UP Lekhpal 2022 (Gramin Parivesh MCQ for UP Lekhpal): उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रदेश में चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यह परीक्षा 19 जून 2022 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. अब देखा जाए तो परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है यदि आप भी यूपी लेखपाल परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है.
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में “ग्रामीण परिवेश” (Rural Development and Rural Society) एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है जिसमें अभ्यर्थी अधिक से अधिक अंक हासिल कर सकते हैं परीक्षा में ग्रामीण परिवेश विषय से 25 सवाल पूछे जाएंगे इस आर्टिकल में हम ग्रामीण परिवेश विषय के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न (Gramin Parivesh MCQ for UP Lekhpal) शेयर कर रहे हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 ग्रामीण परिवेश सम्भावित प्रश्न- Gramin Parivesh Important Questions for UP Lekhpal exam 2022
प्रश्न. ग्राम सभा का निर्णयकर्ता कौन होता है?/ Who is the decision-maker of the Gram Sabha?
(a) खाप/Khap
(b) जेलदार/Jaildar
(c) सरपंच/Sarpanch
(d) पटवारी/Patwari
Ans- c
प्रश्न. ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए……….और …………… की स्थापना की गई थी/To boost credit supply in rural areas……….. and ………… was established.
(a) SBI और NABARD
(b) RBI BIR SBI
(c) RRB और भूमि विकास बैंक
(d) RRB और RBI
Ans- c
प्रश्न. ग्राम शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख किस साहित्य में मिलता है?/In which literature the word village is first mentioned?
(a) बौद्ध साहित्य/Buddhist literature
(b) वैदिक साहित्य/Vedic literature
(c) जैन साहित्य/Jain literature
(d) तमिल साहित्य/Tamil literature
Ans- b
प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य प्रबंधन की प्रक्रिया में शामिल है?/Which of the following functions are involved in the process of management?
(a) नियोजन/planning
(b) रिपोर्ट तैयार करना/preparation of reports
(c) बजट आवंटन/Budget allocation
(d) उपरोक्त सभी/All of the above
Ans- d
प्रश्न. ग्रामीण या ग्राम विकास के लिए मुख्य रूप से कौन सा विभाग जिम्मेदार है?/Which department is mainly responsible for rural or rural development?
(a) ग्रामीण विकास विभाग /Rural Development Department
(b) सिंचाई विभाग/Irrigation Department
(c) जल विभाग/Water Department
(d) रेल विभाग/Railway Department
Ans- a
प्रश्न. गेहूँ में प्रोटीन का प्रतिशत कितना होता है?/What is the percentage of protein in wheat?
(a) 12%
(b) 30%
(c) 45%
(d) 25%
Ans – a
प्रश्न. राजस्व अनुभाग-8 का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?/Revenue Section-8 is related to which of the following?
(a) नहर देय/Canal Dues
(b) भवन निर्माण/building construction
(c) चकबन्दी/Consolidation
(d) अधिकारियों के कार्य/Functions of officers
Ans- c
प्रश्न. कृषि विपदाओं से सम्बन्धित सूचनाएँ इकट्ठा करना राजस्व के किस अनुभाग का हिस्सा है?/Collection of information related to agricultural calamities is a part of which section of the revenue?
(a) अनुभाग-10
(b) अनुभाग-11
(c) अनुभाग-12
(d) अनुभाग-13
Ans- b
प्रश्न. सहकारी खेती का घटक है?/The component of cooperative farming is
(a) मजदूर/laborer
(b) किसान/farmer
(c) जमींदार/Zamindar
(d) इनमें से कोई नहीं/none of these
Ans – b
प्रश्न. विकास खण्डों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्या कहलाता है?/What is the chief executive officer of development blocks called?
(a) खण्ड कल्याण अधिकारी/Block Welfare Officer
(b) खण्ड विकास अधिकारी/Block Development Officer
(c) खण्ड विकास जिला अधिकारी/Block Development District Officer
(d) तहसीलदार/Tehsildar
Ans- b
प्रश्न. दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?/Where is the headquarters of Deendayal Upadhyaya State Institute of Rural Development located?
(a) कानपुर
(b) प्रयागराज
(c) लखनऊ
(d) आगरा
Ans. c
इस आर्टिकल में हमने यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए “ग्रामीण परिवेश” (Rural Development and Rural Society) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं. उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा की नवीनतम जानकारी तथा प्रैक्टिस सेट हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
ये भी पढ़ें-
- UP Lekhpal Exam 2022 Gramin Parivesh MCQ: जून माह में आयोजित होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘ग्रामीण परिवेश’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़ें
- UP Lekhpal Syllabus 2021 in Hindi