SSC CHSL Tier 1 Result 2021: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा परिणाम 30 नवंबर तक होंगे जारी, नॉर्मलाइजेशन से बनेगा रिजल्ट

Spread the love

SSC CHSL Tier 1 Result 2021 News Update: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा परिणाम ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जल्द ही जारी कर सकता है। बताया जा रहा है कि एसएससी (staff selection commission) 30 नवंबर तक परीक्षा परिणाम जारी करेंगा।

एसएससी ने सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित 12 से 26 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित की थी जिसमें से कुछ अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा 4 से 12 अगस्त 2021 को हुई थी। आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की आंसर की 19 अगस्त को जारी कर दी गई थी तथा अभ्यर्थियों को 25 अप्रैल तक अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए मौका दिया गया था। इस परीक्षा में लगभग 10 लाख अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया था।

SSC CHSL Tier-1 cut off 2021- पहली बार “नॉर्मलाइजेशन” से होगा कट ऑफ का निर्धारण

इस बार SSC CHSL 2021 टियर 1 परीक्षा मे उम्मेदवारों के मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए जाएंगे। इससे पहले एसएससी ने पिछली कुछ परीक्षाओ जैसे SSC CGL, SSC CPO आदि में इसे अपना लिया था। देखा गया है कि नॉर्मलाइजेशन के बाद 30-40 अंकों से अधिक की वृद्धि हो सकती है ऐसे मे इस बार SSC CHSL Tier-1 cut off बढ़ सकता है।

ऐसे डाउनलोड करे SSC CHSL परीक्षा परिणाम-

SSC CHSL Tier-1 के परीक्षा परिणाम official website ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे

Step-1 एसएससी की official website – ssc.nic.in पर जाएँ

Step-2 वैबसाइट के होम पेज पर दिये गए रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करे

Step-3 दिये गए SSC CHSL tier 1 Result पर क्लिक करे

Step-4 अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/आईडी /पासवर्ड एंटर करे व Get रिज़ल्ट पर क्लिक करे

Step-5 परीक्षा परिणाम आपकी कम्प्युटर स्क्रीन पर शो होजाएगा जिसे आप पीडीएफ़ के रूप मे डाउनलोड कर लें

एसएससी सीएचएसएल की चयन प्रक्रिया-

कर्मचारी चयन आयोग 3 चरणों में Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा का आयोजन किया जाता है पहले tier-1 मे CBT आधारित अब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है Tier-1 में पास उम्मीदवार को tier 2 में पेपर देने का मौका मिलता है जो कि Descriptive paper होता है इसके बाद टाइपिंग स्क्रीन टेस्ट तथा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन किया जाता है

  1. Computer Based Examination (Tier-I)-(Objective Type)
  2. Descriptive Paper (Tier-II)
  3. Typing Test/ Skill Test (Tier-III)
    i. Typing Test for LDC/ JSA & PA/ SA
    ii. Skill Test for DEO

SSC सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवें। साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment