सचिन तेंदुलकर ने जीता लॉरेस 20’ स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2020

Sachin Tendulkar wins Laureus 20 ‘Sports Award 2020

Sports News Update:  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रिटायर होने के बाद अब एक और रिकॉर्ड बनाया है. सचिन तेंदुलकर ने लारेयस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. इस अवॉर्ड के लिए सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया भर से 20 दावेदार नामित हुए थे. उन सभी को पछाड़ते हुए तेंदुलकर ने यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया.

आप को बात दे कि जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के नाम का ऐलान किया गया है इस कार्यक्रम के लिए सचिन तेंदुलकर का नाम बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट केटेगरी में नामित था.

भारत की 2011 विश्व कप में जीत के संदर्भ में तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड आन द शोल्डर्स आफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया है। लगभग नौ साल पहले तेंदुलकर अपने छठे विश्व कप में खेलते हुए विश्व खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य बने थे। भारतीय टीम के सदस्यों ने इसके बाद तेंदुलकर को कंधे में उठाकर मैदान का ‘लैप आफ ऑनर’ लगाया था

प्रतिदिन के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जानने के लिए यहा क्लिक करे – CLICK HERE

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:



Leave a Comment