RRC Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप D की अभी तक की शिफ्ट में ‘विज्ञान’ के कुछ इसी लेवल के सवाल पूछे जा रहे हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Spread the love

RRC Group D Science Expected Question: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा 17 अगस्त से रेलवे ग्रुप की परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है phase -1 की परीक्षा 25 अगस्त तक चलेंगी. बताते चलें कि ऑनलाइन मोड पर आयोजित इस परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों युवा रेलवे में नौकरी पाने का सपना लिए शामिल हो रहे हैं अगले phase की परीक्षाएं 26 अगस्त से प्रारंभ हो जाएंगी. यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां हम परीक्षा में पूछे गए विज्ञान के सवालों के  एनालिसिस के आधार पर कुछ संभावित सवाल इस आर्टिकल (RRC Group D Science Expected Question) में आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एग्जाम में शामिल होने से पूर्व जरूर करना चाहिए.

रेलवे ग्रुप डी की अगली Shift में पूछे जा सकते हैं विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल अभी देखें—science expected question for RRC group D exam 2022 exam 2022

1. Which of the following plants are mostly grown from stem cuttings?/ इनमें से कौन से पौधे अधिकतर तने काटने से बढ़ते हैं? 

A. Spinach, curry leaves, carrot / पालक, करी पत्ता, गाजर 

B. Rose, sugarcane, potato / गुलाब, गन्ना, आलू 

C. Coriander, brinjal, tulsi / धनिया, बैंगन, तुलसी 

D. Petunia, phlox, turnip / पेटुनीया, फ्लोक्स, सलगन

Ans- B 

02. The speed of a motor car becomes six times, then the kinetic energy becomes: / एक मोटर कार की गति छः गुणा अधिक होती है, तो गतिज ऊर्जा इतनी होगी:

A. 6 times / 6 बार 

B. 36 times / 36 बार 

C. 12 times / 12 बार 

D. 24 times / 24 बार 

Ans- B 

Q3. A truck and a car are moving on smooth, level road such that the K.E. associated with them is same. Brakes are applied to both of them simultaneously. Which one will cover a greater distance before it stops?/ एक ट्रक और एक कार समतल सड़क पर ऐसे जा रही हैं उनके साथ जुड़ा केई वहीं है। इन दोनों में बारी-बारी से ब्रेक लगाए जा रहे हैं। इसके रुकने से पहले कौन अधिक दूरी तय करेगी। 

A. Car / कार 

B. Truck / ट्रक 

C. Both will cover the same distance / दोनों एक ही दूरी तक जाएंगे 

D. Nothing can be decided / कुछ भी निर्णय नहीं लिया जा सका 

Ans- B 

64. Two spheres of the same size are made of the same metal, but one is hollow and the other is solid. They are heated to the same temperature. Then, / एक आवृत्ति के दो स्फेयर एक ही धातु के बने हैं परंतु एक खोखला है और दूसरा ठोस उन्हें एक समान तापमान में गरम किया जाता है तो,

A. the hollow sphere will expand more / खोखले क्षेत्र में अधिक  बिस्तार होगा

B. the solid sphere will expand more / ठोस क्षेत्र में अधिक विस्तार होगा

C. both spheres will expand almost equally / दोनों क्षेत्र  लगभग बराबर मात्रा में बढ़ेंगे

D. only the solid sphere will expand / केवल ठोस क्षेत्र ही बढ़ेगा 

Ans- C  

Q5. Water evaporates under atmospheric pressure. Without changing the temperature, the same water is placed in partial vacuum. The rate of evaporation will: / पानी वातावरणीय प्रभाव में वाष्प बनता है। तापमान को बदले बिना इसी पानी को आंशिक शून्य स्थान में रखा जाता है। वाष्पीकरण की दर होगी:

A. increase / बढ़त

B. drop to zero / शून्य पर गिरकर पहुंचेगा

C. decrease / घटत 

D. remain unaffected /किसी भी प्रभाव से मुकत

Ans-  C 

Q6. A mass of 20 kg is at a height of 8 m above the ground. Then the potential energy possessed by the body is: [Given g = 9.8ms-2]/ 20 किलो का एक द्रव्यमान जमीन से 8 मीटर की ऊंचाई पर है। तब शरीर के पास स्थितिज ऊर्जा है: [ दिया गया g = 9.8ms-2]

A. 1568 J

B. 1568 C

C. 1568 W

D. 1568 N

Ans- A 

Q7. The number of sigma and pi bonds in benzene are: / बेंजीन में सिग्मा और पाई बांड की संख्या हैं:

A. 12 and 3

B. 3 and 3

C. 6 and 3

D. 9 and 3

Ans- A 

Q8. The number of free electrons in the outermost shell of carbon atoms in diamond is: / हीरे में कार्बन परमाणुओं के बाह्यतम आवरण में मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है

A. Zero / शून्य  

B. Two / दो 

C. Four / चार 

D. Three / तीन 

Ans- C 

Q9. Which of the following is not found in the atmosphere?/ निम्नलिखित में से कौन वायुमंडल में नहीं पाया जाता है?

A. Oxygen / ऑक्सीजन

B. Hydrogen / हाइड्रोजन 

C. Carbon dioxide / कार्बन डाईऑक्साइड

D. Barium / बेरियम 

Ans- D 

Q10. Aqueous solution of copper sulphate: / कॉपर सल्फेट का जलीय विलयनः

A. Does not affects litmus / लिटमस को प्रभावित नहीं करता है।

B. Affects both red and blue litmus / लाल लिटमस को प्रभावित करता है। 

C. Turns blue litmus red/ नीले लिटमस को लाल कर देता है

D. Turns red litmus blue/ लाल लिटमस को नीला कर देता है 

Ans- C

Q11. The number of neutrons present in a nitrogen atom is/ नाइट्रोजन परमाणु में कितने न्यूट्रॉन पाए जाते हैं ?

A. 14 

B. 7

C. 11

D. 5

Ans-  B 

Q12. Atomic numbers of four elements are as follows: F(9), P(15), Cl (17), Ar(18). Which of the following two elements would be chemically similar?/ चार तत्वों की परमाणु संख्या इस प्रकार है : F(9), P( 15 ), CI} (17), Ar(18) इनमें से कोन सी दो धातु रासायनिक रूप से समरूप है ?

A. F and Ar

B. Cland P

C. F and P

D. F and Cl

Ans- D 

013. If the first and third members of a Dobereiner triad are Phosphorus and Antimony, the second member of this triad is: / यदि होबेरायनर त्रिक के पहले और तीसरे सदस्य फॉस्फोरस और एंटीमनी हैं, तो इस त्रिक का दूसरा सदस्य कौन होगा ?

A. Calcium /  कैल्शियम 

B. lodine/ आयोडीन

C. Arsenic / आर्सेनिक 

D. Sulphur / सल्फर 

Ans- C 

Q14. Biogas is produced from biomass by:/ बायोगैस का निर्माण जैव भार से के द्वारा किया जाता है ?

A. destructive distillation / भंजक आसवन  

B. fractional distillation / आंशिक आसवन

C. anaerobic fermentation / अवायवीय किण्वन

D. dry distillation / शुष्क आसवन 

Ans- C 

Q15. Name the reddish brown gas evolved when Lead Nitrate is heated strongly./ जब लीड नाइट्रेट को काफी गर्म किया जाता है, कौन सी लाल-भूरी गैस निकलती है ? 

A. Nitric oxide / नाइट्रिक ऑक्साइड

B. Nitrogen dioxide / नाइट्रोजन ऑक्साइड 

C. Dinitrogen oxide / डीनाइट्रोजन ऑक्साइड

D. Nitrogen pentoxide / नाइट्रोजन पेंटोक्साइड

Ans- B 

Read more:

ये भी पढ़ें-
[22 August All Shift] RRC Group D Science Questions: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 22 अगस्त को पूछे गए विज्ञान के सवाल, यहाँ पढ़ें
RRB Group D Reasoning Question: रीजनिंग में पूछे जाने वाले ‘रक्त संबंध’ से जुड़े इन सवालों को हल कर, Group D में अपने 1-2 नंबर, पक्के करें

Spread the love

Leave a Comment