SSC CHSL EXAM 2022: CHSL Tier -1 में पूछे जा रहे हैं ऐसे सवाल, जानिए! GS से पूछे जाने वाले सवालों का लेबल

SSC CHSL Memory Based GS Question: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा आयोजित की जा रही एसएससी CHSL टियर -1 की परीक्षा का आयोजन 24 मई से ऑनलाइन CBT पर कई शिफ्टो में किया जा रहा है जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के Feedback के अनुसार परीक्षा का लेबल मॉडरेट लेवल का है जिसमें GK और जनरल अवेयरनेस से जुड़े कई सवाल पूछे जा रहे हैं ऐसे ही कुछ सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं जो 30 मई को आयोजित (SSC CHSL Memory Based GS Question) शिफ्ट में पूछे जा चुके हैं इसलिए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ें.

30 मई को आयोजित सभी शिफ्टों में GS से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल—SSC CHSL Tier -1 EXAM 2022 (30 May Exam Analysis)

1. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में कौन से नए खेल जोड़े गए हैं?

उत्तर – 5 खेल ( गतका , कलारी पयटू , थांग -ता, मलखंभ और योग )

2. विजयनगर राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?

उत्तर – हरिहर और बुक्का राय

3.टोक्यो पैरा ओलंपिक 2020 का भारतीय थीम गीत क्या था ?

उत्तर – “कर दे कमाल तू”

4.कोशिका के पावर हाउस के रूप में किसे जाना जाता है ?

उत्तर –माइट्रोकांड्रिया

5.फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस कौन सी होती है ?

उत्तर –एसिटिलीन

6. किस क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है

उत्तर –साहित्य और पत्रकारिता

7.तीन बीघा कॉरिडोर जोड़ता है ?

उत्तर –बांग्लादेश और भारत को

8.चित्तौड़ में विजय स्तंभ का निर्माण किसने किया था ?

उत्तर- राणा कुम्भा

9. खालसा पंथ की स्थापना कब और किसने की थी ?

उत्तर – 1699 गुरु गोविंद सिंह

10.मानव द्वारा पहला निर्मित उपग्रह को कक्षा में भेजा गया था ?

उत्तर – स्पुतनिक-1

11.राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ?

उत्तर – राज्यपाल

12. 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ?

उत्तर –संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजिलिस में

13. 3rd मैन शब्द किस खेल से संबंधित है ?

उत्तर – क्रिकेट

14.चंदन का वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं?

उत्तर – उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन

15.महाराष्ट्र में राज्यसभा की कितनी सीट है?

उत्तर –19 सीट

16. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात कितना है ?

उत्तर – 943

17.तंजूर बालासरस्वती को 1977 में कौन सा पुरस्कार दिया गया था ?

उत्तर – पद्य विभूषण

18.अली अकबर खान का शिष्य राजू किस संगीत वाद्य यंत्र बजाने के लिए जाना जाता था?

उत्तर –सरोद वादक

18.गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार किस गायक ने 1 दिन में सबसे ज्यादा 28 गाने रिकॉर्ड किए हैं ?

उत्तर- कुमार सानू 1993

19. solanum lycopersicum किसका वैज्ञानिक नाम है ?

उत्तर – Tomato

20. केलुचरण महापात्रा किस शास्त्रीय नृत्य के प्रसिद्ध नृत्य है ?

उत्तर – ओडिसी

Read More:

SSC CHSL EXAM 2022: Tier-1 परीक्षा में पूछे जा रहे है मॉडरेट लेवल के प्रश्न, यहाँ देखें पिछली शिफ्टों के सवाल

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में सामान्य ज्ञान के अंतर्गत ‘महत्वपूर्ण दिवस’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

Leave a Comment