RRB Group D 2022 Static GK: रेलवे जल्द आयोजित करेगा ग्रुप D परीक्षा, इससे पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ के इन सवालों से करें, बेहतर तैयारी

Spread the love

RRB Group D Static GK Quiz: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन बहुत जल्दी किया जाएगा, पहले यह परीक्षा 23 फरवरी से आयोजित की जानी थी, किंतु इस भर्ती में एक अतिरिक्त चरण की परीक्षा CBT-2 जोड़े जाने के बाद अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे ने परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.

ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन प्रोवाइड करवा रहे हैं, इसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों (RRB Group D Static GK Quiz) का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

रेलवे परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘सामान्य ज्ञान’ के सवाल—Static GK Practice Questions for RRB Group D Exam 2022

Q1. GIS stands for: / GIS से तात्पर्य है:

A. Geographic Information System

B. Global Information System

C. Global Identification Signature

D. Geographic Imaging System

Ans-(A)

Q.2 Mission Indradhanush was launched by: /मेशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ किसने किया।

A. Ministry of Petroleum and Natural Gas / पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

B. Ministry of Social Justice and Empowerment / सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

C. Ministry of Woman and Child Development / महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

D. Ministry of Health and Family Welfare / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

Ans-(D)

Q.3 Which of the following is NOT a Tiger Reserve of India?/ निम्नलिखित में से कौन भारत का एक टाइगर रिज़र्व नहीं है ?

A.Gir National Park / गिर राष्ट्रिय उद्यान

B. Sariska National Park / सारिस्का राष्ट्रीय उद्यान

C. Bandhavgarh National Park / बांधवर्गढ़ राष्ट्रीय उद्यान

D. Periyar National Park / पेरियार राष्ट्रीय उद्यान

Ans-(A)

Q.4 The maximum amount of pension that a person can receive under the Atal Pension Yojna is/ अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कोई व्यक्ति कितनी अधिकतम पेंशन राशि ले सकता है

A. Rs.2000

B. Rs.3000

C. Rs.4000

D. Rs.5000

Ans-(D)

Q.5 In which state of India, the first cotton mill was set up in 1854 ?/ भारत के किस राज्य में पहली कपास मिल 1854 में स्थापित की गई 854 थी?

A. Madras /मद्रास

B. Delhi/दिल्ली

C. Bengal / बंगाल

D. Bombay /बॉम्बे

Ans-(D)

Q.6 Which city is called the “Manchester of Rajasthan”? किस शहर को “राजस्थान का मैनचेस्टर” कहा जाता है?

A. Kota /कोटा

B. Pali /पाली

C. Bhilwara /भीलवाडा

D. Beawar /ब्यावर

Ans-(C)

Q.7 Which of the following countries do not have a Federa government?/ निम्नलिखित में से किस देश में संघीय सरकार नहीं है?

A. India / भारत

B. China / चीन

C. Brazil / ब्राजिल

D. Australia /ऑस्ट्रेलिया

Ans-(B)

Q.8 Cirrus, Cirrocumulus, Altocumulus, Altostratus are the types of/ सिरस, सिरोक्युमूलस, आल्टोक्युमुलस, आल्टोस्ट्रेटस के प्रकार हैं।

A. Clouds / बादल

B. Lakes / तालाब

C. Glaciers / ग्लेशियर

D. Hills / पर्वत

Ans-(B)

Q.9 Who has been elected as the chairman of Indian Banks’ Association (IBA ) ?/भारतीय बैंक संघ (IBA) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

A. Atul Kumar Goel / अतुल कुमार गोयल

B. Padmaja Chunduru / पद्मजा चंदरू

C. Pallav Mahapatra / पल्लव महापात्रा

D. Dinesh Kumar Khara / दिनेश कुमार खरा

Ans-(A)

Q.10 On which of the following rivers the Paithan (Jayakwadi) Hydro-electric project is constructed? निम्न में से किस नदी पर पैठान (जयकवाडी) हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किया गया है ?

A. Godaveri / गोदावरी

B. Kaveri / कावेरी

C. Yamuna / यमुना

D. Jhelum / झेलम

Ans-(A)

Q.11 Parliament House was designed by the which of the following Fitish architect?/ संसद भवन का डिज़ाइन निम्नलिखित ब्रिटिश वास्तुकार के द्वारा किया गया ?

A. Edwin Lutyens and Herbert Baker / एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर

B. Mountbatten and Wavell / माउंटबैटन और वावेल

C. Willingdon and Chelmsford / विलिंगडन और चेम्सफोर्ड

3. Chelmsford and Wavell / चेम्सफोर्ड और वावेल

Ans-(A)

Q.12 The only Indian who has received an Honorary Academy Award is?/ एकमात्र भारतीय जिसने मानद अकादमी पुरस्कार प्राप्त किया है?

A. A.R. Rahman / ए.आर. रहमान

B. Bhanu Athaiya / भानु अथैया

C. Anil Kapoor / अनिल कपूर

D. Satyajit Ray / सत्यजीत रे

Ans-(D)

Read more:-

RRB Group D 2022 Static GK Score Booster MCQ: जल्द ही आयोजित होगी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ के ये संभावित सवाल, अभी पढ़ें

परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए सामान्य ज्ञान के सवालों को जरूर पढ़ें—Static GK Practice MCQ for Railway Group D Exam 2022


Spread the love

Leave a Comment