SSC MTS EXAM 2022: एसएससी एमटीएस की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं सामान्य ज्ञान के यह सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

Spread the love

SSC MTS GK MCQ Test Paper: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा और हवलदार के पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जो कि 22 जुलाई 2022 तक चलेगा जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं  अभी तक की एग्जाम शिफ्ट में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों की फीडबैक के अनुसार परीक्षा में जनरल अवेयरनेस और जीके से संबंधित कई सवाल पूछे जा रहे हैं ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सवाल आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व सामान्य ज्ञान (GK) के इन सवालों पर एक नजर अवश्य डालें—GK MCQ Test Paper for SSC MTS Exam 2022

Q.1 नीला ग्रह किसे कहा जाता है ?/Which is called the blue planet?

(a) प्रथ्वी / Earth

(b) शनि / Saturn 

(c) बृहस्पति / Jupiter

(d) शुक्र / Venus

Ans- a

Q.2 विश्व में सबसे बड़ा बाँध कौनसा है ?/Which is the largest dam in the world?

(a) हीराकुण्ड बाँध / Hirakud Dam 

(b) रोगुंस्की / Rogunsky

(c) ग्रान्ड कूली बाँध / Grand Coolie Dam 

(d) भाखड़ा बाँध / Bhakra Dam

Ans- c

Q.3 चीनी यात्री ‘फाहियान’ किसके शासन काल में भारत आया था ?/During whose reign did the Chinese traveler ‘Fahian’ come to India?

(a) हर्षवर्धन / Harshvardhana

(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय / Chandragupta II

(c) महमूद गजनवी / Mahmud Ghaznavi

(d) चन्द्रगुप्त प्रथम / Chandragupta I

Ans- 2

Q.4 सिक्खों के नौवें गुरु तेगबहादुर की हत्या किसने करवा दी थी?/ Who got the ninth Sikh Guru Tegh Bahadur assassinated?

(a) औरंगजेब / Aurangzeb

(b) जहाँगीर / Jahangir

(c) अकबर / Akbar

(d) शाहजहाँ / Shahjahan

Ans- a

Q.5 सविनय अवज्ञा आन्दोलन किस समझौता के बाद बंद हुआ था ?/ After which agreement the Civil Disobedience Movement was closed?

(a) पूना समझौता / Poona Pact

(b) गांधी-इरविन समझौता / Gandhi-Irwin Pact 

(c) प्रथम गोलमेज सम्मलेन / First Round Conference

(d) शिमला सम्मलेन / Shimla Conference

Ans- b

Q.6 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए कितनी मेरी सहेली टीम तैनात की जाएँगी ?/ How many Meri Saheli teams will be deployed at major railway stations for the safety of women passengers?

(a) 235

(b) 244

(c) 251

(d) 301

Ans- b

Q.7 महात्मा गांधी द्वारा ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ कब किया गया था ? /When was the ‘Quit India Movement’ launched by Mahatma Gandhi?

(a) 1930 ई. में

(b) 1942 ई. में

(c) 1931 ई. में

(d) 1932 ई. में

Ans- b

Q.8 भारत के संविधान का भाग IV ………… के बारे में बताता है। / Part IV of the Constitution of India deals with

(a) मूलभूत अधिकार / Basic Rights

(b) राजनीति का निदेशक सिद्धांत / Directive Principles of Politics

(c) नागरिकता / Citizenship 

(d) मूलभूत कर्त्तव्य / Fundamental Duty

Ans- b

Q.9 निम्नलिखित में किसको डॉ. अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ कहा ?

(a) समानता का अधिकार

(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार 

(c) सांविधानिक उपचार का अधिकार

(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Ans- c

Q.10 निम्नलिखित में से किस निकाय की अध्यक्षता गैर सदस्य करता है/ Which of the following body is headed by a non-member?

(a) लोकसभा / Lok Sabha

(b) राज्यसभा / Rajya Sabha 

(c) विभिन्न राज्यों की विधान सभाएं / Legislative Assemblies of different states 

(d) विभिन्न राज्यों की विधान परिषद् / Legislative councils of different states

Ans- b

Q. 11 भारत के संविधान के अनुसार जो सांविधानिक अधिकार है किन्तु मूलभूत अधिकार नहीं है -/According to the Constitution of India, which is a constitutional right but is not a fundamental right –

(a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार / Right to religious freedom

(b) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार / Cultural and educational rights

(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार / right against exploitation 

(d) संपत्ति का अधिकार / Property right

Ans- d

Q.12 दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर, गांधीजी ने प्रथम सत्याग्रह ………. में चलाया।/On his return from South Africa, Gandhiji launched the first Satyagraha in

(a) चौरी-चौरा/ Chauri-Chaura

(b) दांडी / Dandi

(c) चंपारण / Champaran

(d) बारदोली / Bardoli

Ans- c

Q.13 भारत के निम्नलिखित किस राज्य में महिला साक्षरता का प्रतिशत सर्वोच्च है ?/Which of the following states of India has the highest percentage of female literacy?

(a) केरल / Kerala

(b) कर्नाटक / Karnataka

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(d) गुजरात / Gujarat

Ans- a

Q.14 ‘चौथा खंभा’ किसका द्योतक है ?/ What does the ‘fourth pillar’ represent?

(a) समाचार-पत्र / Newspaper

(b) संसद / Parliament 

(c) न्यायांग / Justice

(d) कार्यपालक / Executive

Ans- a

Q.15 निम्नलिखित में से कौन 1829 ई. में सती प्रथा के उन्मूलन में कारण कारक थे ? /Who the following was the causal factor in the abolition of the practice of Sati in 1829?

(a) लॉर्ड हेस्टिंग्स / Lord Hastings

(b) लॉर्ड रिपन / Lord Ripon

(c) लॉर्ड बेन्टिक / Lord Benthic 

(d) लॉर्ड इरविन / Lord Irwin

Ans- c

Read more:

SSC MTS EXAM 2022: SSC MTS परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है, पूछे जा रहे हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SSC MTS HAVALDAR Exam 2022: एमटीएस परीक्षा की हो चुकी है शुरुआत, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें GA के ये सवाल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment