Southern Railway Recruitment 2022: रेलवे में लेवल 1 व लेवल 2 पदों निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Southern Railway level 1 level 2 Recruitment: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल यानि आरआरसी द्वारा दक्षिणी रेलवे कार्यालयों में लेवल 1 व लेवल 2 पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। इन नियुक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। रेलवे द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2022 (शाम 17:00 बजे तक) निर्धारित की गई है। बता दें, ये नियुक्तियाँ स्काउट एंड गाइड कोटा के अंतर्गत कराई जानी है। नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफ़िकेशन में दिये फॉर्मेट में ऑफलाइन माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें, ये नियुक्तियाँ दो लेवलों के पदों कराई जानी है- लेवल 1 तथा लेवल 2। लेवल 1 में  मेट्रिक स्तर के पदों को सम्मिलित किया गया है। लेवल 2 के पदों को दो वर्गों- गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी यानि NTPC वर्ग एवं तकनीकी वर्ग में बाँटा गया है। इन सभी पदों के लिए निर्धारित पात्रता मानदंड भिन्न है। ध्यान रहे, अभ्यर्थी इन पदों के लिए केवल ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। 

जानें कौन कर सकता है आवेदन– 

आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न शैक्षणिक योग्यताएँ होना अनिवार्य है- 

आयुसीमा

पद एवं आयुसीमाअनारक्षितओबीसीएससी/एसटी
लेवल- ‘2’18 वर्ष से 30 वर्ष तक18 वर्ष से 33 वर्ष तक18 वर्ष से 35 वर्ष तक
लेवल- ‘1’18 वर्ष से 33 वर्ष तक18 वर्ष से 36 वर्ष तक18 वर्ष से 38 वर्ष तक

शैक्षणिक योग्यता

लेवल ‘2’ (NTPC)- अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। 

लेवल ‘2’ (Technical)- अभ्यर्थी के पास NCVT या SCVT से अप्रूव किया हुआ एक्ट अप्रेंटिसशिप का सर्टिफिकेट या आईटीआई (ITI) का डिप्लोमा होना चाहिए। 

लेवल ‘1’- अभ्यर्थी कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए एवं अभ्यर्थी के पास आईटीआई (ITI) या किसी नेशनल अप्रेंटिसशिप का सर्टिफिकेट होना चाहिए। ध्यान रहे, कि नेशनल अप्रेंटिसशिप का सर्टिफिकेट NCVT से स्वीकृत हो। 

अन्य अर्हक योग्यताएँ 

  • अभ्यर्थी या तो राष्ट्रपति का स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर हो या अभ्यर्थी नें किसी भी वर्ग में हिमालयन वूड बैज प्राप्त किया हो। 
  • अभ्यर्थी का बीते 5 वर्षों में स्काउट संगठन का एक्टिव मेम्बर होना आवश्यक है। 
  • अभ्यर्थी कम से कम राष्ट्रीय लेवल या ऑल इंडिया रेलवे लेवल के 2 इवैंट में एवं स्टेट लेवल के 2 इवैंट में शामिल हुआ हो। 

क्या है नियुक्ति की प्रक्रिया? यहाँ जानें 

आपको बता दें, इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की नियुक्ति लिखित परीक्षा तथा उनके स्काउट/गाइड के सर्टिफिकेट के आधार पर की जाएगी। कुल 60 अंक लिखित परीक्षा पर एवं 40 अंक अभ्यर्थी के सर्टिफिकेट पर आधारित होंगे। बता दें, परीक्षा में अभ्यर्थियों से 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं एक निबंधात्मक प्रश्न पूछा जाएगा। निबंधात्मक प्रश्न पर 20 अंक एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। अभ्यर्थी को किस सर्टिफिकेट के लिए कितने अंक मिलेंगे, इसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में दी गई है। अभ्यर्थी ये नोटिफ़िकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 

  • अभ्यर्थी केवल ऑफलाइन मध्याम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को अपना आवेदन पत्र निर्धारित समयावधि में दिये गए पते पर पहुंचाना होगा।
  • आवेदन पत्र का फॉर्मेट दक्षिणी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर दिया गया है।
  • अभ्यर्थी इस फॉर्मेट का प्रिंटआउट निकलवा कर उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरें।
  • अब अभ्यर्थी इस पत्र को आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गए रूप में इस पते पर भेजें- “Railway Recruitment Cell, Southern Railway, III Floor, No.5, Dr. P.V.Cherian Crescent Road, Egmore, Chennai – 600 008″। ध्यान रहे, कूरियर द्वारा भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें-

Top Govt. Jobs This Week: बंपर भर्ती की ताज़ा खबरे! इन 5 विभागों में निकली है भर्तियाँ, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास सभी के लिए मौका

Leave a Comment