Tharndaik Theory Important MCQ for REET: राजस्थान में राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु किया जाता है इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं.
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एडवर्ड थार्नडाइक के सिद्धांत से जुड़े सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जहां से परीक्षा में आपको 1 से 2 सवाल देखने को मिल सकते हैं इसलिए ने एक नजर जरूर पढ़ें.
थार्नडाइक के सिद्धांत से परीक्षा में पूछे जाते हैं 1 से 2 सवाल, यहां पर संभावित प्रश्न—Tharndaik Theory Expected MCQ For REET 2022
Q. “व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है” यह कथन अधिगम के किस सिद्धांत पर आधारित है?
A. अंतर्दृष्टि
B. प्रयास एवं त्रुटि
C. यांत्रिक अनुबंध
D. शास्त्रीय अनुबंध
Ans- B
Q. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक थोर्नडायक महोदय द्वारा अधिगम के सिद्धांत की खोज कब की गई ?
A. 1895
B. 1898
C. 1904
D. 1877
Ans- B
Q. अधिगम के तत्परता का नियम का अर्थ नहीं है?
A. अधिगम हेतु पर्याप्त ज्ञान का अर्जन
B. अधिगम हेतु पर्याप्त अभिप्रेरणा
C. अधिगम हेतु पर्याप्त योग्यता एवं रुचि
D. अधिगम के प्रति सुखद अनुभव
Ans- A
Q. जब बालक सीखने के लिए तैयार होता है तब वह है जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है यह सिद्धांत प्रतिपादित किया गया है ?
A. थोर्नडायक द्वारा
B. स्किनर द्वारा
C. पावलव द्वारा
D. कुर्त लेविन द्वारा
Ans- A
Q. थोर्नडायक के सिद्धांत के 3 प्राथमिक नियम हैं ?
A. तत्परता का नियम, अभ्यास का नियम, प्रभाव का नियम
B. तीव्रता का नियम, सादृश्यता का नियम, आत्मसातीकरण का नियम
C. कार्य का नियम, अनुभव का नियम, परिणाम का नियम
D. प्रयोग का नियम, अभ्यास का नियम, अनुप्रयोग का नियम
Ans- A
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का मुख्य नियम नहीं है जैसा कि थोर्नडायक ने अपनी पुस्तक एजुकेशनल साइकोलॉजी में दिया है ?
A. तैयारी का नियम
B. बहु प्रतिक्रिया का नियम
C. अभ्यास का नियम
D. प्रभाव का नियम
Ans- B
Q. थोर्नडायक द्वारा प्रतिपादित सीखने के मुख्य नियम व गौण नियम कितने हैं?
A. 5, 3
B. 2, 7
C. 3, 5
D. 7, 2
Ans- C
Q. ” प्रयत्नों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण त्रुटियों की संख्या घटकर अधिगम होता है” यह कथन इनका है ?
A. पावलव
B. स्किनर
C. थोर्नडायक
D. कोहलर
Ans- C
Q. संसिद्धता नियम, अभ्यास नियम एवं फल नियम थे इस सिद्धांत के फल है?
A. सूझ एवं अंतर्दृष्टि अधिगम सिद्धांत
B. प्रयत्न एवं भूल सिद्धांत
C. अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत
D. क्रिया प्रसूत सिद्धांत
Ans- B
Q.उपयोग और अनुपयोग- ये 2 अंश इस नियम के हैं ?
A. अभ्यास नियम
B. तैयारी नियम
C. परिणाम नियम
D. प्रतिक्रिया नियम
Ans- A
Q. कहावत “एक सफलता के बाद अनेक सफलता मिलती है “अधिगम के किस नियम पर लागू होता है?
A. अभ्यास का नियम
B. तत्परता का नियम
C. प्रभाव का नियम
D. सफलता का नियम
Ans- C
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘थोर्नडायक के सिद्धांत’ पर आधारित (Tharndaik Theory Important MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.