History Mughal Empire MCQ for RRB Group D: रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना लिए एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थी बेसब्री से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. लंबे समय से टलती आ रही इस परीक्षा को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नई अपडेट दी गई है. नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1 करोड़ से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द ही शुरू किया जाएगा. हाल ही में आरआरबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि रेलवे भर्ती ग्रुप डी परीक्षा के लिए अब केवल एक ही चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा सम्भवतः मई माह से शुरू हो जाएँगे.
RRB Group D परीक्षा में युवाओं के मध्य होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा
रेलवे द्वारा निकाले गए एक लाख से अधिक पदों पर एक करोड़ से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं. ऐसे में रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए युवाओं के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है. परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करनी बेहद आवश्यक है.
ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन प्रोवाइड करवा रहे हैं इसी क्रम में आज हम आपके लिए इतिहास में ‘मुगल काल’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों (History Mughal Empire MCQ for RRB Group D) का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से पूर्व मुगल काल के इन सवालों से परखे अपनी तैयारी—History Mughal Empire MCQ for RRB Group D Exam 2022
Q.1 The Upanishads were translated into Persian by Dara Shikoh were the title? उपनिषदों का फ़ारसी में अनुवाद किया गया, दारा शिकोह की उपाधि थी ?
(a) Al-Fihrist / अल-फ़िरहिस्ट
(b) Kitab-ul-Bayan / किताब-उल-बान
(c) Majm-ul-Bahrain/ मजम-उल-बहरीन
(d) Sirr-i-Akbar / सिरस-ए-अकबर
Ans- (c)
Q.2 Was the Rajput king defeated by Babur in the Battle of Khanwa?/ खानवा के युद्ध में बाबर द्वारा पराजित किया जाने वाला राजपूत राजा था ?
(a) Rana Sanga/राणा सांगा
(b) Rudra Dev / रूद्र देव
(c) Uday Singh / उदय सिंह
(d) Rana Pratap Singh/राणा प्रताप सिंह
Ans-(a)
Q.3 After winning which war did Sher Shah establish Afghan power in Delhi?/ किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?
a. Battle of Bilagnam/ बिलग्राम का युद्ध
b. Battle of Kalinjar/कालिंजर का युद्ध
C. War of Chausa/चौसा का युद्ध
d. None of these इनमें से कोई नहीं
Ans- (a)
Q.4 In which of the following cities did Shah Jahan build the Moti Masjid?/ शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?
a. Delhi/ दिल्ली
b. Jaipur / जयपुर
c. Agra/आगरा
d. Amarkot/अमरकोट
Ans-(c)
Q.6 During the reign of Akbar, the work of an officer named ‘Amalgujar’ was -/अकबर के शासनकाल में ‘अमलगुजार’ नामक अधिकारी का कार्य था –
a. Law and Order Handling/कानून और व्यवस्था संभालना
b. Valuation and collection of land revenue/भूमि राजस्व का मूल्यांकन और संग्रह करना
c. Being in charge of the royal family/राजघराने का प्रभारी होना
d. Take care of the royal treasury / शाही खजाने की देखभाल
Ans-(b)
Q.7 Where did Babur die ? बाबर की मृत्यु कहां हुई थी ?
(a) Agra/आगरा
(b) Kabul/काबुल
(c) Lahore/लाहौर
(d) Delhi/दिल्ली
Ans-(a)
Q.8 Which of the following Mughal emperors was first a prisoner of the British and later a pensioner of the Marathas for life? / निम्न में से कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा?
a. Shah Alam II शाहआलम ||
b. Bahadur Shah II/ बहादुरशाह ||
C. Alamgir II/आलमगीर ॥
d. Akbarshah II/ अकबरशाह ||
Ans-(a)
Q.9 Who was that famous Jain scholar whom Akbar respected so much? / वह प्रसिद्ध जैन विद्वान कौन था, जिसका अकबर बहुत सम्मान करता था ?
a. Hemachandra/हेमचन्द्र
b. Harivijay/हरिविजय
c. Shopkeeper / वस्तुपाल
d. Bhadrabahu/भद्रबाहु
Ans-(b)
Q.10 Who was the ‘Muhatsiv’ in the Mughal administration?/ मुगल प्रशासन
में ‘मुहतसिव’ कौन होता था?
a. Army Officer / सेना अधिकारी
b. Head of the State Department/विदेश विभाग का प्रमुख
c. Public Conduct Officer/लोक आचरण अधिकारी
d. Officer of Correspondence Department / पत्रव्यवहार विभाग का अधिकारी
Ans-(c)
Q.11 Who painted ‘Dastan-e-Amir Hamza?/ दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?
(a) Abdus Samad/ अब्दुस समद
(b) Mansoor / मसूर
(c) Mir Syed Ali/ मीर सैयद अली
d. Abul Hassan/ अबुल हसन
Ans-(a)
Q.12 The musician Jagannath was patronished by…….J संगीतकार जगन्नाथ का संरक्षण था?
(a) Humayun / हुमायूँ
(b) Akbar / अकबर
(c) Shahjahan / शाहजहाँ
(d) Jahangir/ जहाँगीर
Ans-(c)
Q.13 Mughal Administration – Who started – the mansabdari system in the system?/मुगल प्रशासन – व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?
(a) Shahjahan/शाहजहां
(b) Akbar/अकबर
(c) Jahangir/जहांगीर
(d) Babar/ बाबर
Ans-(b)
Q.14 What is the meaning of Jahangir? जहांगीर का अर्थ क्या है ?
(a) Suzerain state/राष्ट्र का अधिपति
(b) Deputy Chairman/महाअधिपति
(c) World winner/विश्व विजेता
(d) Hero of the hundred wars/शत युद्धों का नायक
Ans-(c)
Q.15 At the time of Aurangzeb’s death, the Maratha leadership was in the hands of…./ औरंगजेब की मृत्यु के समय, मराठा नेतृत्व के हाथों में था?
(a) Shambhaji / शंभाजी
(b) Rajaram/ राजाराम
(c) JijaBai/ जीजा बाई
(d) Tara Bai/ तारा बाई
Ans-(d)
Read more:-