CTET/UPTET 2021 (Sanskrit Sahitya MCQ): शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह दिसंबर महीना बेहद खास है इस महीने CTET, UPTET जैसी बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है आयोजित की जानी है। यूपी टेट परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी जिसके एडमिट कार्ड इसी सप्ताह ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे. जबकि यूपी टेट परीक्षा के 28 नवंबर को पेपर लीक होने के बाद स्थगित कर दिया गया था तथा इसे भी अब दिसंबर महीने में ही आयोजित की जाने की संभावना है यदि आप भी सीटेट या यूपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
हम रोजाना सीटेट, यूपी टेट परीक्षा 2021 हेतु सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा में अभ्यर्थी को अधिक से अधिक अंक हासिल करने में सहायक हैं. आज हम सीटेट तथा यूपी टेट परीक्षा में संस्कृत भाषा का चयन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत साहित्य” से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इसलिए अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
TET परीक्षा में पूछे जाते है संस्कृत साहित्य पर आधारित ये सवाल- Sanskrit Sahitya Based Important Questions for CTET and UPTET Exam 2021
Q1. “उदिते नैषधे क्व माघः क्व च भारविः” किस कवि से संबंधित है?
(a) माघ से
(b) श्री हर्ष से
(c) भारवि से
(d) अश्वघोष से
Ans:-(b)
Q2. राघव पांडवीय में श्लोक संख्या है?
(a) 668
(b) 768
(c) 669
(d) 670
Ans:-(a)
Q3. किरातार्जुनीयम् के प्रथम सर्ग में प्रमुख छंद है?
(a) अनुष्टुप्
(b) वंशस्थ
(c) उपजाति
(d) जगती
Ans:-(b)
Q4. रामायण पर आश्रित निम्न में से कौन सा काव्य नहीं है?
(a) रघुवंश
(b) सेतुबंध
(c) भट्टिकाव्य
(d) बुद्धचरितम्
Ans:-(d)
Q5. विश्व साहित्य के इतिहास में सबसे बड़ा महाकाव्य है?
(a) शिशुपाल वध
(b) महाभारत
(c) रामायण
(d) भगवतगीता
Ans:-(b)
Q6. नेमिनिर्वाण महाकाव्य के रचयिता है?
(a) हरिश्चंद्र
(b) वाग्भट्ट
(c) मंखन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(b)
Q7. बृहत्त्रयी में ग्रंथ नहीं है?
(a) उत्तररामचरितम्
(b) नैबधीयचरितम्
(c) किरातार्जुनीयम्
(d) शिशुपालवधम्
Ans:-(a)
Q8.किरातार्जुनीयम् का मुख्य रस है?
(a) शांत रस
(b) श्रंगार रस
(c) वीर रस
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(c)
Q9. ‘काव्यस्थात्मा ध्वनि: ‘यह काव्य लक्षण किस ग्रंथ से उद्धृत है?
(a) ध्वन्यालोक से
(b) रसगङ्गधर से
(c) साहित्यदर्पण से
(d) काव्यादर्श से
Ans:-(a)
Q10. किस ग्रंथ में विदूषक का अभाव है?
(a) मालतीमाधवम्
(b) महावीरचरितम
(c) उत्तररामचरितम्
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:-(d)
ये भी पढ़ें…..
CTET/UPTET 2021 Sanskrit Pedagogy Revision Questions : संस्कृत पेडगॉजी के 15 महत्वपूर्ण सवाल
यहाँ हमने CETE/ UPTET परीक्षा के लिए संस्कृत साहित्य पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Sanskrit Sahitya MCQ) का अध्ययन किया है। CTET/UPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। जॉइन लिंक नीचे दी गई है।
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |