SSC CGL Exam: परीक्षा में ‘बौद्ध और जैन धर्म’ से पूछे जाते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

SSC CGL MCQ on Buddhism and Jainism: SSC CGL परीक्षा में इतिहास के महत्वपूर्ण विषयों में से बौद्ध धर्म और जैन धर्म का विशेष स्थान है। इन दोनों प्राचीन धर्मों से संबंधित सवाल अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्योंकि ये भारत के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक इतिहास का अभिन्न हिस्सा हैं। बौद्ध धर्म और जैन धर्म से जुड़े प्रश्न न केवल आपकी समझ को परखते हैं, बल्कि आपकी तैयारी को भी बेहतर बनाते हैं।

इस आर्टिकल में हम एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान सेक्शन के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बौद्ध तथा जैन धर्म’ पर (SSC CGL MCQ on Buddhism and Jainism) आधारित महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं, यह सवाल पहले भी एसएससी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ऐसे में आपको इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए।

बौद्ध और जैन धर्म से अक्सर पूछे जाने वाले इन सवालों को पढ़कर करें परीक्षा की बेहतर तैयारी—MCQ on Buddhism and Jainism For SSC CGL Exam

Q.1 बौद्ध ग्रंथ ‘ब्रह्मजात सूत्र’ के अनुसार देसी संप्रदायों की संख्या कितनी थी?

(a) 56

(b) 62

(c) 73

(d) 8

Ans-(b)

Q.2 निम्नलिखित में से किस राजा के अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?

(a) अशोक

(b) कनिष्क

(c) हर्ष

(d) धर्मपाल

Ans-(a)

Q.3 बुद्ध के जीवन की किस घटना को महाभिनिष्क्रमण के रूप में जाना जाता है?

(a) उनका महापरिनिर्वाण

(b) उनका जन्म

(c) उनका गृह त्याग

(d) उनका प्रबोधन

Ans-(c)

Q4. गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर निर्माण प्राप्त किया?

(a) कुशीनगर

(b) श्रावस्ती

(c) लुंबिनी

(d)  सारनाथ

Ans-(a)

Q.5 जैन धर्म के संस्थापक हैं

(a) आर्य सूधर्मा

(b) महावीर स्वामी

(c) पार्श्वनाथ

(d) ऋषभदेव

Ans-(d)

Q.6 निम्नलिखित में से कौन सा स्थल पार्श्वनाथ  से संबंध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?

(a) चंपा

(b)  पावा

(c) सम्मेद शिखर

(d) उज्जैन

Ans-(c)

Q.7 भगवान महावीर स्वामी का प्रथम शिष्य था

(a) जमाली

(b) अनुजा

(c) यशोदा

(d) त्रिशला

Ans-(a)

Q.8 बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहां बिताई थी?

(a) श्रावस्ती में

(b) वैशाली में

(c) सारनाथ में

(d) कुशीनगर में

Ans-(b)

Q.9 जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे

(a) स्थूलभद्र

(b) भद्रबाहु

(c) कालका चार्य

(d) दीवार भी श्रमण

Ans-(a)

Q.10 प्रारंभिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखे गए

(a) अर्द्ध मागधी की

(b) प्राकृत

(c) पाली

(d) संघ

Ans-(a)

Q.11 स्यादवाद संबंधित है

(a) चार्वाक से

(b) जैन से

(c) बौद्ध से

(d) सांख्य से

Ans-(b)

Q.12 जैन साहित्य को कहा जाता है ?

(a) आगम

(b) निगम

(c) ग्रंथ

(d) बखार

Ans-(a)

Q.13 अलार कलाम कौन थे ?

(a)बुद्ध के शिष्य

(b) एक प्रतिष्ठित बौद्ध भिक्षु

(c)बुद्ध कालीन एक शासक

(d) बुद्ध के एक गुरु

Ans-(d)

Q.14 बुद्ध कौशांबी किसके शासनकाल में आए थे ?

(a) शतानीक

(b) उदायिन

(c) बोधि

(d) निचक्षु

Ans-(b)

Q.15 महावीर स्वामी का प्रतीक चिन्ह क्या है ?

(a) सिंह

(b) कलश

(c) गज

(d) शंख

Ans-(a)

Q.16 जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है १

(a) कर्म

(b) अहिंसा

(c) निष्ठा

(d) विराग

Ans-(b)

Q.17 निम्नलिखित में से कौन सा अशोक का अभिलेख इस परंपरा की पुष्टि करता है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था ?

(a) बसाढस्तंभ अभिलेख

(b) निगाली सागर स्तंभ अभिलेख

(c) रामपुरवा स्तभ अभिलेख

(d) रुम्मिनदेई अभिलेख स्तभ

Ans-(d)

Q.18 गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थी ?

(a) शाक्य वंश

(b) मायावंश

(c) लिच्छवी वंश

(d) कोलिय वंश

Ans-(d)

Q.19 बुद्ध का दूसरा नाम है –

(a) पार्थ

(b) प्रच्छन्न

(c) मिहिर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(d)

Q.20 चापनीय किसका एक संप्रदाय था

(a) बौद्ध धर्म का

(b) जैन धर्म का

(c) शैव धर्म का

(d) वैष्णव धर्म का

Ans-(a)

Q.21 महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

(a) सारनाथ / Sarnath

(b) कुशीनगर / Kushinagar

(c) बोधगया / Bodh Gaya

(d) लुंबिनी / Lumbini

Ans: (c) बोधगया / Bodh Gaya

Q.22 बौद्ध धर्म के त्रिरत्न में कौन से तीन तत्व शामिल हैं?

(a) बुद्ध, धर्म, संघ / Buddha, Dharma, Sangha

(b) सत्य, अहिंसा, करुणा / Satya, Ahimsa, Karuna

(c) ज्ञान, ध्यान, मोक्ष / Gyan, Dhyan, Moksha

(d) अहिंसा, तप, धर्म / Ahimsa, Tap, Dharma

Ans: (a) बुद्ध, धर्म, संघ / Buddha, Dharma, Sangha

Q.23 जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे?

(a) ऋषभदेव / Rishabhdev

(b) नेमिनाथ / Neminath

(c) पार्श्वनाथ / Parshvanath

(d) महावीर / Mahavira

Ans: (d) महावीर / Mahavira

Q.24 “त्रिपिटक” किस धर्म के पवित्र ग्रंथ हैं?

(a) जैन धर्म / Jainism

(b) बौद्ध धर्म / Buddhism

(c) हिन्दू धर्म / Hinduism

(d) सिख धर्म / Sikhism

Ans: (b) बौद्ध धर्म / Buddhism

Q.25 बौद्ध धर्म की महायान शाखा का मुख्य केंद्र कौन सा था?

(a) नालंदा विश्वविद्यालय / Nalanda University

(b) विक्रमशिला विश्वविद्यालय / Vikramshila University

(c) तक्षशिला विश्वविद्यालय / Taxila University

(d) वल्लभी विश्वविद्यालय / Vallabhi University

Ans: (a) नालंदा विश्वविद्यालय / Nalanda University

Q.26 “अहिंसा परमो धर्म:” का सिद्धांत किस धर्म से संबंधित है?

(a) बौद्ध धर्म / Buddhism

(b) जैन धर्म / Jainism

(c) हिन्दू धर्म / Hinduism

(d) सिख धर्म / Sikhism

Ans: (b) जैन धर्म / Jainism

Q.27 “चतुर्थ आर्य सत्य” किस धर्म से संबंधित हैं?

(a) बौद्ध धर्म / Buddhism

(b) जैन धर्म / Jainism

(c) इस्लाम / Islam

(d) हिन्दू धर्म / Hinduism

Ans: (a) बौद्ध धर्म / Buddhism

Q.28 भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) राजगृह / Rajgir

(b) वैशाली / Vaishali

(c) कुंडलपुर / Kundalpur

(d) पावापुरी / Pawapuri

Ans: (c) कुंडलपुर / Kundalpur

Q29. बौद्ध धर्म के “अष्टांगिक मार्ग” में कुल कितने चरण हैं?

(a) 6

(b) 7

(c) 8

(d) 9

Ans: (c) 8

Q.30 जैन धर्म में किस भाषा में तीर्थंकरों की शिक्षाएं लिखी गई थीं?

(a) संस्कृत / Sanskrit

(b) प्राकृत / Prakrit

(c) पालि / Pali

(d) तमिल / Tamil

Ans: (b) प्राकृत / Prakrit

यह भी पढ़ें……

SSC CGL Previous Year Question Paper PDF [Download All shift Paper]

यहां हमने SSC CGL परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘बौद्ध और जैन धर्म’ के (SSC CGL MCQ on Buddhism and Jainism) कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment