REET Result 2022: अभी राजस्थान राज्य में विद्या संबल योजना के तहत राज्य के अधिकतर शासकीय विद्यालयों में लगभग 60,000 शिक्षक पदों पर गेस्ट टीचर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चलाई जा रही है। हाल ही में राज्य में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, यानि रीट की परीक्षा भी आयोजित कराई गई थी। चूंकि रीट परीक्षा का रिज़ल्ट अभी जारी नहीं किया गया है तथा रिज़ल्ट जारी होने में अभी समय लगेगा, इसके चलते लाखों अभ्यर्थी राज्य में चल रही गेस्ट टीचर नियुक्ति से वंचित रह जाएंगे।
23 व 24 जुलाई को कराई गई थी रीट परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसईआर) द्वारा 23 व 24 जुलाई को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानि रीट की परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित हुई थी। इस वर्ष इस परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख अभ्यर्थियों नें आवेदन किया था, जिनमें से कुल 89.20 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। संभावनाएँ हैं, कि इस परीक्षा की आन्सर की भी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।
जानें आखिर क्यूँ लाखों अभ्यर्थी रह जाएंगे इस नियुक्ति से वंचित
जैसा कि हमने आपको बताया, फिलहाल राज्य में विद्या संबल योजना के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में गेस्ट टीचर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी का बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी के पास रीट परीक्षा का प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है।
आपको बता दें, अभी रीट परीक्षा की आन्सर की भी जारी नहीं की गई है। आन्सर की जारी होने के बाद आन्सर की से संबन्धित आपत्तियों के लिए आपत्ति प्रक्रिया चलाई जाएगी एवं आपत्तियों का निवारण किया जाएगा। तत्पश्चात फ़ाइनल रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग 1 महीने से अधिक का समय लग सकता है, जिससे इस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी गेस्ट टीचर नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
यदि रीट के पिछले सत्र की परीक्षा की बात करें, तो पिछले वर्ष पेपर लीक के चलते रीट की लेवल 2 की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था, जिससे लाखों अभ्यर्थी लेवल 2 परीक्षा के परिणाम से वंचित रह गए थे। पिछले वर्ष लेवल 2 परीक्षा से वंचित रह गए अभ्यर्थी, तथा रीट परीक्षा का रिज़ल्ट जारी न होने के कारण इस वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों अभ्यर्थी गेस्ट टीचर पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें-