MCQ on Rajasthan wildlife sanctuary: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा हाल ही में रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है 23 और 24 जुलाई को रीट लेवल 1 और 2 की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए यदि आप भी इस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं कि यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण से जुड़े कुछ 15 बेहद महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर इसको दिलाने में मदद करेगा इसलिए इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें.
रीट मुख्य परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए राजस्थान GK के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Rajasthan wildlife sanctuary MCQ for REET mains exam 2022-23
Q राजस्थान में वन्यजीव अभयारण्य कितने हैं –
(अ) 26
(ब) 27
(स) 31
(द) 33
Ans- ब
Q हाल ही में राजस्थान के किस वन्यजीव अभयारण्य को राज्य का चौथा बाघ संरक्षित क्षेत्र अनुमोदित किया गया है
(अ) टॉटगढ़-रावली
(ब) रामगढ़-विषधारी
(स) बस्सी
(द) तालछापर
Ans- ब
Q राजस्थान का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्रफल में सबसे बड़ा है –
(अ) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
(ब) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(स) राष्ट्रीय मरु उद्यान
(द) मुकुन्दरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान
Ans- ब
Q ‘इण्डिया इको डेवलमेंट कार्यक्रम’ कौन से राष्ट्रीय उद्यान / वन्यजीव अभयारण्य में क्रियान्वित किया गया –
(अ) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(ब) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(स) कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
(द) सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य
Ans- ब
Q कौनसे राष्ट्रीय उद्यान / अभयारण्य को विश्व प्राकृतिक धरोहर के नाम से जाना जाता है।
(अ) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान, सवाईमाधोपुर
(ब) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, घना
(स) राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर
(द) तालछापर अभयारण्य, चुरु
Ans- ब
Q राजस्थान में विधि द्वारा संरक्षित तथा विश्व धरोहर में शामिल अद्वितीय पक्षी संरक्षण स्थल है –
(अ) रणथम्भौर
(ब) केवलादेव घना
(स) दर्श
(द) मरु राष्ट्रीय उद्यान
Ans- ब
Q केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का नामकरण ………… के नाम पर किया गया है-
(अ) विष्णु मंदिर
(ब) शिव मंदिर
(स) श्रीराम मंदिर
(द) ब्रह्मा मंदिर
Ans- ब
Q. ‘साइबेरियन सारस’ के लिए प्रसिद्ध पक्षी विहार –
(अ) खींचन
(ब) केवलादेव घना
(स) चित्तौड़
(द) रणथम्भौर
Ans- ब
Q निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है –
(अ) मुकन्दरा हिल्स – माउण्ट आबू
(ब) रणथम्भौर – करौली
(स) सरिस्का – सवाईमाधोपुर
(द) केवलादेव – भरतपुर
Ans- द
Q मुकन्दरा हिल्स नेशनल पार्क को राजस्थान सरकार ने तीसरा राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित किया –
(अ) 10 अप्रैल, 2013
(ब) 26 जनवरी, 2013
(स) 14 फरवरी, 2012
(द) 9 जनवरी, 2012
Ans- द
Q राज्य में सबसे अधिक गागरोणी तोते किस अभयारण्य में मिलते हैं
(अ) रणथम्भौर
(ब) मुकन्दरा हिल्स
(स) केवलादेव
(द) सरिस्का
Ans- ब
Q राष्ट्रीय मरु उद्यान को किस नाम से भी कहा जाता है।
(अ) वनस्पति पार्क
(ब) वन्यजीव उद्यान
(स) घास क्षेत्र पार्क
(द) जीवाश्म उद्यान
Ans- द
Q निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है –
(अ) वन्य जीव विहार – सरिस्का
(ब) केवलादेव उद्यान – जैसलमेर
(स) राष्ट्रीय मरु उद्यान – भरतपुर
(द) टाइगर रिजर्व – जयसमन्द
Ans- अ
Q. केसरबाग वन्यजीव अभयारण्य’ राजस्थान के निम्नलिखित में से जिले में स्थित है |
(अ) अलवर
(ब) धौलपुर
(स) अजमेर
(द) दौसा
Ans- ब
Q. तालछापर कृष्णमृग अभयारण्य किस जिले में स्थित है।
(अ) सीकर
(ब) झुंझून
(स) दौसा
(द) चुरु
Ans- द
Read more:
यहां हमने REET मुख्य परीक्षा के लिए राजस्थान में स्थित प्रमुख अभ्यारण पर आधारित (MCQ on Rajasthan wildlife sanctuary) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है, रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।