REET 2022: संस्कृत व्याकरण से जुड़े यह महत्वपूर्ण सवाल दिलाएंगे, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम, अभी पढ़े

REET Sanskrit Grammar Final Revision MCQ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों में रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए साथ ही विगत वर्षो में पूछे गए सवालों का अध्ययन भी परीक्षा में हेल्पफुल होगा. 23-24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होंगे.

यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा. इसी संदर्भ में हम आज के आर्टिकल में ‘संस्कृत व्याकरण’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल (REET Sanskrit Grammar Final Revision MCQ) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए फ्री मॉक टेस्ट प्राप्त करने हेतु Exambaaz APP डाउनलोड करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है-

परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों पर एक नजर अवश्य डालें—Sanskrit Grammar Practice MCQ for REET Exam 2022

प्रश्न. अन्तस्थवर्णानामाभ्यन्तरप्रयत्नोऽस्ति

(अ) स्पृष्टः

(ब) ईषत्स्पृष्ट:

(स) ईषद्विवृत:

(द) संवृतः

Ans. ब

प्रश्न. ‘ज’ वर्णस्य उच्चारणस्थानं वर्तते

(अ) कण्ठोष्ठम् 

(ब) दन्तोष्ठम्

(स) नासिका

(द) तालुः

Ans. द

प्रश्न. ‘पटुतम:’ इत्यत्र प्रत्ययोऽस्ति

(अ) तुमुन्

(ब) तम

(स) तमप्

(स) घञ्

Ans. स

प्रश्न. ‘निधाय’ इत्यत्र प्रत्ययोऽस्ति

(अ) ल्यप्

(ब) यत्

(स) ण्यत्

(द) क्यप्

Ans. अ

प्रश्न. ‘देयम्’ इत्यत्र कः प्रत्ययः?

(अ) यत् 

(ब) ण्यत्

(स) क्यप्

(द) ल्यप्

Ans. अ

प्रश्न. शुद्धं वाक्यं चिनुत

(अ) सत्येन मा प्रमद ।

(ब) सत्यात् मा प्रमद ।

(स) सत्यस्य मा प्रमद।

(द) सत्याय मा प्रमद ।

Ans. ब

प्रश्न. कण्ठतालुवर्णः कः?

(अ) ए

(ब) ओ

(स) अ, ब उभौ 

(द) कोऽपि र, 

Ans. अ

प्रश्न. शुद्धं वाक्यं चिनुत

(अ) ग्रामेण पारित: वृक्षाः सन्ति।

(ब) ग्रामस्य परितः वृक्षाः सन्ति।

(स) ग्रामं परितः वृक्षाः सन्ति ।

(द) ग्रामात् परित: वृक्षाः सन्ति ।

Ans. स

प्रश्न. व्याकरणे लोपस्य तात्पर्यम् अस्ति

(अ) विस्मरणं लोपः

(ब) अभूतं लोपः

(स) अश्रवणं लोपः

(द) अदर्शनं लोपः

Ans. द

प्रश्न. अघोषः अस्ति

(अ) ‘खर्’ वर्णाः

(ब) ‘झल्’ वर्णाः 

(स) ‘हश्’ वर्णाः

(द) ‘जश्’ वर्णाः

Ans. अ

प्रश्न. ‘कृ’ धातोः विकल्परूपे लोट्लकारस्य अन्यपुरुषैकवच रूपमस्ति

(अ) कुरुतात्

(स) कुरु

(ब) कुरुत

(द) कुरुत

Ans. अ

प्रश्न. ‘अस्’ धातोः लोट्लकारे मध्यम पुरुष बहुवचन रूपमस्ति

(अ) एधि

(ब) स्तम्

(स) स्त

(द) स्तः

Ans. स

प्रश्न. शुद्धं वाक्यं चिनुत

(अ) तत्र द्वे मित्रौ अवसताम् ।

(ब) तत्र द्वौ मित्रौ अवसताम् ।

(स) तत्र द्वे मित्रे अवसताम् ।

(द) तत्र द्वौ मित्रौ अवसन् ।

Ans. स

प्रश्न. ‘द’ वर्णस्य उच्चारणस्थानं वर्तते

(अ) नासिका

(ब) कण्ठ:

(स) दन्ताः

(द) तालुः

Ans. स

प्रश्न. ‘ए’ वर्णस्य कति भेदाः सन्ति?

(अ) अष्टादश

(ब) द्वादश

(स) एकादश

(द) त्रयोदश

Ans. ब

Read more:

REET 2022 Sanskrit Pedagogy: संस्कृत शिक्षण शास्त्र के इन महत्वपूर्ण सवालों का सही जवाब देकर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022: संस्कृत शिक्षण के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ”संस्कृत व्याकरण” (REET Sanskrit Grammar Final Revision MCQ) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है। REET परीक्षा से जुड़ी सभी अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join link नीचे दी गई है।

Leave a Comment