SSC CGL Notification 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी किया जाना है। नोटिफ़िकेशन जारी होते ही इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। संभावनाएं हैं, कि एसएससी द्वारा ये नोटिफ़िकेशन सितंबर 2022 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। नोटिफ़िकेशन जारी होते ही अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा नोटिफ़िकेशन देख सकेंगे।
आपको बता दें, एसएससी द्वारा जारी एक्ज़ाम कैलेंडर के अनुसार एसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा का नोटिफ़िकेशन 10 सितंबर 2022 को जारी किया जाना था, किन्तु किन्हीं कारणवश एसएससी की ओर से अब तक ये नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ये नोटिफ़िकेशन आज या कल तक एसएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें, अब तक एसएससी नें इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
एसएससी द्वारा सीजीएल की परीक्षा विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संगठनों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ के विभिन्न राजपतरिक तथा गैर-राजपतरिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस श्रेणी में इनकम टैक्स ऑफिसर तथा असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर जैसे प्रसिद्ध पदों को शामिल किया गया है।
कौन कर सकेगा परीक्षा के लिए आवेदन? यहाँ जानें
एसएससी सीजीएल परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताएँ होना अनिवार्य है-
1. आयुसीमा- आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
2. शैक्षणिक योग्यता- इस परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या सा,कक्षा उत्तीर्ण हो।
जानें कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन हेतु अनारक्षित वर्ग (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100रु. निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) तथा सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, इन अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अभ्यर्थी ये शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे।
बता दें, परीक्षा से संबन्धित अधिक जानकारी जैसे आवेदन की तिथि, परीक्षा तिथि तथा विस्तृत पात्रता मानदंड आदि अपडेट आयोग द्वारा परीक्षा के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन (SSC CGL Notification 2022) में दी जाएगी। ये नोटिफ़िकेशन जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा से संबन्धित अन्य कोई भी अपडेट या जानकारी प्राप्त होने पर हम वह जानकारी अभ्यर्थियों के साथ साझा करेंगे।
Read More: