Samvida Varg 3 Space Science MCQ: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा 5 मार्च 2022 से ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब बेहद कम समय शेष बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को रिवीजन और ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट पर फोकस करना आवश्यक है तभी परीक्षा में अच्छा स्कोर किया जा सकता है.
मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन के साथ-साथ पेडगॉजी की प्रिपरेशन भी कराई जा रही है उसी श्रंखला में आज हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत ‘अंतरिक्ष विज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
संविदा वर्ग 3 परीक्षा में अंतरिक्ष विज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—Samvida varg 3 Exam 2022 Space Science MCQ
Q1. अन्तरिक्ष से देखने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है?
(a) काला
(b) नीला
(c) हरा
(d) लाल
Ans:- (a)
Q2. नेशनल एयरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) किस देश की सरकारी अन्तरिक्ष एजेन्सी है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) भारत
(d) न्यूजीलैण्ड
Ans:- (a)
Q3. अन्तरिक्ष में प्रवेश करने वाली दूसरी भारतीय महिला किस देश के अन्तरिक्ष एजेन्सी से सम्बद्ध हैं
(a) रूस
(b) यूएसए
(c) फ्रांस
(d) इजरायल
Ans:- (b)
Q4. भारत की प्रथम महिला अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चावला का निधन कब हुआ?
(a) फरवरी, 2003
(c) सितम्बर, 2002
(b) फरवरी, 1998
(d) फरवरी, 2001
Ans:- (a)
Q5. किस अमेरिकी अन्तरिक्ष यात्री ने ‘अन्तरिक्ष’ के साथ ‘चन्द्रमा पर भी भ्रमण किया?
(a) एलेन शेफर्ड
(b) स्टॉक कैली
(c) सैली राइड
(d) कल्पना चावला
Ans:- (a)
Q6. किस अन्तरिक्ष यात्री की पहली बार अन्तरिक्ष अभियान के दौरान मृत्यु हो गई थी?
(a) व्लादीमिर कोमारेव
(b) यूरी गागरिन
(c) कल्पना चावला
(d) नील आर्मस्ट्रांग
Ans:- (a)
Q7. किसने कहा था “मैं अन्तरिक्ष के लिए ही बनी हूँ?”
(a) सुनीता विलियम्स
(b) कल्पना चावला
(c) वेलण्टिना तेरेश्कोवा
(d) सैली राइड
Ans:- (b)
Q8. चन्द्रमा पर पैर रखने वाला प्रथम व्यक्ति था
(a) नील आर्मस्ट्रांग
(c) फिलिप रॉड
(b) फ्रेडारिक रशेल
(d) अल्फ्रेड सिमंस
Ans:- (a)
Q9. अन्तरिक्ष में प्रवेश पाने वाली पहली भारतीय महिला थी
(a) कल्पना चावला
(c) मोमित्ता दत्ता
(b) सुनीता विलियम्स
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
Q10. भारतीय अन्तरिक्ष एजेन्सी ‘इसरो’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) बेंगलुरु
(c) पटना
(b) अहमदाबाद
(d) चेन्नई
Ans:- (a)
Q11. विश्व के कुल कितने देशों के पास अन्तरिक्ष से सम्बन्धित एडवांस्ड तकनीक है?
(a) 6
(b) 19
(c) 8
(d) 32
Ans:- (a)
Q12. ‘चन्द्रयान-1’ के प्रक्षेपण के समय इसरो के अध्यक्ष थे?
(a) के. कस्तूरीरंगन
(c) एएस किरण कुमार
(b) के. राधाकृष्णन
(d) के. शिवन
Ans:- (a)
Q13. ‘सेलेनोलॉजी’ का तात्पर्य है।
(a) मंगल का अध्ययन
(b) चन्द्रमा का अध्ययन
(c) सूर्य का अध्ययन
(d) समुद्र का अध्ययन
Ans:- (b)
Q14. भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) की स्थापना किस वर्ष की गई?
(a) वर्ष 1969
(c) वर्ष 1973
(b) वर्ष 1972
(d) वर्ष 1974
Ans:- (a)
Q15. अन्तरिक्ष में प्रवेश करने वाला प्रथम व्यक्ति यूरी गागरिन किस देश के निवासी थे?
(a) रूस
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) फ्रांस
Ans:- (a)
Read More:-
यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (Samvida varg 3 space science MCQ) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |