Information Technology MCQ With Answer for REET Mains: राजस्थान के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम लेवल और द्वितीय लेवल शिक्षकों की भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है, इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘सूचना तकनीकी’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (Information Technology MCQ With Answer for REET Mains) का संकलन लेकर आए, जिन्हें आपको एग्जाम में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
सूचना तकनीकी पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—question on information technology for REET mains exam 2023
Q1. ‘सॉफ्टवेयर’ उपागम तकनीकी का एक प्रकार है, जो है-
(a) मूर्त
(b) अमूर्त
(c) मूर्त व अमूर्त
(d) कोई विकल्प सही नहीं है।
Ans- b
Q2. निम्न में से कौनसी विद्युत मस्तिष्क के रूप में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं ज्ञान को अद्यतन बनाने वाली सहायक सामग्री है?
(a) वी.सी. आर.
(b) सी.सी.टी.वी.
(c) टेलीविजन
(d) कम्प्यूटर
Ans- d
Q3. कम्प्यूटर आधारित अनुदेशन व्यक्तिगत अनुदेशन है क्योंकि-
(a) विद्यार्थियों के विभिन्न प्रकार के आरम्भिक व्यवहार होते हैं।
(b) अधिगमकर्ता एक समान विषयवस्तु सीख सकते हैं।
(c) एक कम्प्यूटर, अधिगमकर्ता के प्रारम्भिक व्यवहार के आधार पर अनुदेशात्मक सामग्री का निर्णय लेता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans- c
Q4. फायरवाल क्या करता है?
(a) यह कार्य नियंत्रण प्रणाली लगाता है।
(b) कॉन्फिडेशियलिटी (गुप्त) लगता है।
(c) ऑथेन्टिसिटी लगाता है।
(d) इंटीग्रिटी लगाता है।
Ans- c
Q5. निम्न में से कौन शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया से प्रत्यक्षतः संबंधित नहीं है?
(a) CALT
(b) CBL
(c) CAI
(d) CMI
Ans- b
Q6. निम्न में से कौन सा ICT का पाठ्य सहगामी उपयोग है?
(a) शिक्षकों का वेतनमान तैयार करना ।
(b) स्कूल पत्रिका प्रकाशन
(c) परिणाम व रिपोर्ट बनाना
(d) पाठ योजना निर्माण
Ans- b
Q7. परम्परागत शिक्षण के साथ ऑनलाइन डिजिटल मीडिया को जोड़कर संचालित की जाने वाली शिक्षण प्रक्रिया को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) आभासी अधिगम
(b) मिश्रित अधिगम
(c) मोबाइल अधिगम
(d) उपरोक्त सभी
Ans- b
Q8. निम्नांकित में से किसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है ?
(a) इनपुट उपकरण
(b) सी.पी. यू.
(c) आउटपट उपकरण
(d) प्रिंटर
Ans- b
Q9. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प सूचना प्रौद्योगिकी में जीविकोपार्जन/आजीविका के लिए उपलब्ध है?
(a) सोशल मीडिया
(b) वेब मास्टर
(c) वीडियो कान्फ्रेसिंग
(d) कोई नहीं
Ans- a
Q10. भारत में शैक्षिक दूरदर्शन प्रारम्भ हुआ?
(a) अक्टूबर, 1961 में
(b) नवम्बर, 1962 में
(c) अगस्त, 1984 में
(d) कोई नहीं
Ans- c
Q11. कम्प्यूटर सहायक अनुदेशन का उपयोग किया जाता है?
(a) अनुसंधान में
(b) अनुदेशन सामग्री के विकास में
(c) शिक्षण विधि की प्रभावशीलता जाँचने में
(d) उपरोक्त सभी में
Ans- d
Q12. निम्नांकित में से कौनसा सूचना एवं सम्प्रेषण प्रौद्योगिकी का उदाहरण है?
(a) ई-गर्वनेंस
(b) ई-बैंकिंग
(c) ई-मेल
(d) सभी
Ans- d
Q13. सिमुलेशन सोशल स्किल्स टीचिंग (एस.एस.एस.टी) जो कि शिक्षक के व्यवहार को परिमार्जित करने की एक तकनीक है, के प्रणेता हैं-
(a) क्रूक शैंक
(b) बी.एफ. स्कीनर
(c) बी. के. पासी
(d) डी. एलेन
Ans- a
Q14. शैक्षिक तकनीकी के मृदु उपागम के जनक थे-
(a) ब्लूम
(b) बी. एफ. स्किनर
(c) लुम्सडेन
(d) मॉरीसन
Ans- b
Read More:
REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा का शेडुल हुआ घोषित, इस तारीख़ को होगी परीक्षा
यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘सूचना तकनीकी’ से पूछे जाने वाले (Information Technology MCQ With Answer for REET Mains) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।