दो से अधिक लोग एक साथ कुछ सीखते हैं या सीखने का प्रयास करते हैं, इसे क्या कहा जाता है ?
(a) अवलोकन द्वारा अधिगम
(b) क्रियामूलक अधिगम
(c) सामूहिक अधिगम
(d) दल शिक्षण
Ans.c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Practice MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.