KBC 13: इस एक करोड़ के सवाल पर अटकी सविता भाटी, क्या आपको पता है इसका उत्तर?

Spread the love

kbc 13 Latest Episode Highlights: KBC 13 मे अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी राजस्थान की सविता भाटी (Savita Bhati) ने बहुत ही शानदार खेलते हुए 50 लाख रुपये जीते, पर वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा पूछे गए गए 15 वे सवाल का जबाब नहीं दे सकी तथा उन्होने शो को बीच मे ही छोडना बहतर समझा और वे करोड़ रुपये जीतने से चूक गई। उनके पास 1 करोड़ रुपये जीतने का अच्छा मौका था परंतु उनके पास कोई भी लाइफ लाइन मौजूद नहीं थी जिस लिए उन्होने खेल से क्विट करते हुए 50 लाख रुपये की एक बड़ी राशि अपने नाम की, हालकी जिस एक करोड़ रुपये के सवाल पर उन्होने खेल छोड़ा था बाद मे जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सविता भाटी (Savita Bhati) से एक उत्तर चुनने को कहा तब उसका उनका अंदाजन उत्तर सही निकला।

आपको बता दे कि सविता भाटी (Savita Bhati) जोधपुर के रेल्वे अस्पताल मे एक नर्स है। शो के दौरान KBC 13 के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी सविता भाटी की समझ से काफी इप्रेस्स दिखे।

यदि सविता भाटी (Savita Bhati) इस एक करोड़ के सवाल का सही जबाब खेल को क्विट करने से पहले दे देती तो वे KBC 13 (कौन बनेगा करोड़पति) मे करोड़ रुपये जीतने वाली दूसरी महिला प्रतिभागी बन जाती। आखरी वो सवाल क्या था जिसका जबाब नहीं दे सकी सविता भाटी आइये आपको बताते है वह एक करोड़ का प्रश्न-

KBC 13: एक करोड़ रुपये का 15वां सवाल – kbc 13 latest episode highlights

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तुर्की मे 1915-16 मे किस लड़ाई मे भारतीय सेना के करीब 16000 से अधिक सैनिको ने मित्र राष्ट्रो के साथ मिलकर बहदुरी से युद्ध किया था?
(During World War-1, at which battle in Turkey in 1915-16 did around 16,000 Indian army soldiers fight along with the Allies?)

A. गैलिसिया
B. अंकारा
C. ताओसोर
D. गलीपोली

सही उत्तर- इस प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन D- गलीपोली है।

ये भी पढ़ें- KBC Play Along Today Answers

हमारे टेलेग्राम चैनल से जुड़े –


Spread the love

Leave a Comment