SUPER TET EXAM 2022 SCIENCE Practice Set: उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, सामान्य विज्ञान के इन सवालों से जारी रखें, अपनी तैयारी

Science Mock Test for Super TET Exam: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रदेश में 17000 पदों पर सहायक अध्यापक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के साथ ही सुपर टेट परीक्षा को लेकर कयास तेज हो गए हैं ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य विज्ञान’ की कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

बता दें कि : UPTET या CTET क्वालीफाई अभ्यर्थी ही सुपर टेट परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र होते हैं प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु हर वर्ष सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

सामान्य विज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल यहां पढ़िए—Science Mock Test for Super TET Exam 2022

1. पराबैगनी किरणों में उर्जा किसके उपेक्षा अधिक होती है?

(a) गामा किरणें

(b) एक्स किरणें

(c) अवरक्त किरणें

(d) कोटिमक किरणें

Ans. C

13. केन्द्रक में कौन-सा तरल पदार्थ पाया जाता है?

(a) प्रोटोप्लाज्मा

(b) केन्द्रक द्रव्य

(c) कोशिका द्रव्य

(d) न्यूक्लियोसोम

Ans. B

3. मेंढक के भेकशिशु के कायान्तरण का नियन्त्रक है?

(a) वैसोप्रेसिन 

(b) वाइमीन

(c) ऐड्रीनलीन

(D) थाइरॉक्सिीन

Ans. D

4. वह पदार्थ जो प्रेरणा का युष्मानुबन्ध पर एक न्यूटरॉन से दूसरे में या न्यूरॉन से पेशी में संचरण करता है ?

(a) ऐसेटिल्कोलीन

(b) ग्लाफैयूलिन

(c) एन्टिोकाइनिन 

(d) ए० टी० पी०

Ans. A

5. दोलन अथवा कम्पन गति का उदाहरण है?

(a) घड़ी के पेण्डुलम की गति

(b) सितार बजाते समय तारों की गति

(c) झूले की गति 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. D

6. केंचुए में कितनी आंख पाई जाती है ?

(a) दो

(b) एक

(c) बहुत सी

(d) आंख रहित

Ans. D

7.पक्षियों में स्वर यन्त्र को कहते है?

(a) लॅरिक्स

(b) ग्लोसोफैरिक्स

(c) ग्रसनी

(d) साइरिक्स

Ans. D

8. यूग्लीना में पर्णहरिम होता है फिर भी इसे जन्तु मानते है, क्योंकि यह

(a) जन्तुओं की भांति श्वसन करता है 

(b) जन्तुओं की भांति जनन करता है।

(c) सूर्य के प्रकाश की अनुपस्थिती में इसमें जन्तुओं की भांति पोषण होता है 

(d) इसमें संकुचनशील रिक्तिका होती के

Ans. C

9. “एक जीन एक एन्जाइम” सिद्धान्त के प्रर्वतक है?

(a) मॉर्गन

(b) ट्रेम्बले

(e) बीडल तथा टैटम

(d) क्रिक

Ans. C

10. इनमें से कौन-सा लिम्फाइड अंग नहीं होता है?

(a) थाइमस 

(b) तिल्ली

(c) टॉन्सिल

(d) यकृत

Ans. D

11. यदि कोई वस्तु गमन करते हुये प्रारम्भिक बिन्दु पर पहुँच जाए तब अंतिम विस्थापन होगा

(a) चली गयी दूरी के बराबर

(b) एक

(c) शून्य

(d) गणना संभव नहीं

Ans. C

12. निम्न में से कौन सी भौतिक राशि पदार्थों के संवेग और वेग के अनुपात से प्राप्त की जा सकती है ?

(a) वेग

(b) त्वरण

(c) द्रव्यमान

(d) बल

Ans. C

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022 Science MCQ: सुपर टेट परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर

SUPER TET Exam 2022 Science MCQ: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर आयोजित होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Science Mock Test for Super TET Exam) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment