Science Model MCQ for UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी PET परीक्षा के आयोजन की तिथि में बदलाव के साथ ही अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए और अधिक समय मिल गया है जिसका उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है तभी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकेगी. दरअसल यूपीएसएसएससी के द्वारा पहले यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी थी लेकिन UPSSSC द्वारा परीक्षा की तिथि को बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया गया है.
यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट रोजाना आपके लिए लेकर आ रहे हैं. आज के इस आर्टिकल में हम विज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आने वाली परीक्षा (UPSSSC PET 2022) के दृष्टिकोण से आपको जरूर करना चाहिए.
परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए—Science model MCQ for UPSSSC PET exam 2022
Q. मनुष्य के पूर्वजों में बड़ी आँत से जुड़ी अपेन्डिक्स की सहायता से किसका पाचन किया जाता था?
(a) सेल्यूलोज
(b) काइटिन
(c) स्टार्च
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
Q.लाइसोजाइम एन्जाइम्स उपस्थित होता है –
(a) लार में
(b) आँसुओं में
(c) पसीने में
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
Q. पूर्ण पाचक रस है –
(a) यकृत
(b) जठर रस
(c) अग्न्याशयी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किस पर स्वाद कलिकाएँ अनुपस्थित होती हैं?
(a) फंजीफार्म
(b) फोलिएट
(c) फिलीफार्म
(d) सर्कमवेलेट
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा वसा पाचक एन्जाइम्स है?
(a) रेनिन
(b) पेप्सिन
(c) लाइगेज
(d) लाइपेज
Ans- d
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
I. यकृत में B -केरोटीन से विटामिन A का निर्माण होता है।
II. यकृत में विटामिन A, D, E, K व B12 का संग्रहण होता है।
III. यकृत से हिपेरिन का स्रावण होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा / से सत्य कथन है/हैं?
(a) केवल I
(b) केवल I व II
(c) केवल II व III
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
Q. सारणी I व सारणी II में क्रमश: दाँतों का प्रकार व उनके कार्य दिए गए हैं, जिनमें से सही सुमेलित नहीं है
दाँत कार्य
(a) कृतनक – भोजन को काटना
(b) रदनक – भोजन को फाड़ना
(c) अग्र चवर्णक – भोजन को पीसना
(d) चवर्णक – भोजन को काटना
Ans- d
Q. शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक पदार्थ है –
(a) प्रोटीन
(b) सेलुलोज
(c) पेक्टिन
(d) वसा
Ans- a
Q. दूध में उपस्थित केसीन प्रोटीन निम्न में से किस एन्जाइम्स की सहायता से पैराकेसीनेट में परिवर्तित होता है?
(a) ट्रिप्सीन
(b) रेनिन
(c) काइमोट्रिप्सीन
(d) न्यूक्लिऐज
Ans- b
Q. मनुष्य में सर्वाधिक पाचन क्रिया सम्पन्न होती है –
(a) आमाशय में
(b) छोटी आँत में
(c) बड़ी आँत में
(d) ग्रसिका में
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एंजाइम पका हुआ स्टार्च को माल्टोज बनाने में सहायक है?
(a) टायलिन
(b) सलाइवरी एमायलेज
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से रेफनोज कौन-से प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है –
(a) मोनोसेकेराइड
(b) डाइसेकेराइड
(c) ट्राईसेकेराइड
(d) पॉलीसेकेराइड
Ans- c
Q. पाचन तंत्र में आहारनाल की लंबाई बढ़ने से हो जाने वाला रोग है –
(a) मोटापा
(b) हर्निया
(c) पाइल्स (बवासीर)
(d) डायरिया (दस्त)
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से सबसे मीठी प्राकृतिक शर्करा है –
(a) ग्लूकोज
(b) फ्रक्टोज
(c) ग्लेक्टॉज
(d) लेक्टोज
Ans- b
Q. जैव मण्डल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला कार्बनिक पदार्थ है
(a) एमाइलोपेक्टीन
(b) ग्लाइकोजन
(c) स्टार्च
(d) सेलुलोज
Ans- d
Read more: