Sanskrit Shikshan Practice MCQ for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं आपको बता दें कि अगले माह 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह लिए भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस लेख में हम आपके लिए संस्कृत शिक्षण से जुड़े 15 महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए ‘संस्कृत’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें—Sanskrit Shikshan Vidhi Important MCQ for REET Exam 2022
1. प्रवाहकौशल प्रश्ना: कदा प्रयुज्यते ?
A) पाठस्य आदौ
B) पाठस्य मध्ये
C) पाठस्य अवसाने
D) यदा पाठ: प्रवाहमान: स्यात् तदा
Ans- (C)
2. मौनवाचने न आयाति?
A) समान्यमौनवाचनम्
B) गम्भीरमौनवाचनं
C) द्रुतमौनवाचनं
D) आदर्शमौनवाचनम्
Ans- (D)
3. श्रेष्ठ पाठकस्य गुण: नास्ति ?
A) माधुर्यम्
B) पदश्छेद
C) अक्षरव्यक्तिः
D) शीघ्री
Ans- (D)
4. कति अधम पाठकस्य लक्षणा: ?
A) ८
B) ४
C) ७
D) ६
Ans- (D)
5. कस्य विधेः प्रयोग: भाषाप्रयोगशालायाम् क्रियते ?
A) वाक्यघटनविधेः
B) भाषायंत्रविधेः
C) सामुहिकपठनविधेः
D) संगत विधे :
Ans- (B)
6. भवतो मते लेखनस्य विधिः न भवति?
A) पेस्टालोजी
B) मान्टेसरीशिक्षणविधि
C) चित्रगीतविधि
D) जेकाटॉटशिक्षन विधि
Ans-(C)
7. असुन्दरहस्त लेखनस्य कारणं किं नास्ति ?
A) फाउंटेनलेखन्या: अप्रयोग:
B) लेखनीग्रहणस्य दोषपुर्णोविधि
C) लेखनाभ्यासस्य न्यूनता
D) लिपे: सम्यक् ज्ञानस्य अभाव
Ans- (A)
9. .छात्राणाम् समवेत स्वरेण वदनस्य अभ्यास: केन विधिना कार्यते
A) वाक्यपद्धतिना
B) निसंयविधिना
C) सामूहिक पठन विधिना
D) भाषणयंत्र विधिना
Ans- (C)
10. व्यख्यानम् कतिविधं भवति?
A) सप्तविधम्
B) षड्विधम्
C) चतुर्विधं
D) नवविधं
Ans- (B)
11. सहयोग विधेरपर नाम किम्?
A) व्यास विधि:
B) समवायविधिः
C) दंडान्वयः
D) सूत्र विधि
Ans- (B)
12. अंवेष्णप्रश्नाः के ?
A) शोधप्रश्नाः
B) अनुसन्धान प्रश्नाः
C) विषय गहनताया अन्वेषकाः प्रश्नाः
D) उत्तरान्वेष्णे सहायका पुरकप्रश्नाः
Ans- (D)
13. रचनाशिक्षणस्य सर्वोत्तमो विधि: क: ?
A) प्रश्नोत्तरेविधिः
B) मन्त्रणाविधिः
C) क्रीडाविधिः
D) आगमनविधिः
Ans- (A)
14. पाठयोजनायां पूर्वज्ञानस्य तात्पर्यमस्ति–
A) पूर्वदिशायाः ज्ञानम्
B) पूर्वदेशस्य ज्ञानम्
C) पूर्वकक्षाया: ज्ञानम्
D) भारतदेशस्य ज्ञानम्
Ans- (C)
15. संयोजकशब्दानाम् अधिकप्रयोगो भवति–
A) प्रश्नकौशले
B) श्यामपट्टकौशले
C) प्रस्तावनाकौशले
D) व्याख्याकौशले
Ans- (D)
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘‘संस्कृत शिक्षण‘‘ (Sanskrit Shikshan Practice MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-