RRB Group D 2022 Static GK: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की नई तारीख का निर्णय रेलवे कमेटी जल्द तय करेगी, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के ये सवाल

Spread the love

RRB Group D Static GK MCQ: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन बहुत जल्दी किया जाएगा, पहले यह परीक्षा 23 फरवरी से आयोजित की जानी थी. किंतु इस भर्ती में एक अतिरिक्त चरण की परीक्षा CBT-2 जोड़े जाने के बाद अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे ने परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.

बता दें कि ग्रुप की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 2019 की शुरुआत में ही आवेदन मांगे गए थे, लेकिन 3 साल बाद भी इस भर्ती के लिए अभी तक पहले चरण की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती में शामिल होने के लिए 1.15 करोड अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

ग्रुप डी परीक्षा के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिएसामान्य ज्ञान‘ के कुछ चुनिंदा सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जो आपको आने वाली ग्रुप डी परीक्षा के लिए उपयोगी होगा.

रेलवे परीक्षा में पूछे जाते हैं सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल अभी पढ़े—RRB Group D Exam 2022 Static GK Important Question

Q5. In which of the following cities of India is located world’s first complete granite temple?/ ‘भारत के निम्नलिखित में से किस शहर में विश्व का पहला पूर्ण ग्रेनाइट मंदिर स्थित है?

A. Varanasi / वाराणसी

B. Mathura /मथुरा

C.Thanjaur /तंजौरी

D.Madurai /मदुरै

Ans-(C)

Q4. Which of the following Jain Tirthankara have been mentioned in Rigveda?/ऋग्वेद में निम्नलिखित में से किस जैन तीर्थंकर का उल्लेख किया गया है?

A. Rishabha and Aristanemi /ऋषभ और अरिस्तनेमी 

B. Mahavira and Parsvanath /महावीर और पार्श्वनाथ

C. Rishabha and Malinath /ऋषभ और मालिनाथ 

D. Parsvanath and Rishabha / पार्श्वनाथ और ऋषभ

Ans-(A)

Q12. The Parliament can amend the Constitution subjected to the limit of/ संसद किस सीमा के अधीन संविधान में संशोधन कर सकती है?

A. Directive Principles of State Policy /राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

B. Basic Structure of the Constitution / संविधान की मूल संरचना

C. Altering the division of power between Centre and States /केंद्र और राज्यों के बीच सत्ता के बंटवारे को बदलना

D. Text of the Preamble /प्रस्तावना का पाठ

Ans-(B)

Q13. The mind of the makers of the Constitution of India is reflected in which of the following?/ भारत के संविधान निर्माताओं का दिमाग निम्नलिखित में से किसमें परिलक्षित होता है ?

A. The Preamble /प्रस्तावना

B. The Fundamental Rights / मौलिक अधिकार

C. The Directive Principles of State Policy /राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत

D. The Fundamental Duties /मौलिक कर्तव्य

Ans-(A)

Q14. In India, which type of forest among the following occupies the largest area?/भारत में, निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन सबसे बड़े क्षेत्र में फैले हुए हैं?

A. Montane Wet Temperate Forest / मोंटाने वेट समशीतोष्ण वन

B. Sub-tropical Dry Evergreen Forest / उपोष्णकटिबंधीय शुष्क सदाबहार वन

C. Tropical Moist Deciduous Forest / उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती वन

D. Tropical Wet Evergreen Forest / उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन

Ans-(C)

Q15. Rivers that pass through Himachal Pradesh are /हिमाचल प्रदेश से गुजरने वाली नदियाँ हैं

A. Beas and Chenab only /केवल ब्यास और चिनाब 

B. Beas and Ravi only /केवल ब्यास और रावी

C. Chenab, Ravi and Sutlej only /केवल चिनाब, रावी और सतलुज

D. Beas, Chenab, Ravi, Sutlej and Yamuna / ब्यास, चिनाब, रावी, सतलजंद यमुना

Ans-(D)

Q16. was imprisoned for the rest of his life by Aurangzeb./ को औरंगजेब ने अपने शेष जीवन के लिए कैद कर लिया था।

A. Akbar /अकबर

B. Shah Jahan ⁄ शाहजहां

C. Jahangir/  जहांगीर

D. Babur/  बाबर

Ans-(B) 

Q16. The latitudes that pass through Sikkim also pass through/ सिक्किम से गुजरने वाले अक्षांश भी से होकर गुजरते हैं

A. Rajasthan/राजस्थान

B. Punjab / पंजाब

C. Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश

D. Jammu & Kashmir/  जम्मू और कश्मीर

Ans-(A)

Q1. The Tomara Rajputs, were defeated in the middle of the twelfth century by the Chauhans of: बारहवीं शताब्दी के मध्य में तोमर राजपूतों को चौहानों ने हराया था:

A. Ayodhya /अच्छा

B. Ajmer / अजमेर

C. Dwarka द्वारका

D. Gwalior / ग्वालियर

Ans-(B)

Q9. The Governor of a State is appointed by the President on the advice of the

किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति किसकी सलाह पर करता है?

A. Prime Minister / प्रधान मंत्री

B. Vice President / उप राष्ट्रपति –

C. Chief Minister / मुख्यमंत्री

D. Chief Justice / मुख्य न्यायाधीश

Ans-(A)

Q14. Which of the following organization organized ‘Pledge Movement’?

निम्नलिखित में से किस संगठन ने ‘प्रतिज्ञा आंदोलन’ का आयोजन किया?

A. Arya Samaj /आर्य समाज

B. Harijan Sevak Sangh / हरिजन सेवक संघ

C. Indian Social Conference / भारतीय सामाजिक सम्मेलन 

D. Servants of India society / भारतीय समाज के सेवक

Ans-(C)

Q15. The concept of lokpal was taken from/ लोकपाल की अवधारणा से लिया गया था

A. Britain/ब्रिटेन

B. America/ अमेरिका

C. Sweden/ स्वीडन

D. France / फ्रांस

Ans-(C) 

यह भी पढ़ें………

RRB Group D Static GK Fast Revision MCQ: रेलवे बोर्ड जल्द करेगा परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, इससे पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

RRB GROUP D PHYSICS Rapid Revision MCQ: एक लाख से अधिक पदों पर जल्द होगा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन, पूछे जाएंगे ‘भौतिक विज्ञान’ के यह सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु ‘सामान्य ज्ञान‘ के कुछ संभावित सवाल (RRB Group D Static GK MCQ) शेयर किए हैं, रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment