SSC CGL Last Date Reminder: SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के 20 हज़ार पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक, जल्द भरें फॉर्म

SSC CGL Last Date Reminder: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा के लिए आवेदन कराये जा रहे हैं। इस परीक्षा के माध्यम से आयोग द्वारा लगभग 20,000 पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। बता दें, इस प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक ही है। अभ्यर्थी केवल 8 अक्टूबर 2022 रात्रि 11 बजे तक ही अपना आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में आवेदन के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी आज ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना आवेदन करें। 

आपको बता दें, आयोग द्वारा सीजीएल परीक्षा विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संगठनों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ के विभिन्न स्नातक स्तरीय राजपत्रिक तथा गैर-राजपत्रिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इसमें आवेदन के लिए अभ्यर्थी का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

जानें आवेदन शुल्क से संबन्धित जानकारी  

इस परीक्षा में आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100रु. निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) तथा सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, इन अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। अभ्यर्थी ये शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। 

कौन कर सकता है परीक्षा के लिए आवेदन? यहाँ जानें 

एसएससी सीजीएल परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताएँ होना अनिवार्य है- 

1. आयुसीमा- आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष तथा 32 वर्ष भी निर्धारित की गई है, अभ्यर्थी इसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में चेक कर सकते हैं। 

2. शैक्षणिक योग्यता- इस परीक्षा में आवेदन के लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण हो। 

ऐसे करें आवेदन 

अभ्यर्थी अपना आवेदन इस प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं- 

1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

2. यदि एसएससी की परीक्षाओं के लिए नए अभ्यर्थी हैं तो रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। (जो पहले भी एसएससी की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है)

3. लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नं. व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

4. यहाँ दिख रही “Combined Graduate Level Examination, 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

5. यहाँ पूछी गयी जानकारी दर्ज करें व आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

6. फॉर्म को प्रीव्यू करके लॉक करें तथा आवेदन शुल्क जमा करें। 

7. फॉर्म को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें। 

आपको बता दें, आयोग द्वारा इस प्रक्रिया में इनकम टैक्स ऑफिसर, जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर, पोस्टल असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट, ऑडिटर तथा अपर डिवीज़नल क्लर्क जैसे पदों को शामिल किया गया है। इसमें असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर तथा असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर जैसे राजपत्रिक पद भी सम्मिलित हैं।

ये भी पढ़ें-

Sarkari Naukri: मोदी सरकार का बड़ा कदम, अब मिशन मोड में होगी भर्ती, PM दें दिया आदेश, सभी विभागों तथा मंत्रालयों के रिक्त पदों पर जल्द हो नियुक्ति 

Leave a Comment