RRB Group D Practice Set: जन्तु कार्यिकी (Animal Physiology) से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, अभी पढ़े

Biology MCQ for RRB Group D Exam 2022: रेलवे में जॉब पाने का सपना देखने वाले लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी भर्तियों से एक ग्रुप डी भर्ती 2019 के लिए रेलवे ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है, यह परीक्षा 1.03 लाख पदों के लिए 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी, इस परीक्षा के लिए रेलवे ने अभ्यर्थियों से मार्च 2019 में आवेदन मांगे थे। हालांकि, कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी, इस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा नहीं होने से अभ्यर्थी काफी परेशान थे, यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु अपनी तैयारी को और बेहतर तरीके से शुरू कर देना चाहिए।

परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/ रिवीजन क्वेश्चनन उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘जीव विज्ञान’ के अंतर्गत जंतु कार्यिकी के कुछ (Biology MCQ for RRB Group D) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं,जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन सवालों को आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘जीव विज्ञान’ के लिए महत्वपूर्ण सवाल—Biology practice MCQ Questions for RRB Group D Exam 2022  

1. मानव में एक वारदन्ती दाँतों की कुल संख्या कितनी होती है?

(a) 20

(b) 32

(c) 12

(d) 28 

Ans- c

2. जैसे फेफड़ा ……….. से सम्बन्धित है, वैसे ही हृदय रुधिर से सम्बन्धित है।

(a) छाती

(b) श्वसन

(c) हवा निम्नलिखित

(d) ऑक्सीजन में से मानव शरीर की किस प्रणाली से

Ans- b

3. हमारा दंतवल्क (Enamel) ………..से बना होता है। 

(a) कैल्शियम फॉस्फेट 

(b) कैल्शियम सल्फेट

(c) कैल्शियम ऑक्साइंड

(d) कैल्शियम कार्बोनेट

Ans- a

4. वृहदांत्र किसका भाग है? 

(a) बड़ी आँत

(c) छोटी आँत

(b) क्षुद्रांत्र (इलियम)

(d) गुदा

Ans- a

5. एक वयस्क मानव के पास कितने कैनाइन दाँत होते हैं?

(a) 1, 2

(b) 2, 4

(c) 3, 3

(d) 4. 8

Ans- b

6. भोजन को नली से होते हुए धकेलने के लिए नाल की माँसपेशियों के अस्तर के लयबद्ध संकुचन को कहते हैं।

(a) क्रमाकुंचन

(b) सरलीकरण

(c) बिन्दुस्राव सिग्मारूपी 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

7. मनुष्यों में एक अम्लीय माध्यम निर्मित करता है, जो एंजाइम पेप्सिन के कार्य को सुगम बना देता है।

(a) सल्फ्यूरिक अम्ल

(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 

(c) नाइट्रिक अम्ल

(d) एसीटिक अम्ल

Ans- b

8. मानवों में स्वादेन्द्रियाँ का पता लगाती हैं।

(a) स्वाद

(b) गंध

(c) स्पर्श

(d) सुनना

Ans- a

9. मानव आमाशय में, निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल उत्पन्न होता है?

(a) फॉर्मिक अम्ल

(b) सल्फ्यूरिक अम्ल 

(c) नाइट्रिक अम्ल

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

Ans- d

10. पाचन-क्षेत्र में भोजन के साथ मिलने वाला पहला एन्जाइम निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) ट्रिप्सिन

(b) सेलुलोस

(c) पेप्सिन

(d) एमिलेस

Ans- d

11. निम्नलिखित में से कौन-सा शारीरिक अंग श्वसन क्रिया में भाग नहीं लेता?

(a) श्वसनी

(b) बोमेन-सम्पुट

(c) डायाफ्राम

(d) श्वासनली

Ans- b

12. एल्वियोली सम्बन्धित है?

(a) परिसंचरण प्रणाली 

(b) उत्सर्जन प्रणाली

(c) जनन प्रणाली

(d) श्वसन प्रणाली

Ans- d

13. मानव शरीर में प्रोटीन का पाचन निम्नलिखित में से किस अंग में प्रारम्भ होता है?

(a) यकृत

(b) मुँह

(c) छोटी आँत.

(d) आमाशय

Ans- d

14. आमाशय से बाहर आने वाले अम्लीय अर्द्धपाचित खाद्यं का उदासीनीकरण किसके द्वारा किया जाता है? 

(a) अग्न्याशयी रस

(b) ग्रहणी साव

(c) वृहद्रांत्र साव

(d) पित्त रस

Ans- d

15. मानवों में गैसों का आदान-प्रदान होता है। 

(a) कूपिका (एल्वियोली)

(b) कण्ठ (लैरिंक्स) 

(c) श्वासनली (ट्रेकिआ

(d) ब्रोन्काई

Ans- a

16. मछलियों के हृदय में कितने कोश्ठ होते हैं –

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) केवल तीन

(d) किसी में दो व किसी में चार

Ans- b

17. सोडियम किस तरल पदार्थ में रखा जाता है ?

(a) दूध में

(b) पानी में

(c) मिट्टी के तेल में

(d) नारियल के तेल में

Ans- c

18. “टेन्डन” जोड़ते हैं –

(a) अस्थि को उपास्थि से

(b) अस्थि को अस्थि से

(c) पेषी को अस्थि से

(d) पेषी को पेषी से

Ans- c

19. किस पौधे में नाइट्रोजन स्थिरीकरण क्षमता है ?

(a) चालव एवं गेहूँ

(b) जूट एवं चावले

(c) मक्का एवं गन्ना

(d) चना एवं अन्य दालें

Ans- d

20. लार में पाये जाने वाला एंजाइम कौन से पोशक तत्व पर कार्य करता है ?

(a) स्टार्च

(b) प्रोटीन

(c) वसा

(d) खनिज पदार्थ

Ans- a

यह भी पढ़ें………

RRB Group D Static GK Fast Revision MCQ: रेलवे बोर्ड जल्द करेगा परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, इससे पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

RRB Group D Exam 2022: रेलवे परीक्षा मे अक्सर पूछे जाते है, विज्ञान के ये प्रश्न डाले एक नजर!

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

1 thought on “RRB Group D Practice Set: जन्तु कार्यिकी (Animal Physiology) से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, अभी पढ़े”

Leave a Comment