SSC Answer Key: एसएससी नें जारी की सीजीएल टियर 1 परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की, इस तारीख़ तक ही कर सकते है डाउनलोड

Spread the love

SSC CGL Tier 1 Answer Key 2022 Released: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) की टियर 1 परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की जारी कर दी गई है। आपको बता दें, एसएससी द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट 4 जुलाई 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जा चुका है। इस परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक व डाऊनलोड कर सकते हैं। 

एसएससी द्वारा सीजीएल टियर 1 की परीक्षाएँ 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक तीन शिफ्टों में आयोजित कराई गई थी। बता दें, जो अभ्यर्थी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं, उनके रोल नं./नाम की लिस्ट भी एसएससी द्वारा जारी कर दी गई है। 

केवल इस तिथि तक कर सकेंगे आन्सर की डाउनलोड  

एसएससी की ओर से सीजीएल टियर 1 परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपनी आन्सर की एड्मिट कार्ड में दिये रोल नं. तथा पासवर्ड के जरिये डाऊनलोड कर सकते हैं। एसएससी द्वारा आन्सर की डाऊनलोड करने की लिंक केवल 14 जुलाई 2022 (शाम 7 बजे) से 12 अगस्त 2022 (शाम 7 बजे) तक के लिए ही एक्टिवेट की गई है। अभ्यर्थी ध्यान दें, कि निर्धारित समयावधि के बाद लिंक को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। 

Check official Notice here

ऐसे कर सकते हैं आन्सर की डाउनलोड

अभ्यर्थी इन स्टेप्स के जरिये अपनी आन्सर की डाऊनलोड कर सकते हैं- 

Step-1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रही “Combined Graduate Level Examination (Tier-1) 2021 – Uploading of Final Answer Keys along with Question Paper(s)” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी। 

Step-4. सबसे नीचे दिख रही ‘SSC CGL (Tier 1) 2021 Final Answer Key’ की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5. यहाँ अपने एड्मिट कार्ड में दिये रोल नं. तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-6. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

SSC MTS EXAM 2022: एसएससी एमटीएस की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं सामान्य ज्ञान के यह सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?


Spread the love

Leave a Comment