REET EXAM 2022: संस्कृत व्याकरण से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET Sanskrit Grammar MCQ: राजस्थान में रीट के नाम से लोकप्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन आगामी जुलाई माह में किया जाएगा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अनेक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से जारी है जिसमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन कर सकते हैं यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने के इच्छुक हैं और पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम परीक्षा में ‘संस्कृत भाषा’ से पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल लाए हैं जिनका अध्ययन आपको आगामी परीक्षा के दृष्टिकोण से मददगार होगा.

संस्कृत व्याकरण के इन चुनिंदा सवालों से करें आगामी रीट परीक्षा की, पक्की तैयारी—Sanskrit Grammar MCQ for REET Exam 2022

Q1. ‘पृथग्वनानानाभिः’ इत्यनेन का विभक्तिः न भवति ?

(a) चतुर्थी

(b) तृतीया

(c) द्वितीया

(d) पंचमी

Ans- a

Q2. ‘तरोस्य’ अत्र सन्धिविच्छेदः करणीय:?

(a) तरू + अस्य

(b) तरो: + अस्य

(c) तरो + अस्य

(d) तरो: + रस्य

Ans- b

Q3.’रमा भिखारी को भोजन देती है।’ संस्कृतानुवादोऽस्ति ?

(a) रमा भिक्षुकाय भोजनं ददाति ।

(b) रमा भिक्षुकस्य भोजनं ददाति ।

(c) रमा भिक्षुकेण भोजनं ददाति ।

(d) रमा भिक्षुकमं भोजनं ददाति ।

Ans- a

Q4. परिणामवाचकम् अव्ययम् अस्ति ?

(a) यावत्

(b) नहि

(c) मा

(d) आम्

Ans- a

Q5. ‘रामयोः’ इत्यत्र ओकारश्रितविसर्जनीय उच्चारणस्थानमस्ति ?

(a) दन्तोष्ठम्

(b) कण्ठोष्ठम्

(c) कण्ठतालु

(d) न कोऽपि

Ans- b

Q6. ‘अधोमुखम्’ अत्र सन्धिविच्छेदः करणीयः –

(a) अधः + मुखम्

(b) अधर + मुखम्

(c) अथस् + मुखम्

(d) अथ + मुखम्

Ans- a

Q7. अव्ययीभाव समासस्य उदाहरणमस्ति ?

(a) सहरि

(b) सहरिम्

(c) मातृसदृश:

(d) अनेक:

Ans- a

Q8. कस्मात् परे दीर्घसन्धि विधीयते?

(a) अच: परे

(b) अणः परे

(c) अक: परे

(d) अच: परे

Ans- c 

Q9. …….. रविवासरः आसीत्

(a) अद्य

(b) श्वः

(c) सायम्

(d) ह्यः

Ans- d

Q10. ‘रमा जल से मुख धोती है।’ संस्कृतोऽस्ति ?

(a) रमा जलेन मुखं प्रक्षलयति ।

(b) रमा जलं मुखं प्रक्षालयति ।

(c) रमा जलस्य मुखस्य प्रक्षालयति ।

(d) रमा जलाय मुखं प्रक्षालयति

Ans- a

Q11. ‘सखि’ शब्दस्य द्वितीया विभक्ति एकवचने रूपम् –

(a) सखिम्

(b) सखयाम्

(c) सखीन्

(d) सखायम्

Ans- d

Q12. ‘सृष्टिः’ इत्यत्र प्रत्ययः कः ?

(a) क्तिन्

(b) मतुप्

(c) क्तवतु

(d) तृच्

Ans- a

Q13. क्रियया यमभिप्रैति सोऽपि किम् ?

(a) अपादानम्

(b) सम्प्रदानम्

(c) अधिकरणम्

(d) करणम्

Ans- b

Q14. ‘लिख्’ धातोः लड्. लकारस्य मध्यमपुरुष एकवचने रूपम् ?

(a) अलिख:

(b) अलिख

(c) अलिखसि

(d) अलिखे:

Ans- a

Q15. रामः अहं च……….?

(a) खेलामि

(b) खेलाव:

(c) खेलाम:

(d) खेलः

Ans- ???

Read more:-

REET 2022 Sanskrit Model Question: संस्कृत भाषा के इन संभावित सवालों से करें, आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

REET EXAM 2022: संस्कृत की शिक्षण विधियां से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु “संस्कृत” (REET Sanskrit Grammar MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

1 thought on “REET EXAM 2022: संस्कृत व्याकरण से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!”

Leave a Comment