REET 2022: मनोविज्ञान से REET परीक्षा में पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब, अभी पढ़े

REET Psychology Practice Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देश की बड़ी पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना लिए इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के बचे हुए दिनों में बेहतर तैयारी के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन और विगत वर्षो में पूछे गए सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज क्या आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञा’न से पूछे जाने वाले कुछ सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—REET psychology practice question and answer for level 1 and 2 exam 2022

प्रश्नः1 एक क्रमिक एवं संगत पैटर्न में होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर श्रृंखला को विकास कहा जाता है। यह परिभाषा किसने दी है?

(a) गैसेल

(b) हरलॉक

(c) वाटसन

(d) स्किनर

Ans.b 

प्रश्न 2 : विकास के विषय में सत्य कथन है

(a) विकास अपरिवर्तनीय होता है। 

(b) परवर्ती विकास प्रारंभिक विकास की बजाय अधिक महत्वपूर्ण होता है।

(c) विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है। 

(d) विकास एक व्यवस्थित श्रृंखला का अनुगामी है।

Ans.d 

प्रश्न: 3 पियाजे के अनुसार ‘एनिमिज्म (Animism) अर्थात बालक का यह विश्वास कि वस्तुएं इसलिए जीवित क्योंकि उनमें गति है’ किस अवस्था की विशेषता

(a) ज्ञानेन्द्रिय-मापक अवस्था

(b) पूर्व – क्रियात्मक अवस्था

(c) मूर्त – क्रियात्मक अवस्था

(d) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

Ans.b 

प्रश्न: 4.इरिक्सन के मनोसामाजिक सिद्धांत की तीसरी अवस्था जो सामान्यतः प्रारंभिक बाल्यावस्था में पाई जाती है, कौनसी है –

(a) विश्वास बनाम अविश्वास

(b) स्वायत्तता बनाम लज्जा

(c) पहल बनाम दोष

(d) परिश्रम बनाम हीनता

Ans.c 

प्रश्न:5 निम्न में से कौनसी उत्तर बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है – 

(a) स्कूल अवस्था

(b) गिरोह अवस्था

(c) अनुकरण करने की अवस्था 

(d) उत्पाती अवस्था

Ans.c 

प्रश्न:6 समस्या समाधान स्थिति के बारे में संज्ञानवादी कहते है

(a) यह उद्दीपन – प्रत्युतर अनुबंध है। 

(b) यह पुनर्बलन पर आधारित है। 

(c) यह प्रयास व त्रुटि पर आधारित है। 

(d) यह चिंतन प्रक्रिया पर आधारित है।

Ans.d 

प्रश्न:7 निम्नलिखित में से कौनसा अधिगम का एक मुख्य नियम है, जैसा कि थार्नडाइक ने अपनी पुस्तक ‘एजुकेशनल साइकोलॉजी’ में दिया है –

(a) बहुप्रतिक्रिया का नियम

(b) आत्मीकरण का नियम 

(c) सहचर्य परिवर्तन का नियम

(d) अभ्यास का नियम

Ans.d 

 प्रश्न:8 अंतर्दृष्टि अधिगम किसका परिणाम है

(a) पुनर्बलन का

(b) उद्दीपन – अनुक्रिया का

(c) समग्राकृति प्रत्यक्षण 

(d)उद्दीपन सामान्यीकरण

Ans.c

प्रश्न:9. प्रतिरक्षा प्रक्रिया है –

(a) उत्तरदायित्वों का स्थानांतरण

(b) सचेतन व्यवहार

(c) प्रतिरक्षा विवाद का साधन 

(d) व्यक्तित्व का रक्षा कवच

Ans.d 

प्रश्न:10. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही है

(a) पावलॉव – उत्सर्जित अनुक्रियाएं

(b) बाण्डुरा – सामाजिक अधिगम

(c) थार्नडाइक – क्रियाप्रसूत साहचर्य

(d) स्कीनर – अधिगम के नियम

Ans.b 

प्रश्न:11 निम्नलिखित में से कौनसी रक्षात्मक क्रियाविधि नहीं है –

(a) प्रतिगमन

(b)साहचर्य

(c) क्षतिपूर्ति 

(d) उदातीकरण

Ans.b 

प्रश्न:12 कौनसे प्रकार का व्यवहार में हुआ परिवर्तन अधिगम है 

(a) थकान के फलस्वरूप हुआ परिवर्तन

(b) नशीली दवा लेने के फलस्वरूप हुआ परिवर्तन 

(c) अनुभव तथा प्रशिक्षण के द्वारा व्यवहार का उन्नयन

(d) बीमारी के कारण हुआ परिवर्तन

Ans.c 

प्रश्नः13. अधिगम की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कारको में से कौनसा मनोवैज्ञानिक कारक नहीं कलाम है

(a) अभिप्रेरणा

(b) रूचि

(c) बुद्धि

(d) परिपक्वता

Ans.d 

प्रश्न:14. बालक में स्पष्ट प्रत्यय निर्माण करने हेतु –

(a) बालक को व्यापक अनुभव का अवसर प्रदान करना चाहिए। 

(b) ऐसी शिक्षण विधि का प्रयोग जो जटिल से सरल की ओर हो ।

(c) अमूर्त से मूर्त की ओर बढ़ो, सिद्धांत का अनुसरण करना चाहिए।

(d) अधिगम अंतरण से प्रत्यय निर्माण पूर्णत: अप्रभावित रहत है।

Ans.a 

प्रश्न :15.शिक्षा में क्रियात्मक अनुसंधान का महत्व नहीं है –

(a) विद्यालय की कार्यप्रणाली में वांछित सुधार करने में 

(b) विद्यालय में रूढ़िवादिता के वातावरण को बनाये रखने में

(c) विद्यालय की उपलब्धियों के स्तर को बढ़ाने में 

(d) विद्यार्थियों के सर्वतोन्मुखी विकास के लिए विद्यालय की क्रियाओं के प्रभावकारी आयोजन में

Ans.b

Read More:

REET 2022: मनोविज्ञान के इन रोचक सवालों से करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, अंतिम तैयारी

REET 2022 PSYCHOLOGY: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञानसे पूछे जाने वाले (REET Psychology Practice Question) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment