Science Final Recap MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अवस्था परीक्षा 2022 का आगाज 15 अक्टूबर से हो चुका है जिसमें लाखों अभ्यर्थी प्रदेश के सरकारी विभागों में नौकरी पाने की इच्छा लिए शामिल हो रहे हैं ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का पेपर एग्जाम 16 अक्टूबर को होने वाला है उनके लिए हम यहां सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए बता दे कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा की शुरुआत वर्ष 2021 से की गई है, इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में दुगनी वृद्धि हुई है, ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा में देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपका Score बढ़ाएंगे, विज्ञान के यह सवाल—science final recap MCQ for UPSSSC pET exam 2022
1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व सभी कार्बनिक यौगिकों मिलता है?
(a) कार्बन
(b) कैल्सियम
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Ans- a
2. कार्बन का एक रूप नहीं है?
(a) हीरा
(b) सिलिकॉन
(c) फुलरीन
(d) ग्रैफीन
Ans- b
3. हीरें में, प्रत्येक कार्बन परमाणु बन्धित होते हैं?
(a) चार अन्य कार्बन परमाणुओं से
(b) पाँच अन्य कार्बन परमाणुओं से
(c) तीन अन्स कार्बन परमाणुओं से
(d) दो अन्य कार्बन परमाणुओं से
Ans- a
4. हीरा और ग्रेफाइट के बारें में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) हीरे की चतुष्फलकीय संरचना होती है, जबकी ग्रेफाइट की षटकोणीय समतल (हेक्सागोलन स्नेनर) संरचना होती है।
(b) हीरे और ग्रेफाइट के भौतिक एवं रासायनिक दोनों गुण भिन्न होते है।
(c) ग्रेफाइट नरम होते हैं, किन्तु हीरा कठोर होता है।
(d) ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है, जबकि हीरा नही होता है।
Ans- b
5. निम्नलिखित में से कौन सा अच्छा विद्युत चालक है?
(a) ग्रेफाइट
(b) लकड़ी का कोयला
(c) पीट
(d) हीरा
Ans- a
6. मैलेकाइट……. का एक अयस्क / खनिज है।
(a) लैड
(b) मैंगनीज
(c) पारा
(d) कॉपर
Ans- d
7. गैल्वेनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसमें लोहे की वस्तुओं पर …… से बचाने के लिए जिंक की परत चढ़ाई जाती है?
(a) विघटित होने
(b) जंग लगने
(c) संक्षारित होने
(d) मुड़ने
Ans- b
8. खड़िया (चॉक) और संगमरमर निम्नलिखित में से किसके विभिन्न रूप हैं?
(a) कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) कैल्सियम कार्बोनेट
(c) कैल्सियम एसीटेट
(d) सोडियम कार्बोनेट
Ans- b
9. निम्न में कौन सा यांत्रिक तरंग है।
(a) रेडियों तरंग
(b) एक्स तरंग
(c) प्रकाश तरंग
(d) ध्वनि तरंग
Ans- d
10. काँच के एक गिलास में पानी के अन्दर रखा हुआ एक नींबू अपने वास्तविक आकार से बड़ा दिखाई देता है। ऐसा किस कारण होता है?
(a) प्रकाश का परावर्तन
(b) प्रकाश का प्रकीर्णन
(c) प्रकाश का अपवर्तन
(d) प्रकाश का ध्रुवण (ध्रुवीकरण)
Ans- c
11. निम्नलिखित में से कौन अपवर्तन के कारण होता होते हैं –
1. जल में आंशिक रूप से डूबी पेंसिल का मुड़ी हुई दिखना ।
2. सूर्योदय से पूर्व सूर्य का दिखना ।
3. आकाश का नीला दिखना
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) 1 तथा 3 दोनों
(c) 2 तथा 3 दोनों
(d) सभी कथन सहीं हैं?
Ans- a
12. डायनेमो किस प्रकार की ऊर्जा को रूपान्तरण करने का एक साधन है?
(a) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(c) चुम्बकीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(d) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
Ans- b
13. ट्रांसफॉरर्मर किसके सिद्धांत पर कार्य करता है?
(a) स्वप्रेरण
(b) अन्योन्य प्ररेण
(c) जनरेटर
(d) इनवर्टर
Ans- b
14. मोबाइल चार्जर होता है?
(a) एक इन्वर्टर
(b) एक यू. पी. एस.
(c) एक उच्चायी ट्रांसफॉर्मर
(d) एक अपचायी ट्रांसफॉर्मर
Ans- d
15. धातु अपनी वास्तविक स्थिति में …………….. विद्यमान होता है?
(a) गैर-धातु के साथ मिश्रण के रूप में
(b) अन्य धातु के साथ मिश्रण के रूप में
(c) मुक्त स्थिति में
(d) यौगिक के साथ मिश्रण के रूप में
Ans- c
Read more: