RRB Group D Exam 2021: (Railway Group D Physics Questions) रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई हैं, यह परीक्षा सरकारी दिशा निर्देशों और देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 23 फरवरी 2022 से विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी, इस ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले रेलवे के रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
आपको बता दें कि: RRB ग्रुप D की परीक्षा में सभी विषयों में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा और गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम Science सेक्शन के अंतर्गत पूछे जाने वाले Physics के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Railway Group D Physics Questions) लेकर आए हैं, जो आपकी परीक्षा के लिए बेहद मददगार हो सकते हैं।
एग्जाम पैटर्न पर आधारित भौतिक विज्ञान की 15 महत्वपूर्ण सवाल— RRB Group D Exam 2022 Physics Expected Practice Questions
Q 1. निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा जड़त्व का माप है?
(a) वेग
(b) द्रव्यमान
(c) त्वरण
(d) भार (वजन)
Ans:-(b)
Q 2. पदार्थ की संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) बल
(d) द्रव्यमान
Ans:-(d)
Q 3. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्न में से किसका उत्पादन होता है?
(a) ऊष्मीय ऊर्जा
(b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) विद्युत ऊर्जा
(d) प्रकाशीय ऊर्जा
Ans:-(d)
Q 4. स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेको का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है?
(a) पास्कल का नियम
(b) न्यूटन का नियम
(c) आर्किमिडीज का सिद्धांत
(d) टॉरिसेली का नियम
Ans:-(a)
Q 5. जेट इंजन किस के संरक्षण के सिद्धांत पर काम करता है?
(a) द्रव्यमान के
(b) ऊर्जा के
(c) कोणीय संवेग के
(d) रैखिक संवेग के
Ans:-(d)
Q 6. पानी की एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा कर रहा है।जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा?
(a) बढ़ेगा
(b) कम होगा
(c) उतना ही रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा फिर कब होगा
Ans:-(c)
Q 7. गुरुत्वाकर्षण की सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) आइंस्टीन
(d) कॉपरनिकस
Ans:-(a)
Q 8. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है?
(a) उबलता हुआ पानी
(b) भाप
(c) गर्म हवा
(d) सूर्य की किरणें
Ans:-(b)
Q 9. बिना किसी ताप परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव्य में गैस परिवर्तित करने के लिए अपेक्षित ऊष्मा को किस की गुप्त ऊष्मा कहा जाता है?
(a) वाष्पन
(b) उर्ध्वपातन
(c) वाष्पीभवन
(d) संघनन
Ans:-(a)
Q 10. मिट्टी के घड़े में निम्नलिखित में से किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है?
(a) द्रवण
(b) वाष्पीकरण
(c) उर्ध्वपातन
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Ans:-(b)
Q 11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता है?
(a) ध्रुवण
(b) विवर्तन
(c) अपवर्तन
(d) परावर्तन
Ans:-(a)
Q 12. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है , ऐसा किस घटना के कारण होता है?
(a) बिग बैंग सिद्धांत
(b) चार्ल्स नियम
(c) आर्किमिडीज का नियम
(d) डॉप्लर प्रभाव
Ans:-(d)
Q 13. प्रकाश के विद्युत चुंबकीय स्वरूप की खोज किसने की?
(a) स्नेल
(b) न्यूटन
(c) यंग
(d) मैक्सवैल
Ans:-(d)
Q 14. सूर्य की रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?
(a) 9 मिनट 8.8 सेकंड
(b) 10 मिनट 3.3 सेकंड
(c) 6 मिनट 5.5 सेकंड
(d) 8 मिनट 16.6 सेकंड
Ans:-(d)
Q 15. पिछली साइड के ट्रैफिक को देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) समतल -उत्तल दर्पण
Ans:-(a)
ये भी पढ़ें…
GK for Kids: अपने बच्चों को बनाए स्मार्ट, अभी सिखाए ये जीके प्रश्न
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |