REET Psychology Important Questions: राजस्थान में अध्यापकों की नियुक्ति हेतु लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इसमें प्रदेश की ऐसी लाखों युवा शामिल होंगे जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन आपके लिए नियमित रूप से उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम को जारी रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ की कुछ बेहद महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
मनोविज्ञान के इन सवालों का सही जवाब देकर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल—REET psychology important questions for level 1 and 2 exam 2022
1. किसने कहा है कि “मनोविज्ञान की सबसे बड़ी देन है कि यह नवीन ज्ञान का विकास पुराने ज्ञान के आधार पर किए जाने पर बल देता है ।”
(a) स्टाउट
(b) रायबर्न
(c) स्किनर
(d) पील।
Ans- a
2. कौन शिक्षा मनोविज्ञान का अवयव नहीं है ?
(a) शिक्षार्थी
(b) अधिगम प्रक्रिया व अधिगम स्थिति
(c) मूल्यांकन एवम् अधिगम अनुभव
(d) बालक की सामाजिक स्थिति।
Ans- d
3. कौनसी एक विधि आत्मनिष्ठ विधियों की श्रेणी में नहीं आती है?
(a) आत्म कथा विधि
(b) प्रश्नावली विधि
(c) समाजमीति विधि
(d) केस स्टडी विधि।
Ans- c
4. कौनसा सुमेलित नहीं है?
(a) तत्परता का सिद्धांत – मानसिक तैयारी
(b) स्व गतिक अधिगम सिद्धांत – स्वयं करके सीखना
(c) पुनर्बलन सिद्धांत – मौलिक क्रिया आधारित
(d) अभ्यास का सिद्धांत – बिंदुओ की पुनरावृति पर बल।
Ans- c
5. कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) परिभाषा देना, कहना, पहचानना, चुनना और नाम बताना आदि ज्ञानात्मक क्षेत्र होते हैं।
(b) पृथक करना, उदाहरण देना, संकेत करना, संबंध स्थापित करना और विभेदीकरण करना विश्लेषण में आता है।
(c) योग करना, पुनः लिखना, सारांश देना, मिलाना, संकलित करना और वर्णन करना बोध पक्ष में आते हैं
(d) अवगत कराना, तुलना करना, निष्कर्ष निकालना निर्णय लेना और निर्धारण मूल्यांकन का क्षेत्र है।
Ans- c
6. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रारंभ करते समय एवं सुचारु रुप से आगे बढ़ाते समय, यदि एक शिक्षक बालकों में उत्तम वातावरण के साथ अधिगम करवाना चाहता है, तो अति आवश्यक है –
(a) दंड एवं प्रेरणा का अधिकतम प्रयोग
(b) किस्से कहानी एवं चुटकुले सुनाना
(c) उचित अधिगम परिस्थितियां उत्पन्न करना
(d) बालकों को अधिगम उद्देश्य बताना।
Ans- c
7. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक जे एस रॉस के अनुसार “विद्यालय सभ्य मनुष्य द्वारा इस उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं, कि योग्य एवं प्रभावी बालक तैयार हो सके।” यह कथन किस भावना से ओतप्रोत है?
(a) सांस्कृतिक विकास भावना
(b) सामाजिक विकास भावना
(c) राष्ट्रीय नागरिकता विकास की भावना
(d) उपर्युक्त सभी।
Ans- c
8. आधुनिक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया एवं निर्मित वाद के विचारों के आधार पर एक कक्षा कक्ष में शिक्षक की भूमिका किस रूप में वर्णित की गई है?
(a) बालकों को भाषा, विज्ञान एवं गणित की शिक्षा देने वाले के रूप में।
(b) बालकों को व्यवस्था उपलब्ध करवाने वाले के रूप में।
(c) सिखाने के लिए अच्छे फैसिलिटेटर एवम् सुलभ कर्ता रूप में।
(d) बच्चों के लिए मनोरंजन दायक वातावरण पैदा करने वाले के रूप में।
Ans- c
9. हरबर्ट की पंचपदी उपागम के अनुसार यदि भाषा की पाठ योजना में द्वितीय चरण प्रस्तुतीकरण होता है तो इसी प्रकार गणित की पाठ योजना के समय “द्वितीय चरण” क्या होगा?
(a) प्रस्तावना
(b) तुलना
(c) सामान्यीकरण
(d) प्रस्तुतिकरण
Ans- d
10. आधुनिक शिक्षा प्रणाली एवं अधिगम प्रक्रिया के संदर्भ में लेव वाईगोत्सकी की अवधारणा को सकारात्मक रूप से देखने पर निष्कर्ष प्राप्त होता है कि परिवार एक साधन है
(a) औपचारिक शिक्षा का
(b) अनौपचारिक शिक्षा का
(c) प्रारंभिक शिक्षा का
(d) परस्पर शिक्षा का
Ans- b
11. अंग्रेज मनोवैज्ञानिक विलियम मैक्डूगल के द्वारा बताए गए किस दृष्टिकोण में अधिगम लक्ष्य केंद्रित होश है?
(a) क्षेत्रीय दृष्टिकोण
(b) व्यवहारवादी दृष्टिकोण
(c) विकास दृष्टिकोण
(d) हार्मिक दृष्टिकोण।
Ans- d
12. निम्नलिखित में से कौन सा अधिगम सिद्धांत है जिसको समझने के बाद अंतिम रूप से निष्कर्ष निकलता है, कि अनुकूलन के कारण आदत का निर्माण ही अधिगम है?
(a) प्राचीन अनुबंधन सिद्धांत
(b) साधनात्मक अनुबंधन सिद्धांत
(c) गेस्टाल्टवादी सिद्धांत
(d) संज्ञानवादी सिद्धांत।
Ans- a
13. सुनीता प्रारंभ में रसोई के कार्य ठीक से नही कर पाती थी, परंतु ससुराल में आने के बाद नियमित रसोई में कार्य करने से उसने इन कार्य में दक्षता हासिल कर ली है इसके पीछे थॉर्नडाईक का कौन सा नियम लागू होता है?
(a) आत्मीकरण का नियम
(b) साहचर्य व्यवहार का नियम
(c) रुचि का नियम
(d) उपयोग अनुपयोग का नियम।
Ans- d
14. कनुप्रिया अपने फौजी पति की याद में उसके वस्त्रों को बार-बार धोती और सुखाती है ओर फिर घंटों गले लगा कर मन को शांत करती हैं, कनुप्रिया का यह व्यवहार समायोजन की कौन सी युक्ति है।
(a) विरह योग
(b) प्रेमालाप
(c) अन्यारोपण
(d) प्रतिक्रिया निर्माण
Ans- c
15. दिव्यकीर्ति 5 वर्ष का बालक है जो अपने दादा के साथ ही रहना पसंद करता है तथा उन्हीं के साथ बाजार जाना पसंद करता है, यहां कौन सा नियम लागू होता है?
(a) साहचर्य व्यवहार का
(b) संतोष-असंतोष का
(c) रुचि का
(d) मौलिक गुणों के प्रकटीकरण का।
Ans- b
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित (REET Psychology Important Questions) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।